आचार संहिता का हुआ उल्लंघन : लोकसभा चुनाव का पहला मतदान 11 अप्रैल को होने वाला है और इससे पहले देश भर में आचार संहिता लागू है। इसका उल्लंघन करने पर चुनाव आयोग सभी के खिलाफ सख्त कदम उठा रहा है। इसी बिच आचार संहिता का उल्लंघन करने की वजह से बंद हो सकता है भाबी जी घर पर हैं टीवी शो।


हेलो, नमस्कार दोस्तों,
फ्रेंड्स,  फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी की रिलीज पर रोक लगाने के बाद अब टीवी के कुछ सीरियल्स पर भी Election Commission of India की तलवार लटकी हुई नजर आ रही है। ऐसा भी कहा जा सकता है कि आचार संहिता का उल्लंघन करने पर टीवी शो भाबी जी घर पर हैं तथा तुझसे हैं राबता बंद हो सकते हैं। आज की इस पोस्ट में हम इसी बात को अधिक विस्तार से जानने की कोशिश करेंगे।

Election Commission of India : आचार संहिता का हुआ उल्लंघन : बंद हो सकते है "भाबी जी घर पर हैं" के साथ अन्य टीवी शो Technical Prajapati

दोस्तों, लोकसभा चुनाव का पहला मतदान 11 अप्रैल को होने वाला है और इससे पहले देश भर में आचार संहिता लागू है। इसका उल्लंघन करने पर चुनाव आयोग सभी के खिलाफ सख्त कदम उठा रहा है। 

आखिर क्यों बंद हो रहे हैं भाबी जी घर पर हैं तथा  तुझसे हैं राबता के साथ अन्य सीरियल्स 

दोस्तों आपको बता दें कि, टीवी शो भाबी जी घर पर हैं और तुझसे हैं राबता पर सरकार की उज्जवला योजना,स्वच्छ भारत मिशन और मुद्रा लोन के प्रचार करने का आरोप लगाया गया है। इसके साथ ही झी मराठी के सीरियल तुला पाहते रे  पर मेक इन इंडिया का प्रचार करने का आरोप लगा है। बताया जा रहा है दोस्तों की, इन् सीरियल्स ने आचार संहिता का उल्लंघन किया है। इसीलिए अब इस पर 24 घंटों के अंदर चैनल को Election Commission of India को जवाब देना होगा कि, ऐसा क्यों किया गया। Election Commission of India के अनुसार ऐसा करना आचार संहिता का उल्लंघन है।

चैनल ने इस बारे में अपनी सफाई पेश करते हुए कहा है कि, यह कंटेंट लोगों के इंटरेस्ट का है। चैनल ने कहा, एक जिम्मेदार राष्ट्रीय चैनल होने के नाते झी ने हमेशा ही अपने कंटेंट गाइडलाइन के अनुसार ही बनाया हैं। शोज में सरकार की नीतिओं को दिखाना लोगों के हित को ध्यान में रखकर स्व इच्छा से उठाया कदम था।

दोस्तों, अब देखना यह होगा की, Election Commission of India चैनल की इस बात से कितना संतुष्ट होता है। अगर Election Commission of India चैनल के बात से पूरी तरह संतुष्ट नहीं होता तो, हम सभी को अपने पसंदीदा शोज को टाटा-बाई बाई करना पड सकता है।

Post a Comment

इस आर्टिकल के बारे में आप अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं।

Previous Post Next Post