Whatsapp ट्रिक्स : लैंडलाइन नंबर के साथ व्हाट्सएप कैसे चलाएं
Whatsapp Tricks : अब लैंडलाइन नंबर पर व्हाट्सएप चलाएं। व्हाट्सअप एक अनोखा फीचर लेकर आया है जिससे हम लैंडलाइन नंबर से भी व्हाट्सअप चलाने का आनंद ले सकेंगे।

हेलो, नमस्कार दोस्तों,
फ्रेंड्स, Whatsapp Tricks में हम हमेशा ही Whatsapp के नए ट्रिक्स सीखते रहते है। दोस्तों आज हम आपको बताएँगे की कैसे हम या आप अपने लैंडलाइन नंबर से whatsapp चलाने का आनंद ले सकते है। पोस्ट छोटा हो सकता है, तो आप इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े।

Whatsapp Tricks  अब लैंडलाइन नंबर पर व्हाट्सएप चलाएं Technical Prajapati

दोस्तों, Telicom War के बाद अगर हमें अपने सिम कार्ड को एक्टिव रखना है तो रेगुलर ₹35 का रिचार्ज करवाना अनिवार्य हो गया है। अब इस सिचुएशन में हर किसी का 2 सिम कार्ड चलना आसान बात नहीं है। इसीलिए ज्यादातर लोग सिर्फ 1 सिमकार्ड का ही इस्तेमाल कर रहे है।


ऊपर दिए 👆 आर्टिकल में हमने आपको एक मोबाइल में 2 व्हाट्सप्प अकाउंट कैसे चलाये यह बताया था। लेकिन तब आपके पास 2 सिमकार्ड थे। यह आर्टिकल ऊपर दिए आर्टिकल से अलग है क्योंकि यहाँ हम व्हाट्सप्प के दूसरे एक प्लेटफार्म पर लैंडलाइन नंबर से व्हाट्सप्प चलने का आनंद लेने वाले है।

लैंडलाइन नंबर से कैसे चलाएं व्हाट्सएप


दोस्तों आपको बता दें, अपने लैंडलाइन नंबर से व्हाट्सएप चलाने के लिए आपको व्हाट्सएप के ही दूसरे एप्लीकेशन व्हाट्सएप बिजनेस को डाउनलोड करना होगा अगर आप व्हाट्सएप के एप्लीकेशन में ही लैंडलाइन नंबर से व्हाट्सएप चलाने की कोशिश करेंगे तो आपको सफलता हासिल होगी। आइए जानते हैं, लैंडलाइन नंबर से व्हाट्सएप कैसे चलाएं।

Whatsapp business logo Technical Prajapati

स्टेप १ : गूगल प्ले स्टोर में जाए सर्च बार में टाइप करें : 👉 Whatsapp Business
स्टेप २ : सबसे पहते आनेवाले एप्लीकेशन Whatsapp Business को आपको डाउनलोड कर लेना है। 
स्टेप ३ : एप्लीकेशन को ओपन करें और Country  Code  के यहां इंडिया +91 सिलेक्ट करें। 
स्टेप ४ : अब आप अपना लैंडलाइन नंबर एंटर करें और वेरिफिकेशन के लिए कॉल सिलेक्ट करें। 
स्टेप ५ : अब आप के लैंडलाइन नंबर पर एक कॉल आएगा जिसमें वेरिफिकेशन कोड बताया जाएगा।
स्टेप ६ : आपको मिले वेरीफिकेशन कोड को एंटर करें और वेरीफाई कर के अपने लैंडलाइन नंबर पर व्हाट्सएप चलाए।

दोस्तों, सामान्य रूप से देखा जाए व्हाट्सएप और व्हाट्सएप बिजनेस एप्लीकेशन में ज्यादा कुछ अंतर नहीं है। अगर आप व्हाट्सएप बिजनेस एप्लीकेशन यूज कर रहे हैं तो आपको बिजनेस से रिलेटेड ऑप्शन, एप्लीकेशन में देखने को मिल सकते हैं। अगर आप बिजनेस मैन है तो आपके लिए यह प्लस पॉइंट है। अगर आप बिजनेसमैन नहीं है तो इस बात को नजरअंदाज करें। 

तो दोस्तों इस प्रकार आप अपने लैंडलाइन नंबर से व्हाट्सएप चलाने का आनंद ले सकते हैं। आप चाहे तो एक ही मोबाइल में लैंडलाइन नंबर और अपने मोबाइल नंबर दोनों से ही व्हाट्सएप चला पाएंगे। जिसके लिए आप ऊपर दिए गए आर्टिकल को पढ़े।

उम्मीद करते हैं दोस्तों आप सभी को आज का " Whatsapp Tricks : अब लैंडलाइन नंबर पर व्हाट्सएप चलाएं। " यह पोस्ट बेहद पसंद आया होगा। 

अगर आपको आज का यह पोस्ट पसंद आये तो कमेंट करके जरूर बताये क्युकी कमेंट बॉक्स आपका ही है। हो सके तो अपने हर फ्रेंड्स को आप इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करके जरूर बताये। और साथ ही साथ हमारे ब्लॉग वेबसाइट को सब्सक्राइब करे। ताकि आप पा सके ऐसे ही महत्वपूर्ण जानकारियों के नोटिफिकेशन सीधे अपने मोबाइल पर।

आप हमसे यहाँ कनेक्ट हो सकते है।
Facebook facebook page
Twitter twitter page
Instagram Instagram Page
YouTube youtube channel
Youtube Channel Technical Vidya...!!! Watch & Subscribe Channel

***तो दोस्तों आज के लिए बस इतना ही फिर मिलेंगे अगली पोस्ट में तब तक के लिए नमस्कार जय हिन्द वन्दे मातरम। 

Post a Comment

इस आर्टिकल के बारे में आप अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं।

Previous Post Next Post