2013 - साहित्य अकादमी अनुवाद पुरस्कार विजेताओं की सूची [ Sahitya Akademi Anuvad Puraskar Winners List - 2013 ] : सृजनात्मक लेखन के लिए दिए जाने वाले पुरस्कारों के अतिरिक्त भारतीय साहित्य अकादमी ने सन 1989 से अनुवादों के लिए पुरस्कार प्रदान करने का निर्णय लिया। यह पुरस्कार साहित्य अकादमी द्वारा मान्यता प्राप्त कुल 24 भाषाओं में विशिष्ट अनुवादकों को प्रदान किया जाता है। इस पुरस्कार के विजेता को पुरस्कार के स्वरूप ₹50000 की राशि और प्रशस्ति पत्र दिया जाता है। साहित्य अकादमी अनुवाद पुरस्कार संपूर्ण जानकारी अधिक जाने के लिए क्लिक करें। आज की इस पोस्ट में हम आपके सामने सन 2013 के साहित्य अकादमी अनुवाद पुरस्कार विजेताओं की सूची प्रस्तुत कर रहे हैं।

जानकारी का स्त्रोत : साहित्य अकादमी अधिकृत वेबसाइट

2013 - साहित्य अकादमी अनुवाद पुरस्कार विजेताओं की सूची - Sahitya Akademi Anuvad Puraskar Winners List - 2013 - Online Vidyalay
Sahitya Akademi Anuvad Puraskar Winners List - 2013 - Technical Prajapati


साहित्य अकादमी अनुवाद पुरस्कार विजेताओं की सूची 2013

टिप : यदि आप मोबाइल यूजर है तो - पूरे टेबल को देखने के लिए टेबल को दाएं-बाएं स्लाइड करें।

भाषा अनुवाद-शीर्षक अनुवाद-लेखक मूल कृति-शीर्षक
(भाषा/विधा)
लेखक
असमिया सेई समय (भाग-2) स्‍व. दीपिका चक्रवर्ती सेई समय
(बांग्ला उपन्‍यास)
सुनील गंगोपाध्‍याय
बांग्ला गठनबाद, उत्‍तर-गठनबाद एबंग प्राच्‍य काव्‍यतत्‍व सोमा बंधोपाध्‍याय साख्तियात, पस-साख्तियात और मशरीकी शेरियात
(उर्दू समालोचना)
गोपीचंद नारंग
बोडो जागरी गोविन्‍द बोड़ो जागोरी
(बांग्ला उपन्‍यास)
सतीनाथ भादुड़ी
डोगरी कलकत्‍ते दी कहानी: वाया बाईपास वीणा गुप्‍ता कलिकथा वाया बाईपास
(हिंदी उपन्‍यास)
अलका सरावगी
अंग्रेजी आई, लल्‍ला: द पोएम्‍स ऑफ़ लाल देद रणजीत होस्‍कोटे लल्‍लास वाख्‍स
(कश्‍मीरी कविता-संग्रह)
लाल देद
गुजराती इस वर्ष के लिए इस भाषा की किसी भी अनुवादित पुस्तक को पुरस्कृत नहीं किया गया।
हिंदी अहीरन बुद्धदेव चटर्जी अहीरन
(असमिया उपन्‍यास)
इंदिरा गोस्‍वामी
कन्नड़ महात्‍मा ज्‍योतिराव फुले जे. पी. डोडामणि महात्‍मा ज्‍योतिराव फुले
(मराठी जीवनी)
धनंजय कीर
कश्मीरी ज़े गज़ ज़मीन अज़ीज़ हाजनी दो गज़ ज़मीन
(उर्दू उपन्‍यास)
अब्‍दुस समद
कोंकणी कलिकथा: वाया बाईपास हेमा नायक कलिकथा: वाया बाईपास
(हिंदी उपन्‍यास)
अलका सरावगी
मैथिली बांग्ला एकांकी नाट्य संग्रह गुणनाथ झा बांग्ला एकांकी नाट्य संग्रह
(बांग्ला एकांकी-संग्रह)
संक. एवं संपादन: अजीत कुमार घोष (विभिन्‍न लेखक)
मलयालम तिरुवाचकम उल्‍लूर एम. परमेश्‍वन् तिरुवाचकम
(तमिऴ प्राच्‍य काव्‍य)
मणिक्‍का वाचाकार
मणिपुरी खम्‍बी मेगी माशसिंग इबोचा सोइबम विंग्‍स ऑफ़ फायर
(अंग्रेज़ी आत्‍मकथा)
ए. पी. जे. अब्‍दुल कलाम
मराठी सुबोध बाइबिल-नव करार फादर फ्रांसिस डी' बृत्‍तो बाइबिल : द न्‍यू टेस्‍टामेंट
(अंग्रेज़ी रिलिजियस टेक्‍स्‍ट)
-
नेपाली मैला आंचल आई. के. सिंह मैला आंचल
(हिंदी उपन्‍यास)
फणीश्‍वरनाथ रेणु
ओड़िया अनब्रत अंधकार : सआदत हसन मंटो का अर्धसत कहानी बिलासिनी मोहांती पचास कहानियों का संग्रह
(उर्दू)
सआदत हसन मंटो
पंजाबी राजकमल चौधरी दियां कहानियां बलबीर माधोपुरी राजकमल चौधरी की चुनिंदा कहानियां
(हिंदी कहानी-संग्रह)
राजकमल चौधरी
राजस्थानी अर्धनारीश्‍वर स्‍व. शांति भारद्वाज 'राकेश' अर्धनारीश्‍वर
(हिंदी उपन्‍यास)
विष्‍णु प्रभाकर
संस्कृत विजयपर्व अभिराज राजेन्‍द्र मिश्र विजयपर्व
(हिंदी नाटक)
रामकुमार वर्मा
संताली मलंग अनल मंगल माझी
(मुर्मू)
भाग्‍य चक्र
(बांग्ला उपन्‍यास)
हरधान अधिकारी
सिंधी डॉ. अम्‍बेडकर हिक प्रेरणादायी शख्सियत खीमाण यू. मुलाणी डॉ. अम्‍बेडकर
(हिंदी निबंध-संग्रह)
रतनकुमार सांभरिया
तमिल अवधेश्‍वरी इरियादियान (दास) अवधेश्‍वरी
(कन्‍नड़ उपन्‍यास)
शंकर मोकाशी पुणेकर
तेलुगु स्‍मारक शिलालु नलीमेला भास्‍कर स्‍मारक शिलाकळ
(मलयालम उपन्‍यास)
पुणातिल कुन्‍हअब्‍दुल्‍ला
उर्दू क्‍याप निज़ाम सिद्दीकी क्‍याप
(हिंदी उपन्‍यास)
मनोहर श्‍याम जोशी

उम्मीद करते हैं दोस्तों - हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आप सभी दोस्तों को बेहद पसंद आई होगी। आप अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करेंगे। साथ ही साथ कमेंट बॉक्स में दी गई जानकारी के बारे में अपनी राय जरूर देंगे। क्योंकि, पता है ना दोस्तों - कमेंट बॉक्स आपका ही है।

Post a Comment

इस आर्टिकल के बारे में आप अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं।

Previous Post Next Post