RPF का फुल फॉर्म ''रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स'' (Railway Protection Force) होता है। हिंदी में इसे ''रेलवे सुरक्षा बल'' कहा जाता है; जिसे हम रेलवे पुलिस / कांस्टेबल भी कह सकते हैं। अगर आप भी रेलवे पुलिस में भर्ती होकर रेलवे की सेवा करने का सपना देख रहे हैं; तो आपके लिए आरपीएफ एक बहुत ही अच्छा विकल्प / अवसर है। जैसे कि हम सभी को पता है कि - हमारे देश में ज्यादातर भर्तियां रेलवे विभाग द्वारा कराई जाती है। RPF की भर्तीयां भी उन्हीं भर्तियों में से एक है। यदि आप भी रेलवे के प्रोटेक्शन फोर्स यानी आरपीएफ विभाग में सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं; तो आपको रेलवे सुरक्षा बल के बारे में संपूर्ण जानकारी होनी चाहिए। इसी के पश्चात आप आरपीएफ परीक्षा की अच्छे से तैयारी कर सकते हैं। इसी बात को मद्देनजर रखते हुए आज के इस आर्टिकल में हम आपको रेलवे सुरक्षा बल यानी रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स की तैयारी कैसे करें? - सरकारी नौकरी पाने के लिए हिंदी में जानकारी दे रहे हैं।
रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की तैयारी कैसे करें? - सरकारी नौकरी - टेक्निकल प्रजापति |
दोस्तों जब भी हम किसी परीक्षा की तैयारी करते हैं; चाहे वह सरकारी नौकरी पाने के लिए हो या अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए। सबसे पहले हमें उस परीक्षा से संबंधित सभी जानकारियां हासिल करनी होती है। इसी के साथ हमें इस बात की भी पुष्टि करनी होती है कि - क्या हम इस परीक्षा को देने के योग्य हैं? जब हमें शुरुआती इन सभी सवालों के जवाब प्राप्त हो जाते हैं। इसके पश्चात हम परीक्षा की तैयारी शुरू करते हैं।
दोस्तों जैसे कि यहां हम रेलवे सुरक्षा बल यानी आरपीएफ एग्जाम की तैयारी की बात कर रहे हैं; तो हमें आरपीएफ क्या है? RPF की तैयारी कैसे करें? इसके लिए हमारे अंदर कौन-सी योग्यता होनी चाहिए? आरपीएफ एग्जाम का पैटर्न क्या होता है? आरपीएफ के लिए शारीरिक मापदंड क्या तय किए गए हैं? आरपीएफ एग्जाम का सिलेबस क्या होता है? आरपीएफ को क्या काम करने होते हैं? इसी के साथ इसके लिए आवेदन कैसे करें? RPF एग्जाम की तैयारी करने के लिए हमें इन सभी सवालों के बारे में जानना बहुत ही जरूरी है। चलिए शुरू से शुरुआत करते हैं और जानते हैं RPF क्या है? हिंदी में!
आरपीएफ (RPF) क्या है? हिंदी में जानकारी
दोस्तों यदि आप पहली बार ''आरपीएफ'' का नाम सुन रहे हैं; तो सबसे पहले आपके दिमाग में यह सवाल तो जरूर आया होगा कि - आरपीएफ का फुल फॉर्म क्या होता है? आइए बताते हैं।
- RPF Full Form in English - Railway Protection Force
- RPF Full Form in Hindi - रेलवे सुरक्षा बल (रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स)
***दोस्तों जैसे कि हमने अभी RPF के फुल फॉर्म के बारे में जाना। आइए अब आपको बताते हैं - आरपीएफ के बारे में -
RPF यानी रेलवे सुरक्षा बल हमारे देश के सर्वोत्तम सुरक्षा बलों में से एक है। इस सुरक्षा बल का कार्य रेल यात्रियों की सुरक्षा करना, भारतीय रेलवे की संपत्ति की रक्षा करना, इसी के साथ किसी देश विरोधी गतिविधियों में रेलवे सुविधाओं के इस्तेमाल की निगरानी करना आदि बहुत सारे कार्य होते हैं। इसीलिए आरपीएफ को रेलवे कांस्टेबल या पुलिस भी कहा जाता है।
दोस्तों आपको बता दें - RPF एक केंद्रीय सैन्य सुरक्षा बल है; जो पैरामिलिट्री फोर्स (Paramilitary Force) के रूप में भी जाना जाता है। यह दोषियों को गिरफ्तार करके जांच पड़ताल करने एवं अपराधियों के विरुद्ध कोर्ट में मुकदमा चलाने का अधिकार रखते हैं। यह सुरक्षा बल भारतीय रेल मंत्रालय के अधीन होता है।
***तो दोस्तों अब आपको पता चल ही गया होगा कि - आरपीएफ क्या है? यदि आप रेलवे में आरपीएफ बनना चाहते हैं; तो आपको RPF की तैयारी करनी होगी। आइए आपको बताते हैं - आरपीएफ की तैयारी कैसे करें? हिंदी में!
आरपीएफ (RPF) की तैयारी कैसे करें? हिंदी में!
रेलवे विभाग द्वारा आरपीएफ के लिए प्रतिवर्ष हजारों की संख्या में भर्तियां की जाती है। यदि आप भी आरपीएफ पुलिस यानी रेलवे पुलिस की तैयारी करना चाहते हैं; तो आपको इससे संबंधित जानकारियां पता होना बेहद जरूरी है।
दोस्तों आपको रेलवे में आरपीएफ कांस्टेबल की पोस्ट पर नियुक्त होना है। इसके लिए सर्वप्रथम आपको एग्जाम देना होगा। तो आपको कैसे पता चलेगा? कि- एग्जाम कब है? या भर्तियां निकली है या नहीं। इसके लिए आपको समय-समय पर रेलवे आरपीएफ की अधिकृत वेबसाइट पर जाकर पता करते रहना होगा कि - आरपीएफ कांस्टेबल की भर्तियां निकली है या नहीं। जिसके पश्चात आप रेलवे एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं।
हालांकि, आप सभी को पता होगा ही कि - सरकारी नौकरी प्राप्त करने के लिए हमारे अंदर कुछ योग्यता तथा शैक्षणिक पात्रता होना बेहद आवश्यक है। इसलिए आइए आपको RPF Constable बनने के लिए आपके अंदर कौन सी योग्यता होनी? चाहिए के बारे में बताते हैं।
RPF बनने के लिए योग्यता | Qualification to become RPF
दोस्तों यदि आपने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या 12वीं पास किया है; तो आप रेलवे पुलिस कांस्टेबल यानी आरपीएफ में भर्ती होने के योग्य होते हैं। यदि बात की जाए आवेदन करने के लिए उम्र की - तो आरपीएफ में भर्ती होने के लिए सामान्य श्रेणी के युवा आयु वर्ष 18 से अधिकतम आयु वर्ष 25 तक आवेदन कर सकते हैं। इसी के साथ SC/ST और OBC के श्रेणी के युवाओं को सरकार द्वारा नियम अनुसार आयु में छूट दी जाती है।
***तो दोस्तों जब आप ऊपर दिए गए योग्यता में अपने आप को पूर्ण पाते हैं। इसके पश्चात आप रेलवे पुलिस एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जिसके पश्चात आपको परीक्षा और चयन प्रक्रिया के दौर से गुजरना होगा। अब एग्जाम की तैयारी करने के लिए आपको आरपीएफ एग्जाम का पैटर्न क्या होता है? की जानकारी होना बेहद आवश्यक है, आइए आपको बताते हैं।
आरपीएफ एग्जाम का पैटर्न क्या होता है?
दोस्तों आरपीएफ एग्जाम का पैटर्न यानी जब आप रेलवे पुलिस में भर्ती होने के लिए आवेदन करते हैं। जिसके पश्चात आपको कौन-कौन से स्टेप से गुजरना होता है? के बारे में अब हम आपको नीचे बताने जा रहे हैं।
लिखित परीक्षा : कंप्यूटर पर आधारित परिक्षण जिसे CBT कहा है। यह आरपीएफ कांस्टेबल बनने के लिए पहला चरण होता है। इस लिखित परीक्षा में पूछे गए सभी सवाल आपको अपनी-अपनी भाषाओं में उपलब्ध कराए जाते हैं। आपके प्रश्न पत्र में सामान्य जागरूकता विषय पर आधारित 50 सवाल, अंकगणित विषय से संबंधित 35 सवाल तथा सामान्य बुद्धिमत्ता और तर्क के विषय पर आधारित 35 सवाल मिलाकर कुल 100 सवाल 100 अंकों के लिए पूछे जाते हैं। यहां पर जब आप सही जवाब देते हैं; तब आपको 1 अंक दिया जाता है। लेकिन जब आप किसी सवाल का गलत जवाब देते हैं; तो 1/3 अंक काट लिए जाते हैं। इसी के साथ इस लिखित परीक्षा को पूर्ण करने के लिए आपको 1 घंटे 30 मिनट का समय दिया जाता है।
आरपीएफ शारीरिक दक्षता परीक्षा | RPF Physical Efficiency Test
पीईटी तथा पीएमटी स्टैंडर्ड (मानक) : दोस्तों इस भर्ती के लिए जितनी भर्तियां होनी है; उसके 10 गुना आधार पर PET/PMT उम्मीदवारों को बुलाया जाता है। जिनसे.-
पुरुष : पीईटी मानक के अनुसार 1600 मीटर की दौड़ 5 मिनट 45 सेकंड में पूर्ण करना। इसी के साथ लंबी कूद 12 फीट और ऊंची छलांग 4 फ़ीट का परीक्षण होता है। इसी के साथ पीएमटी मानक के अनुसार पुरुष की लंबाई कम से कम 165 सेंटीमीटर तथा छाती 80 सेंटीमीटर (फुलाने पर 5 सेंटीमीटर विस्तार) होना चाहिए।
महिला : पीईटी मानक के अनुसार 800 मीटर की दौड़ 3 मिनट 40 सेकंड में पूर्ण करना। इसी के साथ लंबी कूद 9 फीट और ऊंची छलांग 3 फ़ीट का परीक्षण होता है। इसी के साथ पीएमटी मानक के अनुसार महिला की लंबाई 157 सेंटीमीटर होनी अनिवार्य है। महिला के लिए छाती का कोई परीक्षण नहीं होता।
***दोस्तों इस परीक्षण में एससी / एसटी और ओबीसी को सरकार के नियमों अनुसार छूट दी जाती है। आइए अब बढ़ते हैं - मेडिकल जांच की ओर।
चिकित्सा जांच : चिकित्सा यानी मेडिकल परीक्षण में आपको निर्धारित किए गए मानदंडों को पूर्ण करना होता है। जिनमें आपकी आंखें 6/6 होनी चाहिए। आपको रंगों को पहचानने में कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए। इसी के साथ फ्लैट पैर और अन्य किसी शारीरिक दोष आप में नहीं होने चाहिए। यदि आपके शारीरिक परीक्षण में कोई दोष निकलकर आता है; तो आप को मेडिकल परीक्षण से निकाल दिया जाता है।
***दोस्तों जब उम्मीदवार चिकित्सा जांच के चयन प्रक्रिया में भी पास हो जाता है; तो अब उसके द्वारा दिए गए दस्तावेजों को सत्यापन करके शॉर्टलिस्ट के आधार पर रेलवे पुलिस यानी आरपीएफ के लिए चुन लिया जाता है।
***तो दोस्तों जब आप रेलवे पुलिस यानी आरपीएफ में भर्ती हो जाते हैं; तब आपको कौन-कौन से कार्य कर रहे होंगे, आइए बताते हैं।
रेलवे पुलिस / आरपीएफ के काम
रेलवे पुलिस आरपीएफ का मूलभूत काम शांति बनाए रखना। साथ ही साथ रेल यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करना होता है। यह किसी भी यात्रियों को सहयोग के द्वारा उनकी समस्याओं को दूर करने का कार्य करते हैं। आरपीएफ रेलवे सुरक्षा से संबंधित कोई भी जानकारी तथा ट्रैकिंग मुद्दों पर भी नजर रखते हैं। रेलवे की सुरक्षा का पूर्ण जिम्मा इन्हीं पर होता है। यह पैरामिलिट्री फोर्स की तरह कार्य करते हैं। यह किसी भी दोषी को गिरफ्तार करके कोर्ट में उनके खिलाफ मुकदमा चला सकते हैं।
रेलवे पुलिस / आरपीएफ के काम - टेक्निकल प्रजापति |
***तो दोस्तों अब हमने आरपीएफ के बारे में साथ ही साथ इसके चयन प्रक्रिया के बारे में जान लिया है। अब वक्त है यह जानने का कि - इस परीक्षा के लिए आवेदन कैसे करें? तो चलिए बताते हैं।
आरपीएफ परीक्षा के लिए आवेदन कैसे करें?
दोस्तों जब भी आपको किसी सरकारी नौकरी की भर्ती निकली है, की जानकारी मिलती है; तो सबसे पहले आपको उसके अधिकृत वेबसाइट पर जाकर इस बात की पुष्टि कर लेनी है की असल में भर्तियां निकली है या यह कोई फेक न्यूज़ है। खैर, जैसे कि हम यहां आरपीएफ परीक्षा के लिए आवेदन की बात कर रहे हैं; तो इसके लिए आपको आरपीएफ की अधिकृत वेबसाइट पर जाना होगा। वहां नोटिफिकेशन में आपको भर्तियों से संबंधित जानकारी मिल जाएगी और आप वहीं से आवेदन कर सकते हैं।
दोस्तों इसका तात्पर्य यह है कि - आपको समय-समय पर रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स की अधिकृत वेबसाइट पर विजिट करते रहना होगा और इस बात की जांच भी करनी होगी कि भर्तियां निकली है या नहीं।
***तो दोस्तों RPF के बारे में लगभग सभी आवश्यक जानकारी हमने हासिल कर ली है। हालांकि अभी भी एक जानकारी बाकी है - जी हाँ! जब आप आवेदन करते हैं; उसके पश्चात आप इसकी तैयारी शुरू कर देंगे। लेकिन जब आपको इसका सिलेबस क्या है? के बारे में पता ही नहीं होगा; तो आप तैयारी कैसे कर पाएंगे? इसीलिए आइए आपको आरपीएफ एग्जाम के लिखित परीक्षा के सिलेबस के बारे में बताते हैं।
आरपीएफ परीक्षा का सिलेबस | RPF Exam Syllabus
दोस्तों आरपीएफ लिखित परीक्षा के सिलेबस को हम आपके सामने टेबल के द्वारा प्रस्तुत कर रहे हैं। यदि आपको टेबल का कोई पार्ट दिखाई नहीं देता; तो आप टेबल को दाएं बाएं सरकाएँ।
आरपीएफ परीक्षा का सिलेबस | |
---|---|
सामान्य जागरूकता |
|
अंकगणित |
|
सामान्य बुद्धिमत्ता और तर्क |
|
दोस्तों रेलवे सुरक्षा बल / आरपीएफ की तैयारी कैसे करें? की हमने आपको लगभग सभी जानकारी दे दी है। यदि आप वीडियो की सहायता से अधिक जानकारी पाना चाहते हैं; तो आपके लिए नीचे यूट्यूब का एक वीडियो भी प्रस्तुत कर रहे हैं।
उम्मीद करते हैं दोस्तों हमारे द्वारा दी गई जानकारी आप सभी दोस्तों को बेहद पसंद आई होगी और आप इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करेंगे। साथ ही साथ कमेंट बॉक्स में दी गई जानकारी के बारे में अपनी राय जरूर देंगे। क्योंकि, दोस्तों कमेंट बॉक्स आपका ही है।
(Request : Unique And Helpful Comment Only Please Don't Use URL)
Post a Comment
इस आर्टिकल के बारे में आप अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं।