Whatsapp में यह टॉप 10 फीचर्स जल्द ही आ रहे हैं - हिंदी में
10 WhatsApp Upcoming Features 2019 : दुनिया का सबसे पॉपुलर मैसेंजर Whatsapp App बहुत जल्द अपने Users के लिए लेकर आ रहा है, टॉप 10 Features जो आने वाले दिनों में Whatsapp को और भी Secure और बेहतर बनाएंगे।

हेलो, नमस्कार दोस्तों,
फ्रेंड्स, व्हाट्सएप दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला मैसेजिंग ऐप है। आए दिनों Whatsapp में नए-नए Features आते रहते हैं और Users भी उसका बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं। अब आप अपने इंतजार को फुल स्टॉप लगाओ। क्योंकि हम आपके लिए लेकर आ गए हैं। व्हाट्सएप के आने वाले टॉप 10 फीचर्स आइए जानते हैं।

Top 10 Whatsapp Upcoming Features-2019 Technical Prajapati

दोस्तों, फिलहाल कंपनी Whatsapp के नए अपडेट 2.19.110 की beta टेस्टिंग कर रही है, इसमें कई सारे नये-नये फीचर्स जोड़े गए हैं।

फ्रेंड्स, अगर आप WhatsApp beta tester बनते है तो WhatsApp upcoming features को try कर सकते है या अगर आप नार्मल यूजर ही बने रहते है तो बीटा टेस्टिंग पास होने के बाद आप व्हाट्सप्प को अपडेट करके नई फीचर्स का लाभ उठा सकते है।

Top 10 Whatsapp Upcoming Features-2019

1. WhatsApp Lock :

दोस्तों, फिलहाल व्हाट्सएप ब्लॉक यह फीचर आईफोन यूजर्स के लिए उपलब्ध है। लेकिन जल्द ही यह एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी उपलब्ध होगा।  यह फीचर आने के बाद आप व्हाट्सएप को फिंगरप्रिंट या फेस आईडी से भी लॉक कर सकेंगे। इसका मतलब आपका व्हाट्सएप सिर्फ आप ही यूज़ कर पाएंगे। जिससे आपका व्हाट्सएप और भी सिक्योर हो जाएगा।

2. Dark Mode :

फ्रेंड्स, ज्यादातर यूज़र व्हाट्सएप को रात के समय यूज़ करते हैं। जिससे रात के अंधेरे में मोबाइल स्क्रीन के ब्राइटनेस से यूजर्स के आंखों को तकलीफ होती है। यूजर्स भी इस फीचर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसीलिए व्हाट्सएप कंपनी अपने यूजर्स के मोबाइल स्क्रीन ब्राइटनेस से होने वाली परेशानी को खत्म करने के लिए डार्क मोड़ फीचर जल्द ही व्हाट्सप्प एप्लीकेशन में ऐड करने वाली है।

3. Screenshot Block :

दोस्तों, व्हाट्सएप यूजर्स के प्राइवेसी और सिक्योरिटी बढ़ाने के लिए व्हाट्सएप कंपनी स्क्रीनशॉट ब्लॉक फीचर को डेवलप कर रही है जो कि यूजर्स के सेफ्टी और प्राइवेसी को बेहतर बनाएगा। अभी भी यह पिक्चर प्रोसेसिंग में है जल्द ही यह फीचर व्हाट्सएप में ऐड होगा। फिचर के आ जाने के बाद वीडियो कॉल के जरिए बात करते समय आप सामने वाले व्यक्ति का स्क्रीनशॉट फोटो नहीं ले सकेंगे।

4. In App Browser :

आने वाला यह फीचर पिक्चर एंड पिक्चर मोड [PIP Mode] की तरह ही होगा। इसका मतलब यूजर्स को व्हाट्सप्प में ही ब्राउज़र मिलेगा। अगर यूजर्स व्हाट्सप्प में किसी लिंक पर क्लिक करेंगे तो मैन ब्राउज़र में ओपन होने के बजाय व्हाट्सप्प के ब्राउज़र में ही ओपन होगा। साथ ही साथ यह भी बताएगा की, खोली गई वेबसाइट सही है या नहीं।

5. Image Search :

दोस्तों, आए दिन व्हाट्सएप पर फेक न्यूज़ [झूठी खबरे] आते ही रहते हैं। इन फेक न्यूज पर लगाम लगाने के लिए व्हाट्सएप जल्द ही इमेज सर्च फीचर को व्हाट्सएप में ऐड करेगा। जिससे चैट में आई कोई भी इमेज आपको संदिग्ध [शंका] लगती है। तो आप सीधा उस इमेज को ऐप में ही सर्च करके देख सकते हैं। उस फोटो की असलियत आपके सामने आ जाएगी। फिलहाल हमें इमेज के असलियत जानने के लिए व्हाट्सएप के इमेज डाउनलोड करके गूगल में सर्च करना पड़ता है।
6. Archiving Chats :

फ्रेंड्स, नॉर्मली व्हाट्सएप में Archiving Chat इस्तेमाल Chats छिपाने के लिए किया जाता है। लेकिन फ़िलहाल जो फीचर है उसके अनुसार अगर किसी चैट में नया मैसेज आता है तो वह चैट अपने आप Archiving Chat से हट जाती है। व्हाट्सएप इस Error को फिक्स करने पर काम कर रहा है। जब व्हाट्सप्प नए फीचर को लाएगा उसके बाद यूजर के आर्काइव चैट मैसेज मैन चैट मैसेज लिस्ट में नहीं आएंगे। यूजर अपनी मर्जी से मैसेज को आर्काइव या आनार्काइव कर सकेंगे।

7. Auto-play Voice Message :

फ्रेंड्स, व्हाट्सएप के ऑटोप्ले वॉइस मैसेज वाला फीचर के आने के बाद यूजर्स को बार-बार वॉइस नोट प्ले नहीं करना होगा। वॉइस मैसेज ऑटोमेटिकली प्ले हो जाएगा। जब एक वॉइस मैसेज खत्म होता है तो उसके बाद दूसरा वॉइस मैसेज automatically चालू हो जाएगा। इसके लिए यूजर को manually कुछ भी करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

8. Animated Stickers :

दोस्तों, व्हाट्सएप के टेस्टिंग वर्जन में एनीमेटेड स्टीकर्स भी हैं। यह एनीमेटेड स्टीकर्स कुछ हद तक GIF File की तरह होते हैं, लेकिन यह उससे बिल्कुल अलग है। एनिमेटेड स्टीकर्स व्हाट्सप्प में पहले से ही मौजूद स्टीकर्स की तरह ही होंगे, लेकिन नए स्टीकर मूव करते हुए दिखाई देंगे। इसके अलावा व्हाट्सएप ऑफिशल Emoji भी ऐड करेगा।

9. Sending Audio Files :

दोस्तों, यह फीचर व्हाट्सएप में कुछ ही समय पहले ही लॉन्च हुआ था। जिसके अनुसार यूजर अब 30 audio files को एक साथ send कर सकता है। पहले यूजर एक बार में सिर्फ एक ही ऑडियो फाइल भेज सकते थे। अब यूजर 30 से भी ज्यादा फाइल एक साथ भेजने के साथ साथ उन्हें सुन भी सकते है।

10. WhatsApp Forward :

व्हाट्सएप में फॉरवर्ड टैग को और भी बेहतर बनाने के लिए व्हाट्सप्प काम कर रहा है। अभी ऐप में forward किए गए मैसेज के ऊपर Forwarded लिखा हुआ दिखाई देता है। जिससे यूजर समझ सकते हैं कि यह मैसेज फॉरवर्ड किया गया है। नए अपडेट के बाद यूज़र यह भी देख सकेंगे कि किस मैसेज को कितनी बार फॉरवर्ड किया गया है तथा 4 से ज्यादा बार फॉरवर्ड किए गए मैसेज के ऊपर फ्रिक्वेंटली फॉरवर्ड लिखा हुआ दिखाई देगा।

तो दोस्तों यह है, Top 10 Whatsapp Upcoming Features-2019. व्हाट्सप्प के आने वाले और नए फीचर्स के लिए युहीं हमसे जुड़े रहें। 

उम्मीद करते है दोस्तों, हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आप सभी को बेहद पसंद आई होगी। अगर हाँ...! तो अपने दोस्तों को सोशल मीडिया पर इस आर्टिकल को जरूर शेयर करें। साथ ही साथ आर्टिकल के बारे में अपनी राय जरूर दें। 

Post a Comment

इस आर्टिकल के बारे में आप अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं।

Previous Post Next Post