Blogger Blog : How To Change Default Template & Upload Custom Template : ब्लॉग / वेबसाइट के डिफ़ॉल्ट लुक या डिफ़ॉल्ट टेम्पलेट को बदलने के लिए या कस्टम टेम्पलेट अपलोड करने के लिए यह आर्टिकल Helpful साबित होगा।

नमस्कार दोस्तों,

फ्रेंड्स, हम बड़ी उम्मीद से ब्लॉग / वेबसाइट बनाते है और उसपर अच्छे अच्छे आर्टिकल भी लिखते है। लेकिन उसके बावजूद भी हमें कोई visitors या readers नहीं मिलते। जिसकी वजह से कुछ आप जैसे काबिल ब्लॉगर ब्लॉग्गिंग करना छोड़ देते है। Visitors या Readers न मिलने की मुख्य वजह होती है, आपके ब्लॉग / वेबसाइट का लुक। याद रखें दोस्तों, आपके ब्लॉग / वेबसाइट का लुक जितना अच्छा और आकर्षक होगा। उतना ज्यादा Visitors या Readers आपके ब्लॉग को like करेंगे। आज की इस पोस्ट में हम यही जानेंगे की, ब्लॉगर पर दिए Default theme [Template] को कैसे चेंज करके Custom theme [Template] लगाए। आइये जानते है।

 Blogger Blog How To Change Default Template & Upload Custom Template Technical Prajapati

Note :- अगर आपने अभी तक अपना ब्लॉग नहीं बनाया है, तो जल्दी से बना लीजिये। ताकि दुनियाभर के लोग आपके विचार समझ पाए और आप अपने विचारों से दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बना सकें। फ्री ब्लॉग कैसे बनाए जानने के लिए निचे दिए आर्टिकल को जरूर पढ़ें।

👇👇👇

Without Any Cost How To Build Free Blog / Website | All Information In Hindi

Blog के Default Template को क्यों चेंज करें?

दोस्तों, अगर आप अपने ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ाना चाहते है और अगर आप चाहते है की, आपके बनाये ब्लॉग पर ज्यादा visitors आयें। तो निश्चित ही आपको अपने ब्लॉग के Default theme [Template] को चेंज करना चाहिए। जब आप ब्लॉग का टेम्पलेट चेंज कर देतें है। वैसे ही आप अपनी पसंद अनुसार टेम्पलेट में चैंजेस भी कर सकते है। आप अपने visitors के लिए ब्लॉग में सोशल मिडिया बटन भी लगा सकते है। जिससे जब visitors को आपकी पोस्ट पसंद आये तो वह उसे अपने दोस्तों को भी शेयर कर सके। जिससे आपके ब्लॉग के visitors बढ़ने लगेंगे।

दोस्तों Blogger ने पहले से ही बहुत सारे फ्री टेम्पलेट दिए है। लेकिन अगर आपको अपना ब्लॉग और भी अच्छा और आकर्षक बनाना है तो आप Blogger के Default theme [Template] चेंज करके Custom theme [Template] लगा सकते है। इसीलिए आपको फ्री टेम्पलेट साइट से ब्लॉगर टेम्पलेट डाउनलोड करना होगा। 

फ्रेंड्स, वैसे तो बहुत सारी Free Blogger Template देने वाली वेबसाइट इंटरनेट पर मौजूद है। लेकिन हम यहाँ आपको ऐसे 3 वेबसाइट के URL देंगे जो बेस्ट है। जिसपर क्लिक करके आप अपने ब्लॉग के लिए Free Blogger Template Download कर सकेंगे।

◼️ www.gooyaabitemplates.com/ [We Recommended]

◼️ www.btemplates.com

◼️ www.webdesignrazzi.com

Blogger Template का Design कैसा होना चाहिए?

फ्रेंड्स ब्लॉगर की Template Download करने से पहले यह जान लेना बहुत ही जरूरी है कि, ब्लॉगर के लिए किस तरह के Template को डाउनलोड करना चाहिए। इसलिए हमने कुछ पॉइंट्स नीचे दिए हैं। Free Blogger Template Download करने से पहले नीचे दिए गए टिप्स के साथ जरूर टटोलें [Compare]।

Mobile Friendly:

दोस्तों, जैसे कि आप सभी को पता है, ज्यादातर लोग मोबाइल में ही इंटरनेट को चलाते हैं। इसीलिए अपने ब्लॉग के Template को डाउनलोड करने से पहले यह जांच लें कि, आप जो Template डाउनलोड कर रहे हैं वह मोबाइल फ्रेंडली है जिससे आपका ब्लॉग मोबाइल में भी अच्छे से खुले।

SEO Friendly:

दोस्तों,यह बहुत जरूरी है कि, आपका ब्लॉग Template SEO फ्रेंडली हो।  ताकि गूगल सर्च इंजन में आपका ब्लॉग सर्च हो सके। 

Fast Loading:

दोस्तों, हमने अक्सर देखा है, जब भी कोई विजिटर ब्लॉग या वेबसाइट पर जाता है। अगर ब्लॉग या वेबसाइट ओपन होने में ज्यादा समय लेती है तो, विजिट कई बार उस ब्लॉग वेबसाइट से पलायन [चले जाते है] कर देते हैं। इसीलिए आप अपने ब्लॉग के लिए Template डाउनलोड करते समय इस बात को जरूर जाँच लें, कि आपका ब्लॉग Template Fast Loaded है।

फ्रेंड्स, अब तो आपको पता चल ही गया होगा कि, ब्लॉग Template डाउनलोड करने से पहले हमें कौन-कौन से बातों का ध्यान रखना चाहिए। और हमें Free blogger tamplate कहाँ से डाउनलोड करना चाहिए। अब आप ऊपर दिए गए फ्री ब्लॉगर टेंप्लेट वेबसाइट पर जाकर एक बढ़िया सी टेंप्लेट डाउनलोड कर ले। आइए जानते है, ब्लॉग के Default Template को Change करके Custom Template कैसे Upload करें?

ब्लॉग के Default Template को Change करके Custom Template कैसे Upload करें?

अपने ब्लॉग का टेंप्लेट चेंज करने के लिए या अपलोड करने के लिए सबसे पहले आप Blogger.com पर जाकर लॉगइन करें और डैशबोर्ड पर आ जाए। 

◼️ डैशबोर्ड पर लेफ्ट साइड में दिए लिस्ट में Theme पर क्लिक करें। 

◼️ अब आप Backup/Restore पर क्लिक करे।

 

Theme पर क्लिक करें Technical Prajapati

 

***अब आपके सामने एक नई पॉप-अप विंडोज ओपन हो जाएगी।

 

थीम सिलेक्ट करके अपलोड करें Technical Prajapati
 

◼️Download full template :

दोस्तों, ब्लॉग टेंप्लेट चेंज या अपलोड करने से पहले कभी भी Download full template इस बटन पर क्लिक करके अपने ब्लॉग का बैकअप बना ले ताकि अगर टेंप्लेट चेंज या अपलोड करते समय कुछ गड़बड़ी हो तो आप अपने वर्तमान टेंप्लेट को अपलोड कर सकें।

◼️Choose file :

इस ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपने ब्लॉगर टेंप्लेट को चेंज करने के लिए आपने डाउनलोड की हुई xml फाइल सेलेक्ट करें।

◼️ जब आप फाइल को सेलेक्ट कर लेते हैं तो आप Upload बटन को दबाए तथा थोड़ी प्रतीक्षा करें। थोड़ी ही देर के बाद आपके ब्लॉग का लुक बदल जाएगा।

तो दोस्तों इस तरह आप अपने ब्लॉग का डिफॉल्ट टेंप्लेट चेंज करके कस्टम टेंप्लेट अपलोड कर सकते हैं। अगर आपको अभी भी कोई समस्या है तो आप कमेंट करके बता सकते हैं।

उम्मीद करते हैं दोस्तों आप सभी को आज का यह पोस्ट बेहद पसंद आया होगा। अगर हां...! तो अपने दोस्तों को सोशल मीडिया पर इस पोस्ट को जरुर शेयर करें।

अगर आपने अपने ब्लॉग में Favicon Icon नहीं सेट किए है तो निचे दिया आर्टिकल आपको जरूर हेल्प करेगा। क्लिक करके जरूर पढ़ें।

👇👇👇

Post a Comment

इस आर्टिकल के बारे में आप अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं।

Previous Post Next Post