Holi 2019 : होली के बधाई संदेश और सावधानियाँ | हिंदी में
हेलो, नमस्कार दोस्तों,
फ्रेंड्स, सबसे पहले आप सभी को " टेक्निकल प्रजापति " टीम की तरफ से हैप्पी होली।

दोस्तों, होली रंगों और पकवानों का त्योहार है। इस पर्व / त्यौहार पर लोग एक दूसरे को रंग लगाकर गले मिलते हैं तथा आपस के सारे गिले-शिकवे दूर करते हैं। इसी के साथ साथ लोग अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और परिवार के सदस्यों के साथ होली के प्यारे प्यारे शुभकामनाएं संदेश भी भेजते हैं। आज की पोस्ट में हम आपके लिए ऐसे ही कुछ संदेश लेकर आए हैं जिसे आप अपने दोस्तों तथा रिश्तेदारों को भेज सकते हैं। चलो देखते हैं कौन कौन से संदेश हमने आपके लिए बनाए हैं।
Festival Holi 2019  होली की बधाई संदेश और सावधानियाँ  Holi Greetings Messages and Precautions  Happy Holi  Technical Prajapati
होली की बधाई संदेश और सावधानियाँ

दोस्तों रिश्तेदारों तथा परिवार के सदस्यों को भेजें यह संदेश

[ १ ] यह जो रंगों का त्योहार है,
यह जो रंगों का त्योहार है,
इस दिन ना हुए लाल पीले तो जिंदगी बेकार है.
रंग लगाना तो इतना पक्का लगाना,
जितना पक्का तू मेरा यार है….
HAPPY HOLI 2019
Festival Holi 2019  होली की बधाई संदेश और सावधानियाँ  Holi Greetings Messages and Precautions  Happy Holi  Technical Prajapati
होली की बधाई संदेश Img-1

[ २ ] आओ इस बार सब गिले शिकवे मिटायें,
संग मिलकर खुशियाँ मनायें
आपको और आपके परिवार को
होली की शुभकामनायें
HAPPY HOLI 2019
Festival Holi 2019  होली की बधाई संदेश और सावधानियाँ  Holi Greetings Messages and Precautions  Happy Holi  Technical Prajapati
होली की बधाई संदेश Img-2

[ ३ ] होली के रंग खुशियाँ लाये
भगवान करे ये दिन
आपकी ज़िन्दगी में बारबार आये.
| | शुभ होली | |
HAPPY HOLI 2019
Festival Holi 2019  होली की बधाई संदेश और सावधानियाँ  Holi Greetings Messages and Precautions  Happy Holi  Technical Prajapati
होली की बधाई संदेश Img-3

[ ४ ]
आज मुबारक,
कल मुबारक,
होली का हर
पल मुबारक,
रंग बिरंगी होली में,
होली का हर रंग
मुबारक
HAPPY HOLI 2019
Festival Holi 2019  होली की बधाई संदेश और सावधानियाँ  Holi Greetings Messages and Precautions  Happy Holi  Technical Prajapati
होली की बधाई संदेश Img-4

[ ५ ] रंगों के त्यौहार में सभी रंगों की हो भरमार,
ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार.
यही दुआ है भगवान से हमारी हर बार,
होली मुबारक हो आपको दिल से हर बार…!
 HAPPY HOLI 2019
Festival Holi 2019  होली की बधाई संदेश और सावधानियाँ  Holi Greetings Messages and Precautions  Happy Holi  Technical Prajapati
होली की बधाई संदेश Img-5

होली खेलते समय बरतें ये सावधानियां

होली का त्यौहार पूरे देश में जोरों शोरों से मनाया जाता है धुलीवंदन तथा रंग पंचमी के दिन रंग खेलने जाने से पहले निचे दि बातें ध्यान रखे।
  1. नारियल तेल, ऑलिव तेल या अगर हो सके तो वैसलीन त्वचा पर लगा कर रंग खेलने जाएं। 
  2. होली के दिन रंग खेलते समय नैसर्गिक कलर का ही इस्तेमाल करें नैसर्गिक कलर बाजार में उपलब्ध होते हैं। 
  3. होली खेलने के लिए रंगों से भरे गुब्बारों का उपयोग ना करें। इन गुब्बारों से लगने की संभावना बनी रहती है। 
  4. होली के दिन अगर आप कहीं प्रवास कर रहे हैं तो, रेलवे, बस, कार आदि की खिड़की बंद रखें। जिससे आपके आसपास रंग खेल रहे लोगों से आपको तकलीफ ना हो। 
  5. रंग खेल कर आने  के बाद जब आप स्नान करते हैं तो, एक ही बार में रंग निकालने का प्रयास ना करें। अगर रंग ना निकल रहा हो तो, उसे छोड़ दे वह रंग धीरे-धीरे निकल जाएगा। 
  6. अपनी त्वचा पर लगे रंगों को साफ करने के लिए अपनी त्वचा को ना रगड़े। साबुन के बदले हो सके तो फेस वाश का उपयोग करके रंग निकले। 
  7. अगर रंग खेलने की वजह से आपके त्वचा पर कुछ परिणाम होता है, तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं। 
  8. अगर होली खेलते समय आपकी आंखों चोट लग जाती है तो तुरंत आंखों के डॉक्टर को दिखाएं
दोस्तों, ऊपर दिए गए सभी सावधानियों को ध्यान में रखते हुए होली के त्यौहार का आनंद लें और आप यह गांठ बांध लें की होली खेलते समय आपसे किसी को किसी भी प्रकार की हानि नहीं होगी। साथ साथ नैसर्गिक रंगो का उपयोग करें रासायनिक कलर यूज ना करें।

होली का जोक

⇓⇓⇓
😱😂😱😭
2588 साल बाद बन रहा है होली पर ऐसा योग कई बीमारियां होंगी दूर
इस बार होली पर 2588 साल बाद एक ऐसा योग बन रहा है। इसका अचूक टोटका आपके जीवन को बदल देगा। अगर आपके कारोबार में मंदी हो, काम पर या कहीं बाहर जाने का मन ना करता हो, बच्चे ना पढ़ रहे हो, एग्जाम में उनके नंबर कम आ रहे हो, सिर दर्द होता हो, खाना खाने में मन ना लगता हो, रात को बार-बार नींद खुलती हो, आंखें दर्द करती हो, आलस आता हो तो इन बीमारियों का रामबाण इलाज। जरूर आजमाएं, इलाज है कि, होली की शाम को जब होलिका दहन हो रहा हो तो। अपने सिर के ऊपर से अपने मोबाइल को सात बार घुमाया और उसे होलिका वाली आग में फेंक कर चले जाए। पीछे मुड़कर बिल्कुल भी ना देखें। एक-दो दिन परेशानी होगी। जी मचलायेगा, गुस्सा आएगा लेकिन सारी बीमारियां से मुक्ति मिल जाएगी। आजमा कर देखें।

बाकी तो सभी को
 HAPPY HOLI

Post a Comment

इस आर्टिकल के बारे में आप अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं।

Previous Post Next Post