सामग्री सारणी
क्या एटीएम से निकासी पर रोक लगेगी? |
क्या एटीएम से निकासी [Withdrawals] पर रोक लगेगी? अब यह सवाल हम सभी के सामने आकर खड़ा हो गया है और हो भी क्यों ना एटीएम द्वारा कई ग्राहकों के साथ स्कीमर, हैकिंग आदि करके फर्जीवाड़ी की बहुत सारी वारदातें सामने आ चुकी है। आज की इस पोस्ट में हम आपको इसी बारे में अधिक जानकारी देते हुए बताएंगे कि ग्राहकों के साथ होने वाली फर्जीवाड़ी को रोकने के लिए "State Level Bankers Committee" ने कौन से सुझाव दिए हैं।
नमस्कार दोस्तों,
फ्रेंड्स, कई बार ऐसा होता है कि हैकर हमारे डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड को हैक करके हमारे बैंक अकाउंट में पड़े पैसे को निकाल लेते हैं। इसी बात को मद्देनजर रखते हुए "State Level Bankers Committee" ने कुछ सुझाव प्रस्तुत किए हैं। क्योंकि आए दिन बहुत सारे एटीएम फर्जीवाड़ी की वारदातों को अंजाम दिया गया। इन सुझावों के अनुसार इस तरह की होने वाली फर्जीवाड़े पर रोक लगाया जा सकता है। आइए जानते हैं इस बारे में अधिक,
एजुकेशन से जुड़े आर्टिकल पढ़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें।
***इसे भी पढ़ें शायद आपको पसंद आए***
☛ कंप्यूटर हिंदी सामान्य ज्ञान क्विज - 3 | Computer Quiz in Hindi***इसे भी पढ़ें शायद आपको पसंद आए***
☛ ₹1 में कितने पैसे होते हैं | भारतीय मुद्रा रुपए का इतिहास
क्या एटीएम से निकासी पर रोक लगेगी?
दोस्तों आपको बता दें, अगर कमेटी द्वारा दिए गए सुझावों को लागू कर दिया जाता है, तो एटीएम से पैसे निकालने के लिए समय का बंधन लागू कर दिया जाएगा। इसलिए जब कोई ग्राहक एटीएम से एक बार पैसे निकाल लेगा तो वह दूसरी बार कम से कम 6 या 12 घंटे के बाद ही दूसरा ट्रांजैक्शन कर पाएगा।
18 बैंकों के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा:
एटीएम द्वारा होने वाली फर्जीवाड़ी की वारदातों को रोकने के लिए दिल्ली में 18 बैंकों के प्रतिनिधियों के साथ "स्टेट लेव्हल बँकर्स कमिटी"ने चर्चा की। बैठक के दौरान, एटीएम मशीनों द्वारा धोखाधड़ी, लूटपाट को रोकने के लिए कई मुद्दों पर चर्चा की गई। इस चर्चा से एटीएम द्वारा दो लेनदेन में समय में प्रतिबंध का मुद्दा सामने निकल कर आया है। आइए जानते है, कमिटी के निमंत्रक मुकेश कुमार ने क्या कहा.-
कमिटी के निमंत्रक मुकेश कुमार ने कहा :
1. एटीएम मशीनों द्वारा धोखाधड़ी की वारदातों को खास कर मध्य-रात्रि या सुबह-सुबह अंजाम दिया जाता है।
2. इसीलिए एटीएम लेनदेन के समय में प्रतिबंध लगाने का विकल्प सामने निकल कर आया है।
3. मुकेश कुमार ने बताया कि अवैध तरीके से किसी ग्राहक के अकाउंट से एटीएम द्वारा पैसे निकालने का प्रयत्न होने पर ग्राहकों को ओटीपी भेज कर अलर्ट करने का मुद्दा भी सामने निकल कर आया है।
इस खबर पर हमारी राय
हालांकि हमारे साथ कभी भी एटीएम धोखाधड़ी की वारदातें नहीं हुई है। लेकिन फिर भी कुछ अनुभव है जो हमारे दोस्तों के साथ हुए हैं उन्हें आपके साथ साझा करना चाहेंगे।
मेरे एक मित्र वाराणसी स्टेशन पर पास ही के एक एटीएम से पैसे निकालने के लिए चले गए। बार-बार प्रयास करने के बावजूद भी वह एटीएम से पैसे निकालने में असफल रहे। यह सभी नजारा पास ही खड़े दो लड़के देख रहे थे। उन दोनों लड़कों ने मेरे मित्र के मदद के लिए उनसे उनका कार्ड लेकर मशीन में डाला और आश्चर्य की बात है कि एटीएम से पैसे निकल आए। मेरे मित्र खुश हो गए और दोनों लड़कों में से एक लड़के से बात करने लगे अचानक कब उस दूसरे लड़के ने एटीएम कार्ड को बदल दिया मेरे मित्रों को इस बारे में थोड़ी भी भनक ना लगी और वह वापस स्टेशन पर जाकर अपनी ट्रेन में बैठ गए। जैसे ही ट्रेन शुरू हुई उनके मोबाइल पर बैंक अकाउंट से पैसे कटने के मैसेज आने लगे। उन्होंने अपना एटीएम कार्ड ब्लॉक करवाया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।
तो दोस्तों जैसे कि आपने देखा कि मेरे एक मित्र के साथ एटीएम धोखाधड़ी कैसे हुई। अगर एटीएम से पैसे निकालने के समय पर प्रतिबंध उस वक्त लगा होता तो शायद वह दो लड़के मेरे मित्र के एटीएम कार्ड से पैसे ना निकाल पाते और निकाल भी पाते तो सिर्फ एक ही ट्रांजैक्शन कर पाते जिसके बाद मेरे मित्र को इस बारे में पता चल जाता और वह होने वाले बड़े नुकसान से बच जाता।
तो दोस्तों बिल्कुल इसी तरह अगर कभी हमारा कार्ड हैंक हो जाएगा या कोई चुरा लेगा तो वह केवल एक बार ही उस कार्ड से ट्रांजैक्शन कर पाएगा। अगर आप होशियार रहें तो ऐसी नौबत आएगी ही नहीं। कुल मिलाकर कहा जाए तो अगर एटीएम के निकासी समय पर प्रतिबंध लग जाता है। तो भले ही हमें थोड़ा नुकसान है लेकिन बहुत सारे लोगों को इसका फायदा होगा।
तो दोस्तों उम्मीद करते हैं, आपको हमारे द्वारा दी गई है जानकारी पसंद आई होगी। अगर जानकारी पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें और इस खबर पर अपनी राय कमेंट बॉक्स में देना बिल्कुल ना भूलें, क्योंकि दोस्तों कमेंट बॉक्स आपका ही है।
Post a Comment
इस आर्टिकल के बारे में आप अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं।