XOLO ZX मोबाइल फोन ड्यूल कैमरा सेटअप : Xolo ZX स्मार्टफोन 6.22 इंच HD+ डिस्प्ले, दो रियर कैमरे और Gradient Finish के साथ 25 अप्रैल को भारत में लॉन्च होगा। Amazon India ने लॉन्च Date को कंफर्म कर दिया है।
हेलो,नमस्कार दोस्तों,
फ्रेंड्स, Xolo ZX स्मार्टफोन 25 अप्रैल को भारत में लॉन्च होगा। 6.22 इंच एचडी+ डिस्प्ले, दो रियर कैमरे और ग्रेडिएंट फिनिश के इस स्मार्टफोन की लॉन्च डेट को Amazon India ने कंफर्म कर दिया है। साथ ही Xolo ZX के स्पेसिफिकेशन से भी पर्दा उठ गया है। आज की इस पोस्ट में हम Xolo ZX स्मार्टफोन के बारे में तथा उसके स्पेसिफिकेशन बारे जानने वाले है।
दोस्तों, लिस्टिंग के जरिए पता चला है कि, Xolo ZX में जान फूंकने के लिए 3260mAh की बैटरी है और फोन के पिछले हिस्से में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। Xolo ZX की अन्य खासियतों की बात करें तो, इसमें डेप्थ सेंसर, 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा, ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 6 जीबी रैम है। Xolo ब्रांड का यह फोन डुअल 4G VoLTE कनेक्टिविटी सपोर्ट से लैस होगा। आइए जानते है, Xolo ZX स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन।
Xolo ZX स्पेसिफिकेशन
नोट: सभी स्पेसिफिकेशन Amazon.in पर लिस्टिंग के अनुसार दिए गए है।
⬤ Xolo ZX में 6.22 इंच का HD+ आईपीएस डिस्प्ले और थिएटर मोड है।
⬤ Xolo ZX स्मार्टफोन वाटरड्रॉप नॉच के साथ आएगा।
⬤ Xolo ZX स्मार्टफोन में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज है।
⬤ Xolo ZX स्मार्टफोन के पिछले हिस्से में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
⬤ Xolo ZX स्मार्टफोन फेस अनलॉक फीचर से भी लैस है।
⬤ Xolo ZX स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर है। जो डेप्थ सेंसर के साथ एआई रिफोकस फीचर है।
⬤ Xolo ZX स्मार्टफोन में सेल्फी लेने के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जो एआई स्टूडियो मोड के साथ आता है।
⬤ Xolo ZX स्मार्टफोन में जान फूंकने के लिए 3260mAh की बैटरी दी गई है जो एआई बैटरी फीचर के साथ आएगी।
⬤ Xolo ZX स्मार्टफोन की बैटरी दो घंटे के भी कम समय में 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज होगी।
⬤ Xolo ZX स्मार्टफोन दोनों सिम कार्ड पर 4G VoLTE सपोर्ट के साथ आएगा।
दोस्तों, अमेज़न लिस्टिंग से XOLO ZX मोबाइल फोन की कीमत और उपलब्धता के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है। Lava मोबाइल्स का Xolo ब्रांड 25 अप्रैल को लॉन्च इवेंट के दौरान ही कीमत और उपलब्धता की जानकारी प्राप्त होगी।
तो दोस्तों यह है, जो भारत में 25 अप्रैल होगा लॉन्च।
उम्मीद करते है आप सभी को XOLO ZX मोबाइल फोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी मिल गई होगी। अगर जानकारी पसंद आये तो अपने दोस्तों को सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। तथा इस फ़ोन के बारें में आप कमेंट में भी बता सकते है।
Post a Comment
इस आर्टिकल के बारे में आप अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं।