आखिर क्यों? संदीप महेश्वरी YouTube से पैसा नहीं कमाते हैं आखिर क्यों? संदीप महेश्वरी YouTube से पैसा नहीं कमाते हैं। यह बहुत ही गजब की बात है कि - जहां दुनिया में बहुत सारे लोग YouTube से लाखों रुपए कमा रहे हैं। वहीं Sandeep Maheshwari जैसे भी लोग हैं; जिनके लाखों Subscriber है, फिर भी वह यूट्यूब से एक रुपए भी नहीं कमाते। आज की इस पोस्ट में हम आपको इसका कारण जरूर बताएंगे।

संदीप महेश्वरी YouTube से पैसा क्यों नहीं कमाते हैं? - Why does Sandeep Maheshwari not make money from YouTube? - Online Vidyalay
Why does Sandeep Maheshwari not make money from YouTube? - Online Vidyalay


संदीप महेश्वरी कौन है? - संक्षिप्त में

दोस्तों, यदि आप नहीं जानते हैं कि - संदीप महेश्वरी कौन है? तो आपको बता दें कि - वे एक बेहतरीन मोटिवेशनल स्पीकर है, जो जगह जगह पर मोटिवेशनल सेमिनार और भाषण देते हैं। इसी के साथ वे उन वीडियोस को यूट्यूब पर अपलोड करते हैं। इसके अलावा वह - भारत की सबसे बड़ी छाया चित्र और विडियो वेबसाईट Imagesbazaar.com के स्थापक और CEO (Chief Executive Officer) है।

दोस्तों संदीप महेश्वरी का शुरुआती जीवन काफी संघर्षमय था। काफी ठोकरे खाने के बाद उन्हें सफलता का रास्ता मिला। आपके जानकारी के लिए बता दें - इतनी परेशानियों का सामना करने के बाद भी वे एक वकिल, Tele-Caller और फोटोग्राफर बने इसी के साथ साथ एक बहुत ही अच्छे वक्ता भी हैं।

दोस्तों अपार सफलता प्राप्त करने के बाद भी वह नहीं रुके। उन्होंने अपने जीवन के अनुभव से देश के युवाओं को प्रोत्साहित करने का मिशन शुरू किया। इसके लिए उन्होंने यूट्यूब पर अपना एक चैनल बनाया। जहां वह जगह जगह पर दिए गए सेमिनार और भाषण के वीडियोस को अपलोड करते हैं। आपको यह जानकर बेहद हैरानी होगी कि - वे सभी सेमिनार मुफ्त में करते हैं इसी के साथ उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर भी कोई विज्ञापन नहीं लगाया है। इसका मतलब है कि वह अपने यूट्यूब चैनल से भी नहीं कमाते। जी हां! दोस्तों इसी को सच्ची सेवा कहा जाता है।

संदीप महेश्वरी YouTube से पैसा क्यों नहीं कमाते हैं?

जिस तरह आपको और मुझे लग रहा है कि - संदीप महेश्वरी के पास बहुत सारे पैसे होंगे। शायद इसीलिए वह यूट्यूब चैनल से तथा अपने दिए गए सेमिनार से पैसे नहीं कमाते। लेकिन, हम सब गलत है। जी हां! उनके पास बहुत सारे पैसे हैं। लेकिन, जो हम सोच रहे हैं वह बिल्कुल गलत है।

एक बार संदीप महेश्वरी सेमिनार अटेंड कर रहे थे। तभी एक युवक ने उनसे सवाल किया कि - आपके वीडियो पर लाखों व्यूज जाते हैं। आपके चैनल पर लाखों सब्सक्राइबर हैं। आप चाहे तो यूट्यूब से बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं और गरीब लोगों की मदद कर सकते हैं। तभी संदीप महेश्वरी ने जवाब दिया-

अगर मैं अपने वीडियोस पर विज्ञापन चालू कर दूं तो - मैं महीने के 10 लाख रुपए से भी ज्यादा कमा सकता हूं। लेकिन, अगर सोचो - जो मेरी वीडियो देख रहा है। वह पूरी तरह मेरी वीडियो में डूबा हुआ है। उसका पूरा दिमाग मेरी वीडियो पर है और अचानक मेरे द्वारा चालू किया गया विज्ञापन उसके सामने आता है, तो - हम दोनों में बना हुआ संपर्क चुटकी में टूट जाएगा और सोचो अगर विज्ञापन उसे अच्छी लगी तो वह उस पर क्लिक करके उस विज्ञापन के साथ चला जाएगा, जो कि मेरी सबसे बड़ी गलती होगी। इसीलिए मैं नहीं चाहता कि - मैं अपनी वीडियो पर विज्ञापन चालू करूँ केवल मेरे फायदे के लिए और बात है गरीब लोगों की मदद करने की तो वैसे भी मैं बहुत सारे गरीब लोगों की मदद करता हूं।

दोस्तों यदि देखा जाए तो संदीप महेश्वरी जैसा बहुत ही कम लोग सोचते हैं। यहां सब लोगों को पैसों की पड़ी है। सब जैसे तैसे पैसा कमाना चाहते हैं। संदीप महेश्वरी हमेशा कहते हैं - जीवन में केवल पैसा कमाना ही जिंदगी का मकसद नहीं होता। कभी-कभी इंसान को निस्वार्थ रूप से सेवा भी करनी चाहिए।

***तो दोस्तों उम्मीद करता हूं आप सभी को आखिर क्यों? संदीप महेश्वरी YouTube से पैसा नहीं कमाते हैं। के बारे में जानकारी प्राप्त हो गई होगी। अगर जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। साथ ही साथ कमेंट बॉक्स में दी गई जानकारी के बारे में अपनी राय जरूर दें। क्योंकि, दोस्तों कमेंट बॉक्स आपका ही है।

Post a Comment

इस आर्टिकल के बारे में आप अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं।

Previous Post Next Post