Huawei P30 Lite और P30 Pro भारत में लॉन्च | स्पेसिफिकेशंस
Huawei P30 Lite & P30 Pro Launch In India : चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Huawei ने आज भारत में दो नए स्मार्टफोन्स - P30 Pro और P30 Lite लॉन्च किए हैं। यह स्मार्टफोन्स सैमसंग , एप्पल और वनप्लस जैसी कंपनियों के प्रीमियम स्मार्टफोन्स को टक्कर देगी।

हेलो, नमस्कार दोस्तों,

फ्रेंड्स, चीनी स्मार्टफोन कंपनी हुवावे ने अपना लेटेस्ट फ्लैगशिप क्वॉड कैमरा स्मार्टफोन P30 Pro भारत में लॉन्च कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने भारतीय मार्केट के लिए इसका Lite मॉडल P30 Lite भी लॉन्च किया है। हुवावे P30 Pro को P30 के साथ पिछले महीने पैरिस में आयोजित एक इवेंट में लॉन्च किया गया था और अब कंपनी ने इसे भारत में भी लॉन्च कर दिया है। हुवावे P30 Lite और P30 Pro के साथ कंपनी सैमसंग, एप्पल और वनप्लस जैसी कंपनियों के प्रीमियम स्मार्टफोन्स को टक्कर देगी। आज की इस पोस्ट में हम Huawei P30 Lite और P30 Pro के कीमत और फीचर्स / स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानने वाले है।


Huawei P30 Lite और P30 Pro भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स  स्पेसिफिकेशंस Technical Prajapati Technical & Educational Website

दोस्तों, हुवावे P30 Pro की सबसे बड़ी खासियत है इसका कैमरा, जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि यह अब तक का सबसे अडवांस कैमरा है। कंपनी ने इसके साथ ही Huawei P30 Lite भी लॉन्च किया है, जो P30 का लाइट वेरियंट है। राजधानी दिल्ली में दोपहर 12 बजे हुए एक इवेंट में इन स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया गया। Huawei P30 Pro स्मार्टफोन के कैमरा को कई अडवांस फीचर्स दिए गए हैं। आइए जानते है Huawei P30 Lite और P30 Pro स्मार्टफोन्स के फीचर्स / स्पेसिफिकेशंस के बारे में,


Huawei P30 Lite : फीचर्स / स्पेसिफिकेशंस

👉6.5 इंच डिस्प्ले के साथ Hisilicon Kirin 710 (12 nm) Octa-core (4x2.2 GHz Cortex-A73 & 4x1.7 GHz Cortex-A53) प्रॉसेसर दिया गया है।  
👉इस स्मार्टफोन में 6GB रैम के साथ 128GB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है। 
👉माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट भी है. दूसरे वेरिएंट में 4GB रैम दिया गया है। 
👉P30 Lite में ट्रिपल रियर कैमरे दिए गए हैं - प्राइमरी लेंस 24 मेगापिक्सल का है जो वाइड एंगल है, दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का है और ये अल्ट्रावाइड है, तीसरा कैमरा डेप्थ सेंसिंग के लिए है और ये 2 मेगापिक्सल का है। 
👉फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस का भी सपोर्ट है.  सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 
👉Huawei P30 Lite में USB Type C सपोर्ट है और फास्ट चार्जिंग भी है। 
👉बैटरी 3,340 mAh की है और इसे 18W फास्ट चार्जर से चार्ज कर सकते हैं। 
👉इस फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर डिस्प्ले के बजाए रियर पैनल पर दिया गया है। 
👉Huawei P30 Lite Android 9.0 Pie बेस्ड हुआवे के कस्टम यूजर इंटरफेस पर चलता है।

Huawei P30 Pro : फीचर्स / स्पेसिफिकेशंस

👉Huawei P30 Pro में 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है और इसके लिए ओलेड पैनलका यूज किया गया है. हालांकि P30 की डिस्प्ले 6.1 इंच की ही है। 

👉स्मार्टफोन में HD+ (2340×1080 pixels) रिजॉल्यूशन और 19.5:9 एस्पेक्ट रेश्यो है। 

👉इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले में ही इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। 

👉ये स्मार्टफोन Android 9 Pie बेस्ड EMUI 9.1 पर काम करता है और डिस्प्ले बेजल लेस है, लेकिन ऊपर वॉटर ड्रॉप नॉच दिया गया है। 

👉Huawei P30 Pro में Leica का क्वॉड कैमरा सेटअप शामिल है। 

👉Huawei P30 Pro में ऑक्टाकोर Kirin 980 प्रॉसेसर दिया गया और इसके साथ Mali G76 जीपीयू दिया गया है। 

👉मेमोरी की बात करें तो Huawei P30 Pro में 8GB रैम के साथ तीन इंटरनल मेमोरी वेरिएंट्स दिए गए हैं – इनमें 128GB/256GB/512GB शामिल है। 

👉स्मार्टफोन में 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

👉स्मार्टफोन में 40-megapixel SuperSpectrum प्राइमरी सेंसर, 20-megapixel अल्ट्रा वाइड एंगल सेकंडरी सेंसर, 8-megapixel टेलीफोटो कैमरा सेंसर और Time-of-Flight (TOF) कैमरा सेंसर दिया गया है। 

👉Huawei P30 Pro में 4,200mAh की बैटरी दी गई है. इस फोन के दूसरे वेरिएंट P30 में 3,600mAh की बैटरी दी गई है। 
👉इस स्मार्टफोन में वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है. खास बात ये है कि इसमें 40 W सुपर चार्ज टेक का सपोर्ट भी है। 

👉Huawie P30 Pro को IP68 की रेटिंग भी मिली है यानी ये वॉटर और डस्ट प्रूफ है। 

👉इसके अलावा कंपनी का दावा है कि इस स्मार्टफोन में ग्रेफेन फिल्म कूलिंग सिस्टम भी है जो स्मार्टफोन में हीट मैनेजमेंट के लिए है।

Huawei P30 Pro & P30 Lite: कीमत और उपलब्धता

👉Huawei P30 Pro :-
P30 Pro के 8GB रैम और 256GB वेरिएंट की कीमत 71990 रुपये है।
***यह स्मार्टफोन 25 अप्रैल से बिक्री के लिए आएगा। 
👉फ्रेंड्स, अगर आप इस स्मार्टफोन के साथ 2,000 रुपये और देंगे तो आपको 15,990 रुपये की कीमत वाली हुवावे वॉच GT को खरीदने का ऑप्शन मिलेगा। 
👉इसके अलावा स्मार्टफोन पर 18 महीने तक की नो कॉस्ट EMI मिल रही है। 
👉अमेजन के साथ यह स्मार्टफोन क्रोमा आउटलेट पर भी मिलेगा। 
👉जियो यूजर्स को 2,200 रुपये तक कैशबैक मिल रहा है।




👉Huawei P30 Lite :-
Huawei P30 Lite के 4जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज को 19,990 रुपये में लॉन्च किया गया है।
Huawei P30 Lite के 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 22,990 रुपये है।

तो दोस्तों, यह थे 2 स्मार्टफोन Huawei P30 Lite और P30 Pro जो आज भारत में लॉन्च हुए। हमने इन दोनों स्मार्टफोन्स के कीमत और फीचर्स / स्पेसिफिकेशंस जाने। 


उम्मीद है दोस्तों आप सभी को आज का " Huawei P30 Lite और P30 Pro भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स / स्पेसिफिकेशंस " यह पोस्ट बेहद पसंद आया होगा।


👉अगर आपको आज का यह पोस्ट पसंद आये तो कमेंट करके जरूर बताये क्युकी कमेंट बॉक्स आपका ही है। हो सके तो अपने हर फ्रेंड्स को आप इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करके जरूर बताये। और साथ ही साथ हमारे ब्लॉग वेबसाइट को सब्सक्राइब करे। ताकि आप पा सके ऐसे ही महत्वपूर्ण जानकारियों के नोटिफिकेशन सीधे अपने मोबाइल पर।

आप हमसे यहाँ कनेक्ट हो सकते है।
Facebook facebook page
Twitter twitter page
Instagram Instagram Page
YouTube youtube channel
Youtube Channel Technical Vidya...!!! Watch & Subscribe Channel

***तो दोस्तों आज के लिए बस इतना ही फिर मिलेंगे अगली पोस्ट में तब तक के लिए नमस्कार जय हिन्द वन्दे मातरम। 

Post a Comment

इस आर्टिकल के बारे में आप अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं।

Previous Post Next Post