कंप्युटर क्या है What is Computer in Hindi |
कंप्यूटर एक Electronic Machine है। जो प्रोग्राम की मदद से Meaningless Data को Meaningful Information में बदलने के का कार्य करती है। आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कंप्युटर क्या है ~ What is Computer in Hindi साथ ही साथ इस पोस्ट में आपको इसकी HINDI PDF DOWNLOAD FILE भी दी गई है।
नमस्कार दोस्तों,
फ्रेंड्स, आजकल के डिजिटल जमाने में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हमें देखने को मिलेगा जिसने कंप्यूटर को ना देखा हो या उसे कंप्यूटर क्या है यह पता नहीं हो। लगभग सभी को अपने अपने स्तर पर कंप्यूटर क्या है? इस बारे में जानकारी होती है। आइए आज आपके इस जानकारी को हम और बढ़ाते हैं।
कम्प्युटर क्या है – What is Computer in Hindi?
दोस्तों जैसे कि हमने ऊपर ही जाना - कंप्यूटर एक Electronic Machine है। जो प्रोग्राम की मदद से Meaningless Data को Meaningful Information में बदलने के का कार्य करती है। आपको बता दें, बिना प्रोग्राम के कंप्यूटर कोई भी कार्य पूर्ण नहीं करता, इसलिए इसे Programmable Machine भी कहा जाता है।अलग-अलग लोगों की नजर में कंप्यूटर की व्याख्या कुछ अलग ही होती है। जैसे.- अगर हम किसी लेखक या टाइपिस्ट से कंप्यूटर के बारे में पूछेंगे तो वह हमें बताएगा कि, कंप्यूटर एक टाइप मशीन है। इसी तरह अगर हम किसी छोटे बच्चे से कंप्यूटर के बारे में पूछेंगे जो कंप्यूटर पर गेम खेलता है तो वह हमें बताएगा कि, कंप्यूटर एक गेमिंग मशीन है। इस वजह से यह कह सकते हैं कि, कंप्यूटर की व्याख्या एक बिल्कुल भी नहीं है क्योंकि कंप्यूटर कई सारे कार्यों को करने की क्षमता रखता है।
Personal Computer |
--इसे भी पढ़ें शायद आपको पसंद आए--
नीचे हम आपको हिंदी कंप्यूटर कोर्स पुस्तक की लिंक दे रहे हैं। जिस पर क्लिक करके आप उस पुस्तक को खरीद कर आसानी से कंप्यूटर की संपूर्ण जानकारी हासिल कर सकते हैं।
कंप्यूटर की परिभाषा - Definition of computer
भले ही सुनने में Computer यह शब्द हमें अपनापन महसूस करता हो लेकिन यह शब्द अंग्रेजी भाषा का है। Computer को हिंदी में संगणक कहा जाता है। कंप्यूटर का पूरा नाम क्या है जिसे हमने हिंदी तथा अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं में समझाने की कोशिश की है।***कंप्यूटर की बहुत सारी व्याख्याए अपने अपने हिसाब से लोगों ने बना कर रखी है। लेकिन इनमें से कोई भी ऑफीशियली कंप्यूटर की व्याख्या नहीं है।
हिंदी - संगणक का अर्थ होता है - एक ही साथ गणना करना।
English - Computer का Full Form होता है - "Commonly Operated Machine Particularly Used in Technical & Educational Research". (मुख्यतः सभी लोग कंप्यूटर के इसी व्याख्या को मानते हैं।)
लोगों द्वारा कंप्यूटर की विभिन्न व्याख्याएं [English]
- Common Operating Machine Particularly Used for TEchnical & Research.
- Commonly Operated Machine Particularly Used in Technical Education & Research.
- Common Operating Machine Particularly Used for Training, Education, & Reporting.
- Common Operations Made Possible Under Technical Engineering Researches.
- Capable Of Making Perfectly Uncomplicated Tasks Extremely Rigorous.
- Common Oriented Machine Particularly Used for Trade Education & Research.
- Common Operating Machine Particularly Used for Trade Education & Research.
- Computing Oriented Manipulation Programming Used in Technology Education & Research.
- Complicated Office Machine Put Under Tremendous Effort to Reduce-manpower.
- Commonly Operating Machine Particularly Used for Technical & Education Research.
- Common Operating Machine Particularly Used for Technical, Education & Research.
- Common Operating Machine Particularly Used for Trade, Education, & Research.
- Common Oriented Machine Purely Used for Technical & Educational Research.
- Commonly Oriented Machine Particularly Used for Trade Education & Research
उम्मीद करते हैं दोस्तों, हमारे द्वारा दी गई है यह जानकारी आप सभी दोस्तों को बहुत पसंद आई होगी। अगर जानकारी पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। साथ-साथ कमेंट बॉक्स में दी गई जानकारी के बारे में अपनी राय जरूर दें, क्योंकि दोस्तों कमेंट बॉक्स आपका ही है। जल्द ही आपसे फिर मुलाकात होगी कंप्यूटर की एक नई जानकारी के साथ तब तक के लिए नमस्कार !
Post a Comment
इस आर्टिकल के बारे में आप अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं।