Books Download : इन Websites से करें Online Books Download
Online Books Download : इंटरनेट पर आपको बहुत सारी ऐसी वेबसाइट्स मिल जाएंगी जहां पर आप फ्री बुक डाउनलोड कर सकते हैं। इंटरनेट पर फ्री बुक डाउनलोड कहां से करें ? यह जानने के लिए बने रहे हमारे साथ Technical Prajapati Tech - Educational Blog website पर।

हेलो नमस्कार दोस्तों,
फ्रेंड्स, हमने अपने जीवन में जो कुछ भी सिखा है किताबों से सिखा है, इसलिए हमारे जीवन में किताबें बहुत ही अहम रोल निभाती हैं। चाहे आप किसी भी परेशानी में क्यों ना हो यह किताबें आपका कभी साथ नहीं छोड़ती तथा आपको हमेशा हर परेशानियों से निकालने की क्षमता रखती हैं। लेकिन, आजकल मार्केट में किताबों की कीमतें आसमान छू रही हैं। किताबें पढ़ना आम लोगों के बजट से बाहर हो चला है। कोई बात नहीं...! लेकिन, क्या आपको पता है इंटरनेट पर ऐसी बहुत सारी वेबसाइट है जहां पर आप किताबें डाउनलोड करके पढ़ सकते हैं। अच्छा नहीं पता...! तो आइए जानते हैं कि, ऐसी कौन-सी वेबसाइट से जहां से हम Books Download कर सकते हैं

Free Books, Free E-books, Free Lecture, Free Notes, Free Magazine's आदि Free download Technical Prajapati

दोस्तों, पुराने जमाने में अगर किसी को जानकारी चाहिए। तो आपको उस जानकारी को हासिल करने के लिए जानकार लोगों के पास जाकर वह जानकारी हासिल करनी पड़ती थी। लेकिन दोस्तों, यह इंटरनेट का जमाना है। यहां अगर आपको कुछ जानना है या कुछ पढ़ना है तो सिर्फ आपके मोबाइल में इंटरनेट की आवश्यकता है।

फ्रेंड्स, जैसे कि हमने आपसे पहले ही कहा था कि, किताबों जैसा दोस्त आपको पूरी जिंदगी में कभी नहीं मिलने वाला। अगर आप किताबों से दोस्ती कर ले तो यह किताबें आपको सफलताओं के बुलंदियों पर पहुंचा सकती हैं। हमारे जीवन में किताबे एक बहुत ही अमूल्य रोल निभाती हैं। किताबें पढ़ने से हमें बहुत सारी जानकारियां मुफ्त में हासिल होती है। लेकिन आजकल के दौर में किताबों की कीमतें काफी ज्यादा होने के कारन आम आदमी किताबों से दूरियाँ बनाए बैठा है। आम आदमी किताबें खरीदकर पढ़ नहीं सकता।

लेकिन, दोस्तों यह ना भूले यह इंटरनेट का जमाना है यहाँ कुछ भी मुश्किल नहीं।

दोस्तों, इंटरनेट पर ऐसी बहुत सारी वेबसाइट है, जहां पर आप अपने मनपसंद किताबों को खोज कर उन्हें वही पढ़ सकते हैं या फिर उन्हें डाउनलोड करके अपने मोबाइल में पढ़ सकते हैं। नीचे हम आपको कुछ ऐसी वेबसाइट के नाम बता रहे हैं जहां पर आप ऑनलाइन बुक डाउनलोड करके पढ़ सकते हैं।

Books Download : इन Websites से करें Online Books Download

✔️Wikibooks :

दोस्तों Wikibooks वेबसाइट बिल्कुल Wikipedia जैसी ही है क्योंकि यह वेबसाइट Wikipedia की है। यह एक ऐसी वेबसाइट है जहां पर आप अपनी खुद की बुक शेयर भी कर सकते हैं तथा दूसरों की शेयर की गई बूक्स को डाउनलोड भी कर सकते हैं। इसी के साथ साथ अगर बुक में कोई मिस्टेक है तो उसे भी आप सही कर सकते हैं।

✔️Project Gutenberg :

दोस्तों Project Gutenberg इस वेबसाइट पर लगभग एक लाख बुक है। इन बुक्स को आप Mobile Format या PDF Format में डाउनलोड करके पढ़ सकते हैं। या अगर आप चाहे तो ऑनलाइन भी बुक्स पढ़ सकेंगे।

✔️Bookboon :

स्टूडेंट और ट्रैवलर्स के लिए Bookboon इस वेबसाइट पर बहुत सारी e-book उपलब्ध है। इस वेबसाइट पर आपको कोई आईडी बनाने की जरूरत नहीं है। आप सीधे e-book Download कर सकते हैं।

✔️GetFreeEBooks :

GetFreeEBooks इस वेबसाइट पर आप Skills, Web Design, Business और Careers से संबंधित बुक्स को मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं।

✔️FreeComputerBooks :

FreeComputerBooks वेबसाइट पर आपको Technology से संबंधित Notes तथा Lecture बिना किसी खर्चे के मुफ्त में मिल जाएंगे।

✔️FreeTechBooks :

FreeTechBook इस वेबसाइट पर आपको Computer Science, Engineering और Programming से संबंधित वह Lecture और Notes मिल सकते हैं। यह सभी जानकारियाँ इंटरनेट से खोज कर एक जगह इकट्ठा की गई हैं।

✔️Scribd :

दोस्तों Scribd यह एक ऐसी online sharing website है जिस पर लोग अपनी books, Word, Excel, PowerPoint, PDF file कुछ भी शेयर कर सकते हैं। इस वेबसाइट पर आपको काफी महत्वपूर्ण जानकारियां मिल सकती हैं।

✔️OnlineFreeEBooks :

दोस्तों अगर आप, अपना technical knowledge बढ़ाना चाहते हैं तो आपको OnlineFreeEBooks इस वेबसाइट पर जरूर विजिट करना चाहिए। क्योंकि इस वेबसाइट पर आपको कई प्रकार की बुक मिल जाती है। साथ ही साथ इस वेबसाइट पर कई सारी categories की बुक भी available है।

✔️BookYards :

दोस्तों BookYards यह एक ऑनलाइन पोर्टल है। जहां आपको books, educational material, information आदि जानकारियां बिल्कुल मुफ्त में मिलेंगी।

✔️FreeBookSpot :

दोस्तों FreeBookSpot इस वेबसाइट पर आपको कोई भी registration करने की जरूरत नहीं है। इस वेबसाइट पर आपको हजारों बुक्स प्रोग्रामिंग से लेकर वोनेल तक सभी मिल जाएंगी।

✔️Free-eBooks :

दोस्तों Free-eBooks इस वेबसाइट पर आपको Free-eBooks के साथ साथ magazines भी मिल जाते हैं। लेकिन समस्या यह है कि, आपको इसे डाउनलोड करने के लिए वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा और मजे की बात यह है कि रजिस्ट्रेशन बिल्कुल फ्री है।

✔️ManyBooks :

दोस्तों ManyBooks इस वेबसाइट पर 50,000 से भी ज्यादा e-books उपलब्ध है। इन E-books को डाउनलोड करके अपने tablet या mobile reader में आसानी से पढ़ सकते हैं। यहां लगभग सभी Free E-books उपलब्ध है।

तो दोस्तों यह है, सभी वेबसाइट जहां पर आप Free Books, Free E-books, Free Lecture, Free Notes, Free Magazine's आदि download कर सकते हैं। तो दोस्तों अब अपने पाकिट को आराम दीजिए और बुक पढ़ते रहिए। क्योंकि दोस्तों बुक हमारे सच्चे दोस्त हैं, जो हमारा साथ हमारे बुरे वक्त में भी नहीं छोड़ते हैं। तथा हमें मुश्किल से मुश्किल परेशानियों से निकालने का काम करते हैं।

नोट : ऊपर दी गई लिस्ट में जितनी भी वेबसाइट है लगभग सारे वेबसाइट में बुक्स आपको इंग्लिश में ही मिलेगी। आप इंग्लिश पढ़ने की आदत डालें। जब अगर आप इंग्लिश अच्छे से सीख जाएंगे तो आप पूरे इंटरनेट को अच्छे से हैंडल कर पाएंगे। क्योंकि दोस्तों इंटरनेट पर लगभग सभी जानकारियां इंग्लिश में उपलब्ध है।

उम्मीद करते हैं दोस्तों, आप सभी को आज दी गई यह जानकारी बेहद पसंद आई होगी। अगर आपको आज की जानकारी पसंद आए तो, अपने दोस्तों को इस जानकारी के बारे में सोशल मीडिया पर शेयर करके जरूर बताएं। साथ ही साथ कमेंट बॉक्स में दी गई जानकारी के बारे में अपनी राय जरूर दें, क्योंकि दोस्तों कमेंट बॉक्स आपका ही है।

Post a Comment

इस आर्टिकल के बारे में आप अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं।

Previous Post Next Post