कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) क्या है और CSC Center कैसे खोलें?CSC का फुल फॉर्म Common Service Centre (कॉमन सर्विस सेंटर) जिसे हिंदी में सामान्य सेवा केंद्र कहा जाता है। यह भारत सरकार द्वारा ''भारत निर्माण'' कार्यक्रम के तहत लोगों तक आसानी से और सस्ते दर पर E-Government Service पहुंचाने के उद्देश्य से शुरुआत की गई एक पहल है। इसके सेंटरों के माध्यम से सरकार द्वारा नागरिकों को कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, मनोरंजन, बैंकिंग, वित्तीय सेवाओं, उपयोगिता भुगतान से संबंधित सेवाएं प्रदान करने का कार्य किया जाता है। इन सेंटरों का मुख्य उद्देश्य सभी नागरिकों तक कम समय और कम लागत में E-Government Services को उपलब्ध कराना होता है। जो लोग भारत सरकार के साथ मिलकर कोई बिजनेस करना चाहते हैं; तो उनके लिए सीएससी सेवा केंद्र बहुत ही अच्छा विकल्प है। इसीलिए आज की इस पोस्ट में हम आपको CSC क्या है? CSC सेंटर कैसे खोलें? सीएससी सेंटर में क्या काम होता है? CSC सेंटर के लिए आवेदन कैसे करें? सभी जानकारी हिंदी में प्रदान कर रहे हैं।

CSC Kya Hai in Hindi & CSC Center कैसे खोले? CSC का फुल फॉर्म, सीएससी में काम क्या-क्या होता है? How to Apply for CSC Center in Hindi - Namaste Genius
कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) क्या है और CSC Center कैसे खोलें? - Technical Prajapati

दोस्तों Government of India ने संपूर्ण भारत में लगभग 200K (1K = 1000) से भी ज्यादा CSC Service Centers खोलने की योजना बनाई है। यदि आप भी इस योजना के तहत भारत सरकार के साथ मिलकर Business शुरू करना चाहते हैं; तो आपके लिए यह बेहद ही मदद गार मददगार पोस्ट साबित हो सकता है। लेकिन सबसे पहले आपको CSC क्या है? के बारे में जानकारी होनी चाहिए।

सर्वप्रथम आपको बता दें कि - यह कोई सरकारी जॉब नहीं है और ना ही आपको इसके लिए आवेदन या एग्जाम देना है। इसके लिए सिर्फ आपके पास व्यापार से संबंधित Basic Knowledge होनी आवश्यक है; तो चलिए जानते हैं - CSC क्या होता है?

सीएससी क्या है? CSC Kya Hai in Hindi

CSC का फुल फॉर्म ''Common Service Center'' होता है; जिसे हिंदी में ''सामान्य सेवा केंद्र'' के नाम से हम जानते हैं। इसकी मदद से हम लोगों के बहुत सारे कामों को ऑनलाइन कर सकते हैं। यह एक ऐसा केंद्र है; जिसकी सहायता से Central Government की अधिकतर सुविधाओं को आम लोगों तक पहुंचाया जा सकता है। इस केंद्र पर कई तरह के Government Document बनाए जाते हैं। इसके अलावा कई तरह के सरकारी काम भी किए जाते हैं।

दोस्तों आपको बता दें - कॉमन सर्विस सेंटर को किसी भी पंजीकृत ग्राम स्तरीय उद्यमी (Registered Village Level Entrepreneur) द्वारा चलाया जाता है। वर्तमान में देश का कोई भी नागरिक सीएससी सेंटर को खोल सकता है। हालांकि, इसके लिए उस व्यक्ति के पास आवश्यक सभी डिजिटल उत्पाद के अलावा वह व्यक्ति इसके लिए आवश्यक पात्रता और शर्तों को पूर्ण करता हो।

यदि आप सीएससी सर्विस सेंटर खोलना चाहते हैं; तो आपको इस बात को अच्छी तरह से समझना होगा कि - इसका उद्देश्य सभी लोगों को कम समय और सस्ते दर पर ई-गवर्नमेंट सेवाएं प्रदान करना होता है। यदि जब आप सीएससी सर्विस सेंटर को खोल लेते हैं; तो आपको भी VLE  विलेज लेवल एंटरप्रेन्योर (Village Level Entrepreneur) के नाम से जाना जाएगा। इसके पश्चात आप इस योजना के अंतर्गत सरकारी, प्राइवेट और सोशल सेक्टर जैसे कार्य करने के लिए तैयार हैं। आइए अब अधिक विस्तार से जानते हैं कि - सीएससी सेवा केंद्र में क्या काम होता है?

सीएससी सेंटर में क्या-क्या काम किया जाता है?

CSC सर्विस सेंटर के माध्यम से हम सरकारी, प्राइवेट और सोशल सेक्टर जैसे Agriculture, Health, Telecom, FMCG Products, Education, Entertainment, Financial Services, Utility Bills, Certificates, Applications / Form और Bank से जुड़े कार्य कर सकते हैं। इसके अलावा इस योजना के तहत भारत सरकार ने आने वाले दिनों में 300 से अधिक सेवाएं प्रदान करने का फैसला लिया है। जैसे कि सरकार की इस योजना से भारत सरकार को तो फायदा है ही, इसी के साथ देश के युवाओं को भी रोजगार मिल रहा है। खैर, आइए CSC Service Center के जरिए VLE कौन-कौन से कार्य कर सकता है? सूचि के जरिए जानते हैं।

सीएससी सेंटर में क्या-क्या काम किया जाता है - What work is done in CSC center - Namaste Genius
सीएससी सेंटर में क्या-क्या काम किया जाता है? - Technical Prajapati

Work at CSC Service Center
Aadhar Card Pan Card Birth Certificate
Death Certificate Caste Certificate Residential Certificate
Income Certificate Driving Licence Insurance
Recharge Agriculture Education
Health Banking Entertainment

दोस्तों ऊपर दी गई सूची एक नमूना मात्र है। इसके अलावा भी हम सीएससी सेवा केंद्र से के माध्यम से कई सारे काम कर सकते हैं और आने वाले दिनों में इन कामों में अधिक बढ़ोत्तरी होने की संभावनाएं हैं। खैर, सबसे महत्वपूर्ण आजकल Government And Private Jobs के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जाता है। सीएससी सर्विस की मदद से हम किसी भी व्यक्ति के लिए ऑनलाइन Government Or Private Job के लिए आवेदन कर सकते हैं।

***तो दोस्तों अब आपको पता चल ही गया होगा कि - सीएससी सर्विस सेंटर में कौन-कौन से काम किए जाते हैं? आइए अब जानते हैं - सीएससी सर्विस सेंटर कैसे खोलें?

CSC सर्विस सेंटर (सेवा केंद्र) कैसे खोले?

VLE सर्विस एजेंट या CSC सर्विस सेंटर खोलने के लिए कुछ रिक्वायरमेंट होती है; उन्हें पूर्ण करने के लिए हो सकता है कि - आपको कुछ पैसे खर्च करना पड़े। उसके बाद आप सरकार के साथ मिलकर VLE सर्विस एजेंट या CSC सर्विस सेंटर के काम कर सकते हैं। यदि आप सरकार के साथ जुड़कर कोई बिजनेस करने के बारे में सोच रहे हैं; तो यह आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। आज देश भर में कई सारे लोग इसके साथ जुड़कर अच्छे पैसे कमा रहे हैं। हालांकि इसके लिए क्या रिक्वायरमेंट होती है? यह जानना भी जरूरी है।

CSC सर्विस सेंटर खोलने के लिए रिक्वायरमेंट :

①. सीएससी सर्विस सेंटर खोलने के लिए जगह की आवश्यकता है। इसीलिए आपके पास एक दुकान होना चाहिए।
②. आप जिस जगह सर्विस सेंटर खोलना चाहते हैं; आप उसी क्षेत्र के रहिवासी होने आवश्यक हैं।
③. मान्य प्राप्त बोर्ड से 10 वीं तक की परीक्षा में उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
④. कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान होना चाहिए।
⑤. आपके पास एक कंप्यूटर या लैपटॉप हो जिसका हार्ड डिक्स 500GB और रैम 1GB से अधिक हो।
⑥. कंप्यूटर या लैपटॉप में एक्टिव इंटरनेट कनेक्शन तथा लाइसेंस युक्त ऑपरेटिंग सिस्टम होना जरुरी है।
⑦. कंप्यूटर या लैपटॉप का बैटरी बैकअप 4 घंटे या उससे अधिक होना चाहिए।
⑧. 1 कलर प्रिंटर, 1 स्कैनर, वेब कैमरा, फिंगर प्रिन्ट स्कैनर आदि होना आवश्यक है।

***दोस्तों इसके अलावा भी आपके पास एक VLE बनने के लिए कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता है; जो कुछ इस प्रकार हैं -

①. आधार कार्ड
②. पैन कार्ड
③. पासपोर्ट साइज फोटो
④. बैंक अकाउंट नंबर
⑤. बैंक का पासबुक और कैंसिल चेक

***दोस्तों यदि आप ऊपर दिए गए सभी रिक्वायरमेंट को पूर्ण करते हैं; तो आप सीएससी सर्विस सेंटर खोलने के लिए तैयार हैं। हालांकि, सीएससी आवेदन करने के लिए अब टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स प्रमाणपत्र (TEC) जरुरी कर दिया गया है। इसीलिए, आइए टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स प्रमाणपत्र (TEC) के लिए आवेदन कैसे करें? जानते हैं।

टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स प्रमाणपत्र - आवेदन कैसे करें?

CSC या VLE रजिस्ट्रेशन करने से पहले टेलिसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स (TEC) प्रमाणपत्र आवश्यक कर दिया गया है। यदि आपके पास यह प्रमाणपत्र नहीं है; तो आप सीएससी सर्विस सेंटर के लिए आवेदन नहीं कर सकते। हालांकि TEC प्रमाणपत्र को एक आवेदन के जरिए प्राप्त किया जा सकता है। आपको बता दें - यह एक कोर्स है; जिसके लिए आपसे फीस (शुल्क) ली जाती है। आइए जानते हैं, TEC प्रमाणपत्र के लिए आवेदन कैसे करें?

①. टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। या यहां क्लिक करें Telecentre Entrepreneur Course (TEC)
②. TEC के ऑफिशियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर आपको - अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल, माता / पिता या पति का नाम, राज्य, जिला, पता, जेंडर, जन्म तारीख और अपना पासपोर्ट साइज फोटो (max 50kb and type JPG/PNG) आदि जानकारी भरकर सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
③. इस कोर्स के लिए लगभग 1480 रुपए शुल्क तय किया गया है। जैसे ही आप सबमिट बटन पर क्लिक करते हैं तो आपको शुल्क जमा करना होगा। इसके बाद आप टेलिसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स प्रमाणपत्र का कोर्स पूर्ण करते हैं।

***दोस्तों जैसे ही आप कोर्स को पूर्ण कर लेते हैं; उसके पश्चात आपको टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स प्रमाणपत्र (TEC) प्राप्त होता है और आप सीएससी सर्विस सेंटर के लिए आवेदन करने के लिए तैयार हो जाते हैं। इसलिए आइए जानते हैं - सीएससी सेंटर के लिए आवेदन कैसे करें?

डिजिटल सेवा CSC - ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

Csc पर VLE Registration एक निशुल्क सेवा है। VLE Registration के लिए कोई शुल्क नहीं लगता। यदि आप सीएससी सर्विस सेंटर ओपन करना चाहते हैं; तो आपको नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करते हुए रजिस्ट्रेशन करना है।

①. कॉमन सर्विस सेंटर स्कीम (CSC) के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। या यहां क्लिक करें Common Service Center Scheme (CSC)
②. इस गवर्नमेंट वेबसाइट पर आपको नीचे एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म दिखाई देगा। जहां select application type में आपको दो ऑप्शन मिलेंगे; आप csc VLE पर क्लिक करें।
③. अब आप से नीचे आपसे TEC सर्टिफिकेट नंबर मांगा जाएगा उसे एंटर करें।
④. नीचे वाले बॉक्स में अपना मोबाइल नंबर और दिया गया कैप्चा भरकर सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
⑤. सबमिट बटन पर क्लिक करने के पश्चात आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसे दर्ज करें।
⑥. अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा, जहाँ आप Kisok Tab पर क्लिक करें।
⑦. इस टैब में नाम, एड्रेस, बैंक खाता, डॉक्यूमेंट आदि भरें और Next बटन पर क्लिक करें।
⑧. इसके बाद ओपन होने वाले टैब में आपको अपने बैंक डिटेल, खाता धारक का नाम, ब्रांच, आईएफएससी कोड आदि के साथ साथ जरूरी डॉक्यूमेंट जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड, सीएससी सेंटर की फोटो, बैंक का पासबुक, कैंसिल चेक आदि विवरण भरना है। इसके पश्चात फिर एक बार Next बटन पर क्लिक कर देना है।
⑨. अब आपको Basic Facilities का विवरण भरना है। याद रहे यहां आप उन्हीं फैसिलिटी को चुने; जिन्हें आप दे सकते हैं। यानी आपके पास उस तरह के कार्य को पूर्ण करने के लिए डिजिटल उपकरण हैं।
⑩. अब आप अपने फॉर्म को अच्छी तरह से चेक करें कि - आपने सारी जानकारी सही से भरी है या नहीं। यदि कहीं कुछ छूट गया है; तो उसे पूर्ण करें और उसके पश्चात सबमिट बटन पर क्लिक करें।
⑪. फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट हो जाने के बाद आपके द्वारा दिए गए ईमेल आईडी / मोबाइल नंबर पर Acknowledgment email प्राप्त होगा, जिसमें हमें पता चलेगा कि, हमारा एप्लीकेशन पास हुआ या नहीं, अगर पास होता है; तो हमें सीएससी सेंटर खोलने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

***तो दोस्तों इस प्रकार CSC सर्विस सेंटर या VLE के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जाता है। सीएससी से सम्बन्धित कुछ भी प्रश्न पूछने या कोई भी समस्या होने पर आप नीचे दिए गये टोल-फ्री नंबर पर फोन कर सकते है या ई-मेल कर सकते है।

सीएससी टोल फ्री नंबर : 1800-3000-3468
ई-मेल : helpdesk@csc.gov.in

***तो दोस्तों इस प्रकार हमने सीएससी सर्विस सेंटर के बारे में संपूर्ण जानकारी हासिल कर ली है। इसी के साथ हमने इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? के बारे में जाना।


***तो क्या जीनियस कैसा लगा आज का हमारा यह पोस्ट? कमेंट करके जरूर बताएं और हो सके तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर इस जानकारी को शेयर करें।

Post a Comment

इस आर्टिकल के बारे में आप अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं।

Previous Post Next Post