2016 - साहित्य अकादमी अनुवाद पुरस्कार विजेताओं की सूची [ Sahitya Akademi Anuvad Puraskar Winners List - 2016 ] : सृजनात्मक लेखन के लिए दिए जाने वाले पुरस्कारों के अतिरिक्त भारतीय साहित्य अकादमी ने सन 1989 से अनुवादों के लिए पुरस्कार प्रदान करने का निर्णय लिया। यह पुरस्कार साहित्य अकादमी द्वारा मान्यता प्राप्त कुल 24 भाषाओं में विशिष्ट अनुवादकों को प्रदान किया जाता है। इस पुरस्कार के विजेता को पुरस्कार के स्वरूप ₹50000 की राशि और प्रशस्ति पत्र दिया जाता है। साहित्य अकादमी अनुवाद पुरस्कार संपूर्ण जानकारी अधिक जाने के लिए क्लिक करें। आज की इस पोस्ट में हम आपके सामने सन 2016 के साहित्य अकादमी अनुवाद पुरस्कार विजेताओं की सूची प्रस्तुत कर रहे हैं।

जानकारी का स्त्रोत : साहित्य अकादमी अधिकृत वेबसाइट

2016 - साहित्य अकादमी अनुवाद पुरस्कार विजेताओं की सूची - Sahitya Akademi Anuvad Puraskar Winners List - 2016 - Online Vidyalay
Sahitya Akademi Anuvad Puraskar Winners List - 2016 - Technical Prajapati


साहित्य अकादमी अनुवाद पुरस्कार विजेताओं की सूची 2016

टिप : यदि आप मोबाइल यूजर है तो - पूरे टेबल को देखने के लिए टेबल को दाएं-बाएं स्लाइड करें।

भाषा अनुवाद-शीर्षक अनुवाद-लेखक मूल कृति-शीर्षक

(भाषा/विधा)
लेखक
असमिया उपनिषद-पद्यानुवाद तपेश्‍वर शर्मा उपनिषद
(संस्‍कृत कविता)
विभिन्‍न लेखक
बांग्ला सत्‍येर अन्‍वेषण गीता चौधुरी सत्‍यना प्रयोगो अथवा आत्‍मकथा
(गुजराती आत्‍मकथा)
मोहनदास करमचंद गांधी
बोडो थेंफाखि तहसिलदारनि थामानि थुंग्रि बीरहास गिरि बसुमातारी थेंफाखि तहसिलदारर तामर तर'वाल
(असमिया उपन्‍यास)
मामोनि रायसम गोस्‍वामी
डोगरी काले कां ते काला पानी कृष्‍ण शर्मा कव्‍वे और काला पानी
(हिंदी कहानी)
निर्मल वर्मा
अंग्रेजी वन पार्ट वुमैन पेरुमल मुरुगन माधोरुबागन
(तमिऴ उपन्‍यास)
अनिरुद्धन वासुदेवन
गुजराती गीत गोविंद वसंत परीख गीत गोविंद
(संस्‍कृत कविता)
जयदेव
हिंदी संत वाणी
(प्राचीन तमिऴ संत काव्‍य), खंड 3, एवं 4
पी. जयरामन संतवाणी-नालायिर दिव्‍य प्रबंधम्
(तमिऴ कविता)
आलवार संत
कन्नड़ ए. के. रामानुजन आयद प्रबंधगळु ओ. एल. नागभूष्‍ज्ञण स्‍वामी सेलेक्‍टेड एसेज़ ऑफ़ ए. के. रामानुजन
(अंग्रेज़ी निबंध)
ए. के. रामानुजन
कश्मीरी अख़ ख्‍़वाब अख़ तस्‍वीर क़ाज़ी हिलाल दलनवी एक और द्रौपदी
(हिंदी कविता)
आशा शैली
कोंकणी सांवळ्यां रेगो मीना काकोडकार द शैडो लाइन्‍स
(अंग्रेज़ी उपन्‍यास)
अमिताभ घोष
मैथिली मिथिलाक लोक साहित्‍यक भूमिका रेवती मिश्र इंट्रोडक्‍शन टु द फोक लिटरेचर ऑफ़ मिथिला
(अंग्रेज़ी आलोचना)
जयकांत मिश्र
मलयालम गीथांजलि एन. के. देसम गीतांजलि
(बांग्‍ला/अंग्रेजी कविता-संग्रह)
रवीन्‍द्रनाथ ठाकुर
मणिपुरी ईबा लोईशिनखिद्रवा पूंसि वारी अनीता निङ्गोबम आधा लेखा दस्‍तावेज
(असमिया आत्‍मकथा)
इंदिरा गोस्‍वामी
मराठी लोकशाहीवादी अम्‍मीस दीर्घपत्र मिलिंद चंपानेरकर एम्‍मी : लेटर टु ए डेमोक्रेटिक मदर
(अंग्रेज़ी आत्‍मकथा)
सईद अख्‍तर मिर्जा
नेपाली खोजी ज्ञानबहादुर छेत्री तलाश
(हिंदी कविता)
ब्रजेंद्र त्रिपाठी
ओड़िया आशीर्वादर रंग मोनालिसा जेना आशीर्वादर रंग
(असमिया उपन्‍यास)
अरुण शर्मा
पंजाबी औरत मेरे अंदर अमरजीत कौंके स्‍त्री मेरे भीतर
(हिंदी कविता)
पवन करण
राजस्थानी जीवो म्‍हारा सांवरा रवि पुरोहित मेरे साईंया जिओ
(पंजाबी कविता)
भाई वीर सिंह
संस्कृत विविक्‍तपुष्‍पकरण्‍द: रानी सदाशिव मूर्ति ओंतारी पूला बुट्टा
(तेलुगु कविता)
राळ्ळबंडि कविता प्रसाद
संताली भोग्‍नडी रेयाक दहिरे गणेश ठाकुर हांसदा भग्‍नडीहिर माठे
(बांग्ला उपन्‍यास)
पांचु गोपाल भादुड़ी
सिंधी भरत नाट्य शास्‍त्र मोहन गेहाणी भरत नाट्य शास्‍त्र
(अंग्रेज़ी साहित्यिक आलोचना)
कपिला वात्‍स्‍यायन
तमिल पोरुप्‍पुमिक्‍क मणितर्कळ पूर्ण चंद्रन सीरियस मेन
(अंग्रेज़ी उपन्‍यास)
मनु जोसेफ
तेलुगु वल्‍लभभाई पटेल तंकशला अशोक पटेल : ए लाइफ
(अंग्रेज़ी जीवनी)
राजमोहन गांधी
उर्दू कालिदास की अजीम शायरी-मेघदूत
(खंड 1)
महमूद अहमद सहर मेघदूत
(संस्कृत कविता)
कालिदास

उम्मीद करते हैं दोस्तों - हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आप सभी दोस्तों को बेहद पसंद आई होगी। आप अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करेंगे। साथ ही साथ कमेंट बॉक्स में दी गई जानकारी के बारे में अपनी राय जरूर देंगे। क्योंकि, पता है ना दोस्तों - कमेंट बॉक्स आपका ही है।

Post a Comment

इस आर्टिकल के बारे में आप अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं।

Previous Post Next Post