भारत का संपूर्ण राष्ट्रगीत वीडियो के साथ | Complete Indian National Anthem With Video
हेलो नमस्कार दोस्तों,
फ्रेंड्स, हमने स्कूल में राष्ट्रगीत कई बार बोला है और हमें लगता था कि राष्ट्रगीत सिर्फ 52 सेकंड का ही होता है लेकिन ऐसा नहीं है।
आज की पोस्ट में हम संपूर्ण राष्ट्र गीत के बारे में वीडिओ के साथ जानने वाले हैं।आइए जानते हैं,

भारत का संपूर्ण राष्ट्रगीत वीडियो के साथ भारत का संपूर्ण राष्ट्रगीत वीडियो के साथ | Complete Indian National Anthem With Video Technical Prajapati

संपूर्ण राष्ट्रगीत

जनगणमन अधिनायक जय हे भारत भाग्य विधाता
पंजाब सिंधु गुजरात मराठा द्राविड उत्कल वंगा
विंध्य हिमाचल यमुना गंगा उच्छल जलधितरंगा
तव शुभ नामे जागे, तव शुभ आशिष मागे, गाहे तव जय गाथा
जनगणमंगलदायक जय है भारत भाग्य विधाता
जय हे जय हे जय हे जय जय जय जय हे

अहरह तव आव्हान प्रचारित सुनि तव उदार वाणी
हिंदू बौद्ध सिख जैन पारसिक मुसलमान ख्रिस्तानी
पूरब पश्चिम आसे, तव सिंहासन पासे, प्रेमहार हय गाथा
जनगणऐक्यविधायक जय हे भारत भाग्य विधाता
जय हे जय हे जय हे जय जय जय जय हे

पतनअभ्युदयबंधुर पंथा युग युग धावित यात्री
तुम चिर सारथि तव रथचक्रे मुखरित पथ दिन रात्री
दारुण विप्लव माजे, तव शंखध्वनि बाजे, संकट दुःखत्राता
जनगणपथपरिचायक जय हे भारत भाग्य विधाता
जय हे जय हे जय हे जय जय जय जय हे

घोरतिमिरघननिबिड निशीथे पीडित मूर्छित देशे
जागृत छील तव अविचल मंगल नत नयने अनिमेषे
दुःस्वप्ने आतंके, रक्षा करिले अंके, स्नेहमयी तुमि माता
जनगणदुःखत्रायक जय हे भारत भाग्य विधाता
जय हे जय हे जय हे जय जय जय जय हे

रात्र प्रभातिल उदिल रविच्छवि पूर्व उदयगिरि भाले
गाहे विहंगम पुण्य समीरण नवजीवन रस ढाले
तव करुणाऋण रागे, निद्रित भारत जागे, तव चरणे नत माथा
जय हे, जय हे, जय जय जय हे भारत भाग्यविधाता
जय हे जय हे जय हे जय जय जय जय हे

भारत का संपूर्ण राष्ट्रगीत वीडियो के साथ


तो दोस्तों यह है भारत का सम्पूर्ण राष्ट्रगीत उम्मीद है, आपको इसे पढ़कर और सुनकर काफी अच्छा लगा होगा। अगर आपको आज का आर्टिकल अच्छा लगा, तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। साथ ही साथ कमेंट बॉक्स में आर्टिकल के बारे में अपनी राय जरूर दें, क्योंकि दोस्तों कमेंट बॉक्स आपका ही है।

Post a Comment

इस आर्टिकल के बारे में आप अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं।

Previous Post Next Post