Money91 App विश्वसनीय है या नहीं | Money91 पेमेंट प्रूफ
Money91 Payment Proof : money91 को यूज करने वाला हर यूजर इस ऐप को संदिग्ध नजरों से देखता है। क्या है money91 एप्लीकेशन की असलियत? क्या यह अविश्वसनीय है या नहीं?

हेलो, नमस्कार दोस्तों,
फ्रेंड्स, जैसे कि कुछ दिनों पहले हमारे इस ब्लॉग वेबसाइट पर हमने money91 एप्लीकेशन के बारे में एक आर्टिकल लिखा था। जहां हमने आपको बताया था कि, आप इस एप्लीकेशन में गेम खेल कर पैसे कमा सकते हैं जो कि कुछ हद तक सही था। लेकिन आर्टिकल लिखने के कुछ दिनों के पश्चात हमें कुछ ऐसे कॉल आए। जिन्होंने हमें यह सोचने पर मजबूर कर दिया की, क्या सच में money91 एप्लीकेशन विश्वसनीय है या नहीं? आज कि इस पोस्ट में हम आपको money91 के बारे में कुछ असलियत बताने वाले हैं आइए जानते हैं।

Money91 App और हमारा अनुभव  विश्वसनीय है या नहीं  Money91 Payment Proof दोस्तों जैसे कि हमने आपसे पहले ही कहा था कि गूगल प्ले स्टोर पर बहुत सारी ऐसी एप्लीकेशन है जो शुरुआती दौर में आपको एक या दो बार पेमेंट करती है तथा उसके बाद आपको उस एप्लीकेशन से कुछ नहीं मिलता money91 एप्लीकेशन उन्हीं एप्लीकेशन में से एक है।

Money91 App और हमारा अनुभव

दोस्तों, इसी साल जनवरी में लॉन्च हुई money91 एप्लीकेशन पर हमारी नजर पड़ी तो हमने इस एप्लीकेशन में गेम खेल कर पहला रिडीम किया जो हमें तत्काल हमारे पेटीएम अकाउंट में मिल गया। इसके पश्चात हमने इस एप्लीकेशन के बारे में आप सभी यूजर को बताने के लिए आर्टिकल लिखा। जिस आर्टिकल की लिंक नीचे दि गई है आप वहाँ से उस आर्टिकल को पढ़ सकते है।

👇👇👇

लेकिन दोस्तों आर्टिकल लिखने के कुछ दिनों के पश्चात ही कुछ ऐसे यूजर्स के फोन आए जो आश्चर्यजनक थे। जिन्होंने हमें money91 एप्लीकेशन फ्रॉड होने के बारे में बताया। जिसके बाद हमने इस एप्लीकेशन पर अपनी खास पकड़ बनाते हुए दस अलग-अलग मोबाइल्स में अलग अलग मोबाइल नंबर से अकाउंट बनाएं तथा अपना एक्सपेरिमेंट शुरु किया। एक्सपेरिमेंट के दौरान हमने इस एप्लीकेशन के बारे में अपनी कुछ राय बनाई है जो आपके साथ साझा करना चाहेंगे।

1.money91 एप्लीकेशन आप को सिर्फ एक या दो बार ही पेमेंट करती है अगर आप 2 से अधिक पेमेंट चाहते हैं तो आपको वह नहीं मिलने वाला।

2.यदि आप money91 एप्लीकेशन के द्वारा मोबाइल रिचार्ज करते हैं तो शुरुवात के चार से पांच रिचार्ज आपके सफल होंगे तथा उसके बाद आपका कोई भी रिचार्ज सफल नहीं होगा तथा आपके पैसे भी रिफंड नहीं होंगे।

3.अगर आप money91 एप्लीकेशन से कोई भी सामान ऑर्डर करते हैं तो शायद ही आपको वह आर्डर मिले। हमारे केस में हमें कोई भी आर्डर प्राप्त नहीं हुआ है तथा पैसे भी रिफंड नहीं हुए।

4.यदि आप अपने मोबाइल में money91 एप्लीकेशन इंस्टॉल करते हैं तथा उस एप्लीकेशन से दो बार रिडीम कर लेने के बाद एप्लीकेशन को अनइंस्टाल करके फिरसे दूसरे नंबर से अकाउंट बनाकर फिर रिडीम करना चाहते है तो आप इसमें असफल हो जायेंगे। क्योंकि शायद money91 एप्लीकेशन यूजर के आईपी ऐड्रेस को ट्रेक करता है तथा उसे स्टोर करता है।

5.हालांकि money91 एप्लीकेशन में आपको बहुत ही मजेदार गेम्स मिल जाते हैं जिन्हें खेलकर आप अपना मनोरंजन कर सकते हैं खाली वक्त बिता सकते है।

दोस्तों Money91 एप्लीकेशन से आप ज्यादा कुछ उम्मीदें लगाना छोड़ दे। क्योंकि अगर आपके साथ एप्लीकेशन फ्रॉड करती है तो आप उनसे कांटेक्ट भी नहीं कर सकते। जहां तक हमने money91 एप्लीकेशन के बारे में जानकारी हासिल की हमें इस एप्लीकेशन के बारे में कोई भी जानकारी हासिल नहीं हुई है। सिर्फ हमें एक ईमेल आईडी प्राप्त हुआ है जहां पर भी रोबोट ईमेल के द्वारा रिप्लाय किया जाता है।

Money 91 Contact Email id : support@m91.freshdesk.com
Money 91 Contact Email id


आइए सांझा करते हैं आपके साथ Money91 एप्लीकेशन की कुछ पेमेंट प्रूफ :- 
1] money 91 payment proof ₹81
money 91 payment proof ₹81

2] money 91 payment proof ₹957.12
 money 91 payment proof ₹957.12
तो दोस्तों, money91 एप्लीकेशन की सारी असलियत आपके सामने हैं। अब आप ही तय करें कि money91 एप्लीकेशन विश्वसनीय है या नहीं? क्या आप money91 एप्लीकेशन यूज करके पेटीएम कैश कमाना चाहेंगे या नहीं? हालांकि हमें इस आर्टिकल को पहले ही पब्लिश कर देना चाहिए था, लेकिन कहते हैं ना देर आए दुरुस्त आए।

उम्मीद करते हैं दोस्तों आप सभी को आज का यह पोस्ट बेहद पसंद आया होगा। अगर हां...! तो अपने दोस्तों को सोशल मीडिया पर इस आर्टिकल को शेयर करके जरूर बताएं और जरूर से जरूर शेयर करें उन दोस्तों के साथ जो money91 एप्लीकेशन को यूज कर रहे हैं और साथ ही साथ कमेंट बॉक्स में इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय जरूर दें, क्योंकि दोस्तों कमेंट बॉक्स आपका ही है मेरे दोस्तों।

आप हमसे यहां कांटेक्ट कर सकते हैं- 

Post a Comment

इस आर्टिकल के बारे में आप अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं।

Previous Post Next Post