सबसे महत्वपूर्ण साइबर सुरक्षा टिप्स 2019 | सुरक्षित रहें
Most Important Cyber Security Tips 2019 : ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने के लिए हमेशा Cyber Security Tips को फॉलो करते रहे।

हेलो, नमस्कार दोस्तों,
फ्रेंड्स, दुनिया में Technology ने अपनी एक अलग ही पहचान बना ली है। इस टेक्नोलॉजी की दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं। लेकिन कुछ गिने चुने लोग इस टेक्नोलॉजी का दुरुपयोग करके लोगों को ठोकते हैं, जो कि बिल्कुल सही नहीं है। आज की इस पोस्ट में हम आप सभी को "साइबर सिक्योरिटी टिप्स 2019" बताएँगे, जिन्हें फॉलो करके आप अपने आप को सुरक्षित कर सकते हैं। तो आइए दोस्तों जानते हैं की, कौन से साइबर सिक्योरिटी टिप्स को फॉलो करके हम अपने आप को सुरक्षित कर सकते हैं। 


Most Important Cyber Security Tips 2019 | Be Secure | Technical Prajapati

पासवर्ड सुरक्षा [Password Security]

  1. कभी भी ऐसा पासवर्ड बनाएं जिस का अनुमान लगाना कठिन हो। 
  2. अपने सभी खातों के लिए एक ही पासवर्ड का उपयोग ना करें। 
  3. किसी भी जगह पासवर्ड को याद रखने के लिए लिखकर ना रखें। 
  4. पासवर्ड बनाते समय कभी भी व्यक्तिगत जानकारी जैसे जन्म तारीख, नाम, मोबाइल नंबर आदि का उपयोग नहीं करना चाहिए। 
  5. जब भी आप कोई नया पासवर्ड बनाएं तो इस बात को हमेशा याद रखें कि, आपके पिछले बनाए पासवर्ड से यह पासवर्ड Unique [अलग] होना चाहिए। 
  6. जब भी आप कोई पासवर्ड बनाएं तो ऐसे बनाएं कि वह आपको हमेशा याद रहे।

दो ईमेल पते का उपयोग करें [ Use Two E-mail Addresses ]

दोस्तों, जब भी हम कोई नया सॉफ्टवेयर, किसी एप या फिर किसी वेबसाइट पर विजिट करते हैं। तो वहां हमें साइन इन करने का ऑप्शन आता है। बहुत बार हम अपने ईमेल पते से Sign in कर लेते हैं। अब यह बताना मुश्किल है कि, आप जो सॉफ्टवेयर, एप्लीकेशन या वेबसाइट का उपयोग कर रहे हैं, वह आपके ईमेल पते की जानकारी का किस तरह उपयोग करेगा। इसीलिए सभी को दो ईमेल आईडी का उपयोग करना चाहिए। 

पहला ईमेल पता :-सार्वजनिक काम के लिए तथा 
दूसरा ईमेल पता :- व्यक्तिगत कामों के लिए। 

अपने कार्ड की जानकारी सेव ना करें [ Do Not Save Your Card Information ]

दोस्तों, कई बार हम किसी एप्लीकेशन या वेबसाइट से ऑनलाइन कुछ खरीदते हैं। जिसका भुगतान करते वक्त अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं। तो हमें वहाँ SAVE YOUR CARD का ऑप्शन दिखता है। उस ऑप्शन पर क्लिक ना करें। जब आप उस ऑप्शन पर क्लिक कर के ट्रांसक्शन देते हैं। तो आपके कार्ड की जानकारी उस एप्लीकेशन या वेबसाइट के डेटाबेस में Save हो जाती है। जिसे आमतौर पर एप्लीकेशन और वेबसाइट आपके अगले ट्रांजैक्शन पर show कराती हैं। लेकिन यह मुमकिन है कि, एप्लीकेशन या वेबसाइट आपके उन कार्ड डिटेल्स के साथ छेड़छाड़ करे। जब एप्लीकेशन या वेबसाइट trusted न हो।

बैंक में मोबाइल नंबर और ईमेल ऐड्रेस अपडेट करें

दोस्तों, अपने बैंक खाते में हो रहे ट्रांजैक्शन के साथ हमेशा अपडेट रहने के लिए अपने ईमेल आईडी तथा मोबाइल नंबर को अपने बैंक खाते से जोड़े। जिससे अगर आपके बैंक खाते में अवैध ट्रांजैक्शन होता है तो आपको उसकी जानकारी पुनः प्राप्ति मैसेज से मिल जाए। तथा आप इसकी सुचना बैंक तक पहुंचाकर अपने खाते को सुरक्षित कर सके।

संदेहजनक स्रोतों के लिंक पर क्लिक ना करें

दोस्तों आजकल व्हाट्सएप, फेसबुक, टि्वटर, आदि सोशल मीडिया पर ऐसे मैसेज शेयर किए जाते हैं। जो एक ही नजर में लोगों को लुभावनी लगते हैं। अक्सर ऐसे लुभावने मैसेज में एक लिंक यक़ीनन होती ही है। अगर आप ऐसे लुभावने मैसेज को पढ़ रहे हैं, तो यह याद रखें कि, उस मैसेज में दी गई लिंक पर क्लिक न करें, तथा किसी भी प्रकार की जानकारी शेयर ना करें। याद रखे की, आपके द्वारा दी गई जानकारी को आपको ठगने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इसीलिए संदेहजनक स्रोतों के लिंक पर क्लिक ना करें।

Disable Auto-Connect

दोस्तों जब भी कभी आप यात्रा कर रहे हैं तो इस बात पर जरूर ध्यान दें कि आपके मोबाइल में ऑटो कनेक्ट WiFi फंक्शन तथा ब्लूटूथ बंद हो। अक्सर यह फंक्शन ऑन होने पर ऑटोमेटिकली हमारा मोबाइल डिवाइस दूसरे डिवाइस से कनेक्ट हो जाता है। जिससे संभावना बनी बनती है कि, आपके मोबाइल में सेव डेटा Unsecure  हो जाये। क्योंकि आपका डिवाइस किसी दूसरे डिवाइस से कनेक्ट होता है तब, आपके मोबाइल का आईपी ऐड्रेस उस डिवाइस के पास चला जाता है। आपको बता दें दोस्तों, IP Address के जरिये भी मोबाइल के साथ छेड़छाड़ की जाती है।

Set Up Two Factor Authentication

दोस्तों कई बार लोक शिकायत करते हैं कि, उनके सोशल मीडिया अकाउंट से किसी को मैसेज चले जाते हैं या ऑटोमेटिकली किसी को फ्रेंड रिक्वेस्ट सेंड हो जाती है। या ऑटोमेटिकली और कुछ एक्टिविटीस होती है।

दोस्तों, यहाँ हम आपको बताना चाहेंगे इलेक्ट्रॉनिक और टेक्नोलॉजी में कोई भी चीज ऑटोमेटिकली नहीं होती। हर चीज के लिए सही और सटीक कारण जरूर होता है।  बिल्कुल उसी प्रकार जब आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ ऐसी गतिविधियां देखते है। तो इसका सीधा मतलब होता है कि, आपके अकाउंट को कोई दूसरा व्यक्ति हैंडल कर रहा है। ऐसा भविष्य में ना हो इसलिए हमें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन ऑन करना चाहिए तथा वहां अपना मोबाइल नंबर तथा ईमेल ऐड्रेस अपडेट करना चाहिए। जिससे अगर कोई आपके सोशल मीडिया अकाउंट में एंटर करने की कोशिश करता है, तो टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन की वजह से उसे एंटर होने के लिए ओटीपी तथा आपके द्वारा सेट किया गया कोड डालने की आवश्यकता होगी। अगर आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन को ऑन कर देते हैं तो मान लीजिए कि आपका सोशल मीडिया अकाउंट अब सिक्योर है।

आपको और भी सुरक्षित करने वाले हमारे द्वारा लिखे आर्टिकल्स को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
👇👇👇


दोस्तों यह है कुछ Most Important Cyber Security Tips जिन्हे फॉलो करके आप अपने आप को सुरक्षित कर सकते हैं। 

उम्मीद करते हैं दोस्तों आप सभी को आज का "Most Important Cyber Security Tips 2019 | Be Secure" यह पोस्ट बेहद पसंद आया होगा। अगर आपको यह जानकारी पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।

Post a Comment

इस आर्टिकल के बारे में आप अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं।

Previous Post Next Post