How To Compress Theme Coding To Blog Fast Load : अपने ब्लॉग वेबसाइट पर ज्यादा Visitors तथा ब्लॉग पर Traffic और Blog Rank को बढ़ाने के लिए Blog Theme Coding को Compress करना बहुत ही जरूरी है। क्योंकि Blog Theme Coding को Compress करने के बाद ब्लॉग वेबसाइट फास्ट लोड होती है।
हेलो नमस्कार दोस्तों,
फ्रेंड्स, Blog Theme Coding को Compress करके, आप अपने ब्लॉग के लोडिंग समय को काफी हद तक सुधार कर सकते हैं। Loading Speed सर्च इंजन रिजल्ट में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है और इसके अलावा Google भी फ़ास्ट लोड होने वाले वेबसाइट को अधिक महत्व देता है। आज की इस पोस्ट में, हम जानेंगे कि, कैसे Blogger theme के HTML, CSS, या Code को Compress करे ताकि हमारे ब्लॉग वेबसाइट का Loading time कम हो। आइए जानते है पूरी प्रोसेस।
नोट :- दोस्तों, हमारे इस आर्टिकल का यही उद्देश्य है की, जो हमारे काबिल दोस्त अपने नए ब्लॉग वेबसाइट को बना चुके हैं। वह अपने ब्लॉगर थीम को कंप्रेस करके अपनी ब्लॉग वेबसाइट की स्पीड को बढ़ाएं ताकि आगे चलकर आपका ब्लॉग सर्च इंजन में High Rank प्राप्त कर सके।
Blog Theme Coding को Compress करने की जरूरत क्यों पड़ती है ?
दोस्तों अधिकतर यह होता है कि, हम जो ब्लॉगर टेंप्लेट डाउनलोड करते हैं और अपने ब्लॉग में अप्लाई करते हैं तथा ब्लॉगर पर जो टेंप्लेट Available होते हैं। अक्सर उन Template की फाइल optimized नहीं रहती है। जिससे हमारे ब्लॉग वेबसाइट को ओपन होने में अधिक समय लगता है। हमने पहले ही देखा कि, अगर किसी ब्लॉग वेबसाइट को ओपन होने में अधिक समय लगता है तो विजिटर उस ब्लॉग वेबसाइट से पलायन कर जाते हैं। इसीलिए हमें Theme Coding को Compress करने की जरूरत पड़ती है। जिससे हमारे ब्लॉग वेबसाइट को ओपन होने में कम टाइम लगे। आइए जानते है कैसे ब्लॉग को फास्ट लोड करने के लिए Theme Coding को Compress करें।
Blogger / Blogspot: ब्लॉग को फास्ट लोड करने के लिए Theme Coding को Compress कैसे करें?
दोस्तों इस प्रोसेस को स्टार्ट करने से पहले हम आपको बताना चाहते हैं कि, आप अपने वर्तमान ब्लॉग टेंप्लेट थीम का बैकअप जरूर ले लें। जिससे अगर इस प्रोसेस को करते समय आप से कोई गलती हो जाए, तो आप फिर से अपने पुराने थीम को यूज कर सके। ब्लॉग थीम का बैकअप कैसे ले इसके लिए आप निचे दिए इमेज को देखकर समझ सकते हैं। ब्लॉग टेंप्लेट थीम का बैकअप कैसे लें
ऊपर दिए गए इमेज की तरह अगर आप Backup / Restor पर क्लिक करते हैं तो आप है। तो आपको वहां Downlod Theme का ऑप्शन मिलता है। उस पर क्लिक करके अपने वर्तमान ब्लॉग थीम को डाउनलोड कर ले। जब आप सफलतापूर्वक ब्लॉग थीम को डाउनलोड कर लेते हैं या अपने ब्लॉग थीम का बैकअप ले लेते हैं। उसके बाद आप नीचे दिए गए सारे स्टेप्स को ठीक से फॉलो करें।
Step 1:
■ सबसे पहले अपने ब्लॉगर डैशबोर्ड में login करें तथा लेफ्ट साइड में दिए गए लिस्ट में Theme पर क्लिक करें।
■ उसके बाद Edit HTML पर क्लिक करें।
■ अब आपके सामने आपके ब्लॉग की Theme Coding Open हो जाएगी। अब आपको यह सारी Coding Copy करनी है।
नोट :- सारी कोडिंग एक साथ कॉपी करने के लिए आप कोडिंग में कही भी माउस से क्लिक करे और Ctrl + A कमांड का उपयोग करे। जिससे सारी Coding सेलेक्ट हो जाएगी। अब आप Ctrl + C बटन प्रेस करके सारी कोडिंग एक साथ कॉपी कर सकते है।
Step 2 :
कॉपी किए गए कोड को कंप्रेस करने के लिए ऑनलाइन कंप्रेस वेबसाइट की जरूरत होगी। इसीलिए आप,
HTML Compressor वेबसाइट पर जानने के लिए यहां क्लिक करें
👇👇👇
■ जैसे ही आप Blogger सिलेक्ट करते हैं आपको Blogger के लेफ्ट साइड में Show Options दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
■ अब निचे दिए गए स्क्रीनशॉट के अनुसार option choose करें।
Theme Coding Compress होने के बाद आप Right Side में देख सकते है की Compression Ratio percent कितना रहा है। इसके नीचे आपको Download का भी Option मिलेगा आप Download के आगे Here पर क्लिक करके Compressed Theme को XML format में Download कर सकते है।
***या आप डायरेक्ट compress tool box से कोड कॉपी कर भी अपने ब्लॉग की थीम में add कर सकते हैं। इसके लिए आप Select all button पर क्लिक कर सारे code को कॉपी कर ले।
■ उसके बाद Edit HTML पर क्लिक करें।
■ अब आप कोडिंग में कही भी माउस से क्लिक करे और Ctrl + A कमांड का उपयोग करे। जिससे सारी Coding सेलेक्ट हो जाएगी। अब आप Ctrl + V बटन प्रेस करके कॉपी की गई Coding को एक साथ पेस्ट करें।
■ Code पेस्ट करने के बाद Save theme पर क्लिक करके सेटिंग को सेव कर लें।
Post a Comment
इस आर्टिकल के बारे में आप अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं।