स्पीड पोस्ट क्या है? - What is Speed Post in Hindi. Speed Post Kya Hai Aur Track Kaise Kare?Speed Post क्या है और कैसे करें? (What is Speed Post and how to do it? in Hindi) : क्या आप डाकघर के बारे में जानते हैं? अरे वही! जिससे पत्र भेजे जाते हैं। हां, आजकल इसका उपयोग हम पत्र भेजने के लिए नहीं करते। लेकिन, आज भी ऑफिशियल कामों के लिए तो इसका उपयोग किया ही जाता है। कभी हमें कोई सामान किसी को भिजवाना हो; तो भी हमें डाकघर की याद आती है। जी हां! हम भारतीय डाक (Indian Post) की बात कर रहे हैं। हमारे घर के आस-पास या हमारे शहर में या हमारे गांव में डाकघर जरूर होता है। लेकिन, क्या आप जानते हैं - Speed Post क्या है? स्पीड पोस्ट कैसे किया जाता है? अगर नहीं; तो कोई बात नहीं यार! हम हैं ना! आइए, आज की इस पोस्ट में Speed Post & Bhartiya Dak के बारे में जानते हैं।

Speed Post क्या है और कैसे करें - Speed Post Kya Hai Aur Kaise Kare -What is Speed Post and how to do - Namaste Genius
Speed Post Kya Hai Aur Kaise Kare? - Technical Prajapati

यदि आप 90 या फिर उससे पहले के दशक के हैं; तो भारतीय डाक और उसकी बदनाम रफ्तार से वाकिफ ही होंगे। आज भी आप अगर अपने जमाने के डाकघर के बारे में सोचते होंगे; तो आपको वही एक छोटे से घर में एक पोस्ट मास्टर, कुछ क्लर्क और एक, दो डाकिया यानी Postman दिखाई देते होंगे। हालांकि, आज भारतीय डाक पूर्ण रूप से बदल चुका है और इसके बदलने के पीछे का कारण है - Competition. जी हां! दोस्तों केवल Competition की वजह से ही Indian Postal Service आज इतनी तेज रफ्तार से काम कर रही है।

दरअसल, किसी भी बिजनेस में अपना अस्तित्व जमाए रखने के लिए लोगों तक आवश्यक सेवाएं पहुंचाना जरूरी होता है। लेकिन, Government Post Service इस कार्य को बहुत ही धीमी गति से कर रहा था। इसीलिए मार्केट में इसके विरुद्ध पोस्टल सर्विस प्रदान करने वाली अन्य कंपनियां आ गई; जो भारतीय डाक सर्विस से कम मूल्य पर बेहतर सेवा प्रदान करने लगी। जिससे भारतीय डाक का अस्तित्व खतरे में आ गया। जब भारत सरकार को इस बारे में ज्ञात हुआ; तो भारतीय डाक को पूर्णत: Digitizing के साथ-साथ अपनी पोस्टल सर्विस को भी गति दे दी।

***तो देखा दोस्तों आपने किस तरह जब हमारा Competitor हमारे सामने आ जाता है; तो हम अपनी गति को बढ़ाते हैं, अपना अस्तित्व कायम रखने के लिए। खैर आइए जानते हैं, भारतीय डाक - स्पीड पोस्ट क्या है?

स्पीड पोस्ट क्या है? What is Speed Post in Hindi

स्पीड पोस्ट, भारतीय पोस्टल सर्विस की सबसे तेज सेवा है। इस सेवा की सहायता से भारत में हम किसी भी कोने से किसी को भी पत्र यानी डाक तथा सामान कम मूल्य पर और बेहद सुरक्षित ढंग से बेहद जल्द भेज सकते हैं। इसी के साथ भारतीय पोस्टल सर्विस हमें हमारे द्वारा भेजे गए पत्र तथा सामान को ट्रैक करने की सुविधा भी प्रदान करता है।

Official Definition of Speed Post : स्पीड पोस्ट घरेलू द्रुतगामी व्यवसाय की अग्रणी सेवाओं मे से है; जो 35 कि. ग्रा. तक के पत्रों और पार्सलों को पूरे भारत में एक समयबद्ध डाक-वितरण के लिए प्रतिबद्ध है। यह एक सस्ती सेवा है; जो 50 ग्रा. तक के सामानों को @15 रुपये में पूरे भारत में पहुँचाती है। स्पीड पोस्ट देश के सभी पते तक पहुँचने वाला सबसे व्यापक नेटवर्क बन गया है।

दोस्तों, भारतीय डाक की स्थापना 1 अप्रैल 1854 को हुई थी। हालांकि, भारत में Speed Post की शुरुआत सन 1986 में हुई। अपने शुरुआती दौर में अपनी गति को लेकर Speed Post काफी बदनाम था। यानी एक सामान्य पोस्ट को पहुंचने में महीनों तक लग जाते थे। कारण था - अयोग्य मैनेजमेंट और कर्मचारियों की कमी। हालांकि, आज स्पीड पोस्ट को 30 साल से अधिक समय बीत चुका है और आज भारतीय डाक सेवा में काफी बदलाव हमें देखने को मिलता है। जिस पोस्ट को भेजने में महीनों तक लग जाते थे; अब वह पोस्ट भारत के किसी भी कोने में 4 से 5 दिनों के भीतर ही पहुंच जाता है। हमें हमारे द्वारा किए गए पोस्ट के लिए एक ट्रैकिंग नंबर भी दिया जाता है। जिससे कि हम पता लगा सकते हैं कि - हमारा पोस्ट अभी कहां पहुंचा है या कब पहुंचने वाला है। इसी के साथ में स्पीड पोस्ट में कई सारी सुविधाएं भी मिलती हैं; आइए, स्पीड पोस्ट की सुविधाएं कौन सी है? जानते हैं।

स्पीड पोस्ट की सुविधाएं कौन सी है?

①. @1 Lakh तक का माल माल बीमा होता है।
②. कुछ चुनिंदा शहरों में 24 घंटे बुकिंग की सेवा प्रदान करता है। (अपने शहर की जांच करें।)
③. बुकिंग से लेकर डिलीवरी तक अपने सामान को ट्रैक करने की ऑनलाइन ट्रैक और ट्रेस सुविधा प्रदान करता है।
④. डिलीवरी डाक घर पर सामान पहुंच जाने पर s.m.s. द्वारा पुष्टि संदेश दिया जाता है।
⑤. Corporate & Bulk Customers ऑन-कॉल या नियमित संग्रह सेवा के माध्यम से अपने परिसर से Free Pick-Up का लाभ उठा सकते हैं।
⑥. किसी भी एडवांस पेमेंट की आवश्यकता नहीं है; कॉर्पोरेट या कॉन्ट्रैक्ट कस्टमर क्रेडिट सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
⑦. कॉर्पोरेट और अन्य नियमित ग्राहकों के लिए भारी छूट दी जाती है।
⑧. स्पीड पोस्ट, ऑनलाइन या इ-कॉमर्स ग्राहकों के लिए Cash On Delivery Service प्रदान करती है।
⑨. 4 फरवरी 2019 से, विलंब होने पर - स्पीड पोस्ट शुल्क वापस दिया जाता है। इसी के साथ लेख, नुकसान या क्षति का नुकसान - स्पीड पोस्ट शुल्क या दुगना शुल्क जो @1000 रूपए से कम हो, वापस दिया जाता है।
⑩. स्पीड पोस्ट, राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय पोस्टल सेवा भी प्रदान करता है।

***दोस्तों, स्पीड पोस्ट क्या है और उसकी सुविधाएं कौन सी है? जानने के बाद आइए, अब जानते हैं कि - स्पीड पोस्ट कैसे करें?

स्पीड पोस्ट कैसे करे? Speed Post Kaise Kare? in Hindi

स्पीड पोस्ट कैसे करें? जानने से पहले, आप इस बात को जान ले की - स्पीड पोस्ट के जरिए हम पत्र और पार्सल दोनों ही पोस्ट कर सकते हैं। आइए दोनों तरह के स्पीड पोस्ट कैसे करें जानते हैं?

स्पीड पोस्ट से पत्र कैसे भेजें?

①. सर्वप्रथम डाक के लिफाफे को सही तरीके से पैक करें।
②. लिफाफे के सामने की ओर पत्र को प्राप्त करने वाले का नाम और पता होता है और पीछे की ओर भेजने वाला अपने नाम और पते को लिखता है।
③. प्राप्तकर्ता तथा भेजने वाले का नाम और पता लिखने के पश्चात लिफाफे पर स्पीड पोस्ट जरूर लिखें।
④. अब लिफाफे को नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर जमा करें और स्पीड पोस्ट का चार्ज आपसे वजन के हिसाब से लिया जाएगा।
⑤. चार्ज देने के पश्चात आपको एक रसीद मिलेगी जिस रसीद पर Speed Post Consignment Number लिखा होता है; जिसकी सहायता से आप अपने पत्र को ऑनलाइन ट्रैक या ट्रेस कर सकते हैं।

***तो दोस्तों इस प्रकार आप स्पीड पोस्ट के जरिए पत्र को भेज सकते हैं; जोकि भारत के किसी भी कोने में 4 से 5 दिन के भीतर प्राप्तकर्ता के पास पहुंच जाएगा।

स्पीड पोस्ट से पार्सल कैसे भेजे?

नोट : सरकार द्वारा बैन किए गए चीजों को आप पार्सल नहीं कर सकते। 
①. सर्वप्रथम आप जिस सामान को पार्सल करना चाहते हैं; उसे अच्छी तरह पैक करें। याद रखें - आपका पार्सल (बिना पंजीकृत पार्सल का वजन 4 किलोग्राम, शाखा डाकघर में पार्सल जा रहा है तो 10 किलोग्राम, अन्य मामलों में अधिक से अधिक 20 किलोग्राम) अधिक वजन का न हो तथा आपके पार्सल की लंबाई 1 मीटर से अधिक नहीं होनी चाहिए।
②. जब आप अपने सामान को पैक कर लेते हैं; तो उस पर एक एनवलप, जो आपको भारतीय डाक स्टेशनरी से खरीदना होगा। उसे पार्सल पर चिपकाकर भेजने वाले तथा प्राप्त करने वाले का नाम और पता लिखना होगा। यदि आप उस पर मोबाइल नंबर भी लिख देते हैं; तो बेहद आसानी से पार्सल प्राप्तकर्ता तक पहुंच सकता है। यदि कोई समस्या है; तो मोबाइल नंबर से संपर्क किया जा सकता है।
③. प्राप्तकर्ता तथा भेजने वाले का नाम और पता लिखने के पश्चात पार्सल पर स्पीड पोस्ट जरूर लिखें।
④. अब पार्सल को नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर जमा करें और स्पीड पोस्ट का चार्ज आपसे वजन के हिसाब से लिया जाएगा।
⑤. चार्ज देने के पश्चात आपको एक रसीद मिलेगी जिस रसीद पर Speed Post Consignment Number लिखा होता है; जिसकी सहायता से आप अपने पार्सल को ऑनलाइन ट्रैक या ट्रेस कर सकते हैं।

******तो दोस्तों इस प्रकार आप स्पीड पोस्ट के जरिए पार्सल को भेज सकते हैं; जो कि केवल 7 दिनों के भीतर ही भारत के किसी भी कोने में प्राप्तकर्ता तक पहुंचा देता है।

स्पीड पोस्ट की शुल्क सूची

स्थानीय 200 कि. मी. तक। 201 से 1000 कि. मी. तक। 1001 से 2000 कि. मी.।​ 2000 कि. मी. से अधिक दूरी पर
50 ग्राम तक 15 रुपये 35 रुपये 35 रुपये 35 रुपये 35 रुपये
51 ग्राम से 200 ग्राम तक 25 रुपये 35 रुपये 40 रुपये 60 रुपये 70 रुपये
201 ग्राम से 500 ग्राम तक 30 रुपये 50 रुपये 60 रुपये 80 रुपये 90 रुपये
500 ग्राम से अधिक या अतिरिक्त भार पर 10 रुपये 15 रुपये 30 रुपये 40 रुपये 50 रुपये

Note : स्पीड पोस्ट चार्ज के अलावा डिलीवरी चार्ज का प्रमाण भी प्रति लेख INR 10.00 है।

दोस्तों डाकघर में पार्सल या लिफाफा देने के पश्चात हमें एक ट्रैकिंग आईडी दिया जाता है।  अब हम इस ट्रैकिंग आईडी से किस तरह पता लगाएं कि - हमारा पत्र या पार्सल वर्तमान में कहां है? आइए जानते हैं।

स्पीड पोस्ट ट्रैक कैसे करे? How to Track Speed Post?

①. Indian Post - Track Consignment 👈यहां क्लिक करने के पश्चात आप भारतीय डाक, स्पीड पोस्ट के Track N Trace Consignment पेज पर पहुंच जाएंगे।
②. पार्सल या लिफाफा डाकघर में जमा करने के बाद आपको जो Tracking ID प्राप्त हुआ है; उसे Consignment Number के सामने वाले बॉक्स में लिखें।
③. अब आपसे Human Verification के लिए एक छोटी सी इमेज में लिखे गए कोड को उसके ही सामने दिए गए बॉक्स में लिखना है। उसके पश्चात नीचे दिए गए सर्च / Track Now बटन पर क्लिक कर देना है।
④. अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा। जिसमें आपके पार्सल या लिफाफे की वर्तमान स्थिति; जैसे.- आपका पोस्ट वर्तमान में कहां तक पहुंचा है? और प्राप्तकर्ता तक कब तक पहुंचेगा? की सभी जानकारी होती है।
⑤. इस तरह आप बड़ी ही आसानी से स्पीड पोस्ट ट्रैक कर सकते हैं। आप अच्छी तरह से समझ पाए इसलिए, हम India Post Track Consignment पेज की एक इमेज नीचे दिखा रहे हैं।

स्पीड पोस्ट ट्रैक कैसे करे - How to Track Speed Post - Namaste Genius Indian Post - Track Consignment
स्पीड पोस्ट ट्रैक कैसे करे - How to Track Speed Post - Technical Prajapati 
Indian Post - Track Consignment

SMS के जरिए स्पीड पोस्ट कैसे ट्रैक करें?

हां! यह जरूरी नहीं कि - जितने अच्छी तरह आप इंटरनेट का उपयोग कर पाते हैं; उतनी ही अच्छी तरह कोई और व्यक्ति भी कर सकता है। इसीलिए, स्पीड पोस्ट ऐसे कस्टमर्स को एसएमएस के जरिए अपने लिफाफे और पार्सल को ट्रैक करने की सुविधा प्रदान करता है।

जब आप एसएमएस के जरिए स्पीड पोस्ट को ट्रैक करते हैं; तो सबसे पहले मोबाइल के मैसेज एप्लीकेशन को ओपन करके New Message क्रिएट करें। मैसेज में टाइप करें - POST TRACK उसके बाद ट्रैकिंग नंबर और इसे 166 या 51969 पर भेज दें।

स्पीड पोस्ट कस्टमर केयर नंबर (Speed ​​Post Customer Care Number)

दोस्तों यह बिल्कुल मुमकिन है कि - स्पीड पोस्ट जो पोस्टल क्षेत्र का इतना बड़ा नेटवर्क है; उससे भी गलतियां हो जाएं और कभी कभी होती भी हैं। यदि आपको अपने द्वारा किए गए स्पीड पोस्ट ट्रांजैक्शन को लेकर कोई शिकायत है; तो आपको स्पीड पोस्ट कस्टमर केयर नंबर की आवश्यकता होगी। कृपया ध्यान दें - स्पीड पोस्ट कस्टमर केयर नंबर दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई आदि के लिए उपलब्ध है। यहां कॉल करके आप अपनी समस्याओं का समाधान पा सकेंगे। हालांकि इसके लिए आपको अपने Speed Post के Tracking ID / Consignment Number की भी आवश्यकता होगी।

​CityContact No.Manager Tel no.E-mail ID
Delhi18001198889868021828spc.delhi@indiapost.gov.in
Mumbai0222615612502226156093spc.mumbai@indiapost.gov.in
Chennai044223132829444630016spc.chennai@indiapost.gov.in
Kolkata0332212047603322121160spc.kolkata@indiapost.gov.in

स्पीड पोस्ट के फायदे (Benefits of Speed Post)

पोस्टल सर्विस क्षेत्र में भारतीय डाक स्पीड पोस्ट सबसे अव्वल है; इसमें कोई शक की गुंजाइश नहीं और इसी वजह से हमें स्पीड पोस्ट से कई लाभ होते हैं। आइए जानते हैं -
①. स्पीड पोस्ट सेवा 24 घंटे उपलब्ध होती है।
②. स्पीड पोस्ट की बुकिंग पेमेंट देने से पहले ही की जा सकती है।
③. रेगुलर स्पीड पोस्ट करने वाले कस्टमर को कुछ छूट दी जाती है। यदि आप एक ऑनलाइन विक्रेता है; तो यह आपके लिए बेहतर है।
④. स्पीड पोस्ट अपने कस्टमर्स को Cash On Delivery की सेवा भी प्रदान करता है।
⑤. स्पीड पोस्ट प्राप्त करने वाले व्यक्ति तक जब आप का लिफाफा या पार्सल पहुंचता है; तब SMS द्वारा सूचित किया जाता है।
⑥. स्पीड पोस्ट के जरिए भारत के किसी भी कोने में पत्र या पार्सल भेजा जा सकता है।
⑦. यह बहुत ही तेज सर्विस प्रदान करता है। जिसकी वजह से समय की बचत होती है।

आज किस पोस्ट में हमने आपको - स्पीड पोस्ट के बारे में संपूर्ण जानकारी दी है। जिसमे - स्पीड पोस्ट क्या होता है? कैसे किया जाता है? स्पीड पोस्ट कैसे ट्रैक करें? आदि।

***तो क्या जीनियस कैसा लगा आज का हमारा यह पोस्ट? कमेंट करके जरूर बताएं और हो सके तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर इस जानकारी को शेयर करें।

1 Comments

इस आर्टिकल के बारे में आप अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं।

Post a Comment

इस आर्टिकल के बारे में आप अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं।

Previous Post Next Post