What Is Favicon Icon & How To Add In Blog / Website : जब हम किसी ब्लॉग या वेबसाइट को ओपन करते हैं तो ब्राउज़र के लिंक बार में लेफ्ट साइड के टॉप पर हमें उस साइड का छोटा सा आइकॉन नजर आता है। इसी आइकॉन को हम Favicon Icon कहते है।

हेलो, नमस्कार दोस्तों,
फ्रेंड्स, जब भी कोई नया ब्लॉगर अपने ब्लॉग की सेटिंग करने जाता है। तब उसे वहां Favicon Icon सेट करने का ऑप्शन दिखाई देता है। जो फ्रेंड्स पहले से ब्लॉग्गिंग करते है। उन्हें पता होता है की, 
1. यह Favicon Icon क्या है। 
2. यह आइकॉन ब्लॉग  के लिए क्यों जरुरी है ?
3. इस Favicon Icon को कैसे सेट किया जाए। 

लेकिन को दोस्त ब्लॉग्गिंग में न्यू है उन्हें इस बारे में शायद ही पता होता है। आज की इस पोस्ट में हम इसी बारे में जानने वाले है।


What is Blog Favicon Technical Prajapati

परिचय [Introduction]

दोस्तों अपने ब्लॉग / वेबसाइट को प्रोफेशनल बनाने के लिए आपके साइट का एक आईकॉन होना बहुत ही जरूरी है। बिना फ़ेविकॉन आइकॉन के आपकी साइट बेकार लगेगी। आपके साइट पर फ़ेविकॉन आईकॉन सेट करने से आपको यह फायदा होगा कि, आपके Readers & Search Engine दोनों ही आपकी साइट को पसंद करेंगे। अक्सर रीडर्स ब्राउज़र में बहुत सरे टैब्स को ओपन करते है। आपके साईट का फ़ेविकॉन आइकॉन होने से रीडर्स आसानी से आपके ब्लॉग / वेबसाइट को पहचान सकते है।

साइट favicon kya Hai? यह ब्लॉग के लिए Kyo Jaruri Hai?

फ्रेंड्स, साइट फ़ेविकॉन वेबसाइट की पहचान होती है और यह हमारी वेबसाइट के logo की तरह ही साइट के लिए Important है। जब हम किसी ब्लॉग या वेबसाइट को ओपन करते हैं तो ब्राउज़र के लिंक बार में लेफ्ट साइड के टॉप पर हमें उस साइड का छोटा सा आइकॉन नजर आता है। इसी आइकॉन को हम Favicon Icon कहते है।

दोस्तों अपने ब्लॉग / वेबसाइट की अलग पहचान बनाने के लिए अपनी साइट पर सबसे अलग फ़ेविकॉन आइकॉन सेट करना बहुत ही जरूरी है। जिस से नए User आसानी से आपके ब्लॉग / वेबसाइट को पहचान सकें और आपकी साइट की पहचान याद रख सकें। तो आइए जानते हैं की Favicon Icon को ब्लॉग / वेबसाइट में कैसे सेट किया जाता है। 

BlogSpot Blog में Favicon कैसे Add करें

दोस्तों, BlogSpot blog में favicon Add करने से पहले आपको यह तो पता चल ही गया होगा कि, इस आइकॉन को सेट करने से हमें क्या फायदा है। तो आइए जानते हैं कि ब्लॉग में फ़ेविकॉन को कैसे Add किया जा सकता है। 

दरअसल दोस्तों, BlogSpot blog में favicon Add करना बहुत ही आसान है और इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप इसे आसानी से अपने ब्लॉग / वेबसाइट में सेट कर सकेंगे। निचे दिए स्टेप्स को फॉलो करते चले। 

Step 1:
दोस्तों, सबसे पहले आपको अपने ब्लॉग वेबसाइट में फ़ेविकॉन आइकॉन को ऐड करने के लिए एक आइकॉन की जरूरत होगी। किसी भी फोटो एडिटर सॉफ्टवेयर जैसे फोटोशॉप से भी आइकॉन बना सकते हैं। लेकिन याद रहे इस आइकॉन का साइज 16 * 16, 32*32 या 150*150 ही होना चाहिए। अगर आइकॉन इससे बड़ा होगा हो आइकॉन शो नहीं होगा और अगर शो भी हो गया तो ठीक से दिखाई नहीं देगा। याद रखे बड़े आइकॉन से आपके ब्लॉग के लोडिंग टाइम पर भी फर्क पड़ता है।

Blogger me Favicon Option Par Click Kare Technical Prajapati

  1. सबसे पहले blogger.com पर जाये तथा लॉग इन करके अपने ब्लॉग के डैशबोर्ड पर जाये। 
  2. अब आपको वहां लेफ्ट साइड में एक लिस्ट नजर आ जाएगी जहाँ आपको Layout पर क्लिक करना है। 

Step 2:
फ्रेंड्स, जैसे ही आप Layout पर क्लिक करते है आपके सामने निचे दिया गया पेज ओपन हो जायेगा। 


आइकॉन को सिलेक्ट करें Technical Prajapati

  1. सबसे ऊपर Favicon पर क्लिक करें। 
  2. Choose file पर क्लिक करके आपने ब्लॉग के लिए जो आइकॉन सेलेक्ट किया था। उसे सेलेक्ट करे।

Step 3:
अब आप Favicon में अपने बनाये आइकॉन का छोटा रूप देख पा रहे होंगे। अगर आपने आइकॉन को 16 * 16, 32*32 या 150*150 इस साइज में नहीं बनाया होगा तो आपको वह ठीक से शो नहीं होगा।
  1. जब आप है की, आपके द्वारा बनाया गया Favicon icon सही से शो हो रहा है। तब आप Save पर क्लिक कर दें। 

Save पर क्लिक करने के बाद अब आपके ब्लॉग में फ़ेविकॉन सेट हो गया है। अब आपके रीडर्स आपके ब्लॉग को आसानी से पहचान सकते है। अब जब कोई भी यूजर आपके ब्लॉग से आर्टिकल्स को दोबारा पढ़ना चाहेगा तो वह अपने ब्राउज़र के हिस्ट्री में जाकर आपके ब्लॉग के आइकॉन को देखकर पहचान जायेगा और उसपर क्लिक कर के पढ़ सकेगा।

तो दोस्तों इस तरह आप अपने ब्लॉग का लुक favicon को लगाकर चेंज कर सकते है। अब आपका ब्लॉग पहले से और भी आकर्षक हो गया है। अब आपके ब्लॉग को रीडर्स के साथ साथ गूगल सर्च इंजन भी पसंद करेगा। 

अगर आप पाते है की, आपके ब्लॉग पर Favicon सेट करने के बावजूद शो नहीं हो रहा। तो आप इस प्रोसेस को एक बार फिर दोहराए तथा अपने ब्राउज़र की history, cookies और cache फाइल को डिलीट कर दे तथा उसके बाद फिर से ब्लॉग ओपन करे। अब आप पाएंगे की आपके ब्लॉग पर यशश्वी रूप से Favicon शो हो रहा है।

उम्मीद करते हैं दोस्तों आप सभी को आज का "Blogspot Blog / Website: What Is Favicon Icon? | How To Add In Blog / Website | All Information In Hindi" यह पोस्ट बेहद पसंद आया होगा। अगर आपको आज का यह पोस्ट पसंद आया तो अपने दोस्तों को सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें और साथ ही साथ इस पोस्ट के बारे में अपनी राय कमेंट बॉक्स में देना बिलकुल न भूले

Post a Comment

इस आर्टिकल के बारे में आप अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं।

Previous Post Next Post