बिजली विभाग में जूनियर इंजीनियर (JE) का पद सरकारी नौकरी के तहत आता है। हालांकि, सरकारी नौकरी हर कोई पाना चाहता है; लेकिन इसे पाने के लिए हमें उनकी शर्तों तथा योग्यताओं को पूर्ण करना होता है। बिजली विभाग द्वारा प्रतिवर्ष इस क्षेत्र के लिए रिक्तियां प्रकाशित की जाती है। अगर आप भी विद्युत विभाग के क्षेत्र में जूनियर इंजीनियर के पद पर नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं; तो आपको विद्युत सेवा आयोग द्वारा प्रकाशित किए जाने वाले बिजली विभाग में जूनियर इंजीनियर कैसे बने? के बारे में पता होना चाहिए। आज की यह पोस्ट आपको इसके बारे में संपूर्ण जानकारी से रूबरू करा रही है।
बिजली विभाग में जूनियर इंजीनियर (JE) कैसे बने -सरकारी नौकरी - Technical Prajapati |
- 1. जूनियर इंजीनियर (JE) क्या होता है? What is Junior Engineer in Hindi?
- 2. कनिष्ठ अभियंता कैसे बने? How to become a junior engineer in Hindi?
- 3. बिजली विभाग में जूनियर इंजीनियर बनने की योग्यताएं
- 4. बिजली विभाग में जूनियर इंजीनियर की तैयारी कैसे करें?
- 5. बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर का वेतन कितना होता है?
दोस्तों, क्या आप जानते हैं? - जूनियर इंजीनियर / कनिष्ठ अभियंता / JE कैसे बने? या बनने के लिए क्या करें? इसके लिए योग्यता, आयु सीमा क्या है? इसकी तैयारी कैसे करें? इस पद के लिए सैलरी कितनी होती है? अगर नहीं; तो चलिए, आपको विस्तार से इसकी जानकारी देते हैं।
जूनियर इंजीनियर (JE) क्या होता है? What is Junior Engineer in Hindi?
दोस्तों अलग-अलग विभाग के लिए अलग-अलग जूनियर इंजीनियर होते हैं। जैसे कि हम इस आर्टिकल में बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर के बारे में बात कर रहे हैं; तो बिजली विभाग में जूनियर इंजीनियर या कनिष्ठ अभियंता किसी भी परियोजनाओं या सार्वजनिक कार्यों से संबंधित योजनाओं के लिए जिम्मेदार होता है। यह जिले के ब्लॉक अनुसार बिजली विभाग के कार्यों के रूप में कार्यरत होता है। जिन्हें हम संक्षिप्त में JE के नाम से भी जानते हैं।
***तो दोस्तों बिजली विभाग में जूनियर इंजीनियर क्या होता है? के बारे में जानने के बाद - आइए जानते हैं; इस विभाग में जूनियर इंजीनियर कैसे बने?
कनिष्ठ अभियंता कैसे बने? How to become a junior engineer in Hindi?
कनिष्ठ अभियंता यानी जूनियर इंजीनियर के पद को आज के समय में काफी अच्छा माना जाता है। अगर आप भी जूनियर इंजीनियर बनना चाहते हैं; तो आप किसी भी पॉलिटेक्निक डिप्लोमा कोर्स को कर सकते हैं। हालांकि इस पोस्ट में हम बिजली विभाग में जूनियर इंजीनियर की बात कर रहे हैं; तो इसके लिए आपको इलेक्ट्रिकल या इलेक्ट्रॉनिक ट्रेड से पॉलिटेक्निक डिप्लोमा कोर्स करना होगा। जिसके बाद आप बिजली विभाग में जूनियर इंजीनियर के पद के लिए योग्य होंगे।
दोस्तों यदि देखा जाए तो - जूनियर इंजीनियर बनने के लिए आप पॉलिटेक्निक डिप्लोमा कोर्स को किसी भी ट्रेड से पूर्ण करके बन सकते हैं; लेकिन जब बात आती है, बिजली विभाग में जूनियर इंजीनियर के पद पर कार्यरत होने की और इसके लिए योग्य होने की; तो इसके लिए आपको 10वीं, 12वीं या आईटीआई पास होने के बाद इलेक्ट्रॉनिक्स या इलेक्ट्रिकल ट्रेड से पॉलिटेक्निक डिप्लोमा कोर्स करना होगा। यह डिप्लोमा कोर्स 2 से 3 साल का होता है।
दोस्तों अब यह समस्या यह निर्माण होती है कि - पॉलिटेक्निक डिप्लोमा कोर्स को दसवीं के बाद करना चाहिए या 12वीं के बाद; तो आपको बता दें - यदि आप 12वीं के बाद पॉलिटेक्निक डिप्लोमा कोर्स करते हैं; तो आपको जूनियर इंजीनियर बनने में 4 से 5 वर्ष लगते हैं। लेकिन, जब आप दसवीं के बाद पॉलिटेक्निक डिप्लोमा कोर्स करते हैं; तो आप केवल 3 वर्ष में ही जूनियर इंजीनियर बन जाते हैं और आपके पूरे 1 वर्ष बच जाते हैं। इसीलिए हमारी राय यही रहेगी कि - आप यदि जूनियर इंजीनियर बन रहे हैं; तो आप दसवीं के बाद पॉलिटेक्निक डिप्लोमा कोर्स को पूर्ण करें।
***तो दोस्तों अब हमें पता चल गया है कि - बिजली विभाग में जूनियर इंजीनियर के पद पर कार्यरत होने के लिए हमें सर्वप्रथम इलेक्ट्रिकल या इलेक्ट्रॉनिक ट्रेड से पॉलिटेक्निक डिप्लोमा कोर्स को पूर्ण करना होगा।
बिजली विभाग में जूनियर इंजीनियर बनने की योग्यताएं
- 10वीं, 12वीं या आईटीआई के बाद इलेक्ट्रिकल या इलेक्ट्रॉनिक ट्रेड से पॉलिटेक्निक डिप्लोमा कोर्स करना अनिवार्य है।
- जूनियर इंजीनियर के लिए बिजली विभाग में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु सामान्य श्रेणी के लिए 32 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
दोस्तों बिजली विभाग में इस पद के लिए आवेदन करने हेतु - ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 3 वर्ष की नियमनुसार छूट दी जाती है। यानी ओबीसी श्रेणी का कोई उम्मीदवार आयु वर्ष 35 तक आवेदन कर सकता है। इसी के साथ एससी / एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए सरकार द्वारा 5 वर्ष की छूट दी जाती है। इस वजह से इस श्रेणी के उम्मीदवार बिजली विभाग में जूनियर इंजीनियर के पद हेतु आवेदन आयु वर्ष 37 तक कर सकते हैं।
***तो दोस्तों अगर आप में भी ऊपर दी गई सभी योग्यताएं हैं और आप बिजली विभाग में जूनियर इंजीनियर बनना चाहते हैं; तो आइए अब हम आपको बताते हैं कि - इसकी तैयारी आप कैसे कर सकते हैं?
बिजली विभाग में जूनियर इंजीनियर की तैयारी कैसे करें?
तो दोस्तों जैसे कि आपने ठान लिया है कि - अब हमें बिजली विभाग में जूनियर इंजीनियर की तैयारी करनी है; तो यह बेहद जरूरी हो जाता है कि - आप इसकी तैयारी शुरू कर दें। लेकिन, अब समस्या यह है कि - हमें पता नहीं की JE सिलेबस में क्या होता है; तो दोस्तों आइए आपको बताते हैं।
दोस्तों बिजली विभाग में जूनियर इंजीनियर सिलेबस में दो अलग-अलग पेपर होते हैं। पेपर I में ऑब्जेक्टिव सवाल पूछे जाते हैं तथा पेपर II में वर्णनात्मक सवाल होते हैं। जूनियर इंजीनियर बनने के लिए लिखित परीक्षा में इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, सामान्य जागरूकता, सामान्य इंजीनियरिंग से संबंधित सवाल पूछे जाते हैं। इसीलिए आपको इसकी तैयारी के लिए समय सारणी अनुसार एक टारगेट के साथ जूनियर इंजीनियर की तैयारी करनी है।
दोस्तों यदि आप इसकी बहुत ही अच्छे से तैयारी करना चाहते हैं; तो आपको जूनियर इंजीनियर के पिछले प्रश्नपत्रिकाओं को देखना होगा तथा हल करना होगा। ताकि, आपको जूनियर इंजीनियर की परीक्षा में किस तरह के सवाल पूछे जाते हैं; के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। इसी के साथ आपको इंटरनेट का सहारा लेकर इस बारे में रिसर्च करते रहना चाहिए। आपको जो समस्या उत्पन्न हो रही है; उसका आपको तुरंत हल निकाल लेना होगा। राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय करंट अफेयर्स को पढ़ते रहना होगा। याद रहे अगर आप एक रणनीति बनाते हैं; तो बेशक आप बिजली विभाग में जूनियर इंजीनियर के पद पर कार्यरत होंगे।
***तो दोस्तों अब हमने बिजली विभाग में जूनियर इंजीनियर बनने की तैयारी कैसे करें? के बारे में जानकारी प्राप्त कर ली है। दोस्तों चाहे कोई भी नौकरी क्यों ना हो। उस नौकरी को करने वाला सबसे पहले यह जानना चाहता है कि - उसे उस काम के लिए कितना वेतन दिया जाएगा? हम जानते हैं कि - आपके मन में भी यह सवाल उत्पन्न हो रहा होगा की - जूनियर इंजीनियर के पद पर कार्यरत होने के बाद आप को कितना वेतन प्राप्त होगा? आइए आपको बताते हैं।
बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर का वेतन कितना होता है?
दोस्तों बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर को एक बेहद अच्छा वेतनमान दिया जाता है। लेकिन, अलग-अलग जूनियर इंजीनियर को अलग-अलग वेतनमान भी इस क्षेत्र में देखने को मिलता है। हालांकि अगर औसतन बात की जाए; तो लगभग ₹29500 से लेकर ₹35800 प्रतिमाह वेतन बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर को दिया जाता है। जो कि एक सम्मानजनक वेतन होता है।
उम्मीद करते हैं दोस्तों, हमारे द्वारा दी गई जानकारी आप सभी दोस्तों को बेहद पसंद आई होगी और आप इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर साझा करेंगे। इसी के साथ यदि आप हमें कोई राय देना चाहते हैं, इस आर्टिकल के बारे में; तो कमेंट बॉक्स आपका ही है। आपके कमेंट पाकर हमें बेहद खुशी होगी।
Sir bijali binhag ke je ki tyari sabase badhiya kaha hoti hai utter Pradesh me
ReplyDeletePost a Comment
इस आर्टिकल के बारे में आप अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं।