2015 - साहित्य अकादमी अनुवाद पुरस्कार विजेताओं की सूची [ Sahitya Akademi Anuvad Puraskar Winners List - 2015 ] : सृजनात्मक लेखन के लिए दिए जाने वाले पुरस्कारों के अतिरिक्त भारतीय साहित्य अकादमी ने सन 1989 से अनुवादों के लिए पुरस्कार प्रदान करने का निर्णय लिया। यह पुरस्कार साहित्य अकादमी द्वारा मान्यता प्राप्त कुल 24 भाषाओं में विशिष्ट अनुवादकों को प्रदान किया जाता है। इस पुरस्कार के विजेता को पुरस्कार के स्वरूप ₹50000 की राशि और प्रशस्ति पत्र दिया जाता है। साहित्य अकादमी अनुवाद पुरस्कार संपूर्ण जानकारी अधिक जाने के लिए क्लिक करें। आज की इस पोस्ट में हम आपके सामने सन 2015 के साहित्य अकादमी अनुवाद पुरस्कार विजेताओं की सूची प्रस्तुत कर रहे हैं।

जानकारी का स्त्रोत : साहित्य अकादमी अधिकृत वेबसाइट

2015 - साहित्य अकादमी अनुवाद पुरस्कार विजेताओं की सूची - Sahitya Akademi Anuvad Puraskar Winners List - 2015 - Online Vidyalay
Sahitya Akademi Anuvad Puraskar Winners List - 2015 - Technical Prajapati


साहित्य अकादमी अनुवाद पुरस्कार विजेताओं की सूची 2015

टिप : यदि आप मोबाइल यूजर है तो - पूरे टेबल को देखने के लिए टेबल को दाएं-बाएं स्लाइड करें।

भाषा अनुवाद-शीर्षक अनुवाद-लेखक मूल कृति-शीर्षक

(भाषा/विधा)
लेखक
असमिया गण देवता सुरेन तालुकदार गणदेवता
(बांग्ला उपन्‍यास)
ताराशंकर बंद्योपाध्‍याय
बांग्ला अनामदासेर पुथि मौ दासगुप्‍त अनामदास का पोथा
(हिंदी उपन्‍यास)
हजारी प्रसाद द्विवेदी
बोडो जा‍हारनि मोन्‍थाइ धनस्रि सरगियारि अरण्‍येर अधिकार
(बांग्ला उपन्‍यास)
महाश्‍वेता देवी
डोगरी किन्‍ने पाकिस्‍तान छत्रपाल कितने पाकिस्‍तान
(हिंदी उपन्‍यास)
कमलेश्‍वर
अंग्रेजी भारतीपुरा सुशीला पुनीता भारतीपुरा
(कन्‍नड़ उपन्‍यास)
यू. आर. अनंतमूर्ति
गुजराती जेणे लाहौर नथी जोयुं ए जन्‍म्‍यो ज नथी शरीफा वीजलीवाला जिस लाहौर नइ देख्‍या ओ जम्‍याइ नइ
(हिंदी नाटक)
असगर वजाहत
हिंदी बारोमास दामोदर खड़से बारोमास
(मराठी उपन्‍यास)
सदानंद देशमुख
कन्नड़ कोचेरेती एन. दामोदर शेट्टी कोचेरेती
(मलयालम उपन्‍यास)
नारायण
कश्मीरी लल दद्य रतन लाल शांत लल दद्य
(डोगरी उपन्‍यास)
वेद राही
कोंकणी राग दरबारी जयमाला ना. दनयत राग दरबारी
(हिंदी उपन्‍यास)
श्रीलाल शुक्‍ल
मैथिली बदलि जाइछ घरेटा देवेन्‍द्र झा बाड़ी बदले जाय
(बांग्ला उपन्‍यास)
रमापद चौधुरी
मलयालम गोरा के. सी. अजय कुमार गोरा
(बांग्‍ला उपन्‍यास)
रवीन्‍द्रनाथ ठाकुर
मणिपुरी लीशीङ् अमा शुपना मरिफू मरिगी ममा नाओरम खगेन्‍द्र हजार चौरासीर मा
(बांग्ला उपन्‍यास)
महाश्‍वेता देवी
मराठी इस वर्ष के लिए इस भाषा की किसी भी अनुवादित पुस्तक को पुरस्कृत नहीं किया गया।
नेपाली बिराटाकी पद्मिनी शंकर प्रधान विराट की पद्मिनी
(हिंदी उपन्‍यास)
वृंदावनलाल वर्मा
ओड़िया काबेरी भली झिअटिए शकुंतला बलिआर सिंह ओरु काबेरयाइ पोला
(तमिल उपन्‍यास)
त्रिपुरसुंदरी लक्ष्‍मी
पंजाबी मनोज दास दीआं कहानीआं बलबीर परवाना मनोज दासंक गल्‍प
(ओडि़या कहानी)
मनोज दास
राजस्थानी मदन बावनियो मदन सैनी मदन बावनिया
(हिंदी उपन्‍यास)
राजेन्‍द्र केडिया
संस्कृत अहमेव राधा अहमेव कृष्‍ण: ताराशंकर शर्मा 'पाण्‍डेय' मैं ही राधा मैं ही कृष्‍ण
(हिंदी कविता-संग्रह)
गुलाब कोठारी
संताली बापलानीज़ ताला टुडु परिणीता
(बांग्‍ला उपन्‍यास)
शरतचंद्र चट्टोपाध्‍याय
सिंधी लल दद्य सरिता शर्मा लल दद्य
(डोगरी उपन्‍यास)
वेद राही
तमिल मीतची गौरी किरुबननदन विमुक्‍त
(तेलुगु कहानी)
वोल्‍गा
तेलुगु सुफी चेप्पिना कथा एल. आर्. स्‍वामी सूफी परंज कथा
(मलयालम उपन्‍यास)
के. पी. रामनुन्‍नी
उर्दू गीतांजलि सुहैल अहमद फारूकी गीतांजलि
(बांग्‍ला कविता)
रवीन्‍द्रनाथ ठाकुर

उम्मीद करते हैं दोस्तों - हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आप सभी दोस्तों को बेहद पसंद आई होगी। आप अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करेंगे। साथ ही साथ कमेंट बॉक्स में दी गई जानकारी के बारे में अपनी राय जरूर देंगे। क्योंकि, पता है ना दोस्तों - कमेंट बॉक्स आपका ही है।

Post a Comment

इस आर्टिकल के बारे में आप अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं।

Previous Post Next Post