Android 10 कैसे इनस्टॉल करें स्मार्टफोन में : Android 10 को पिछले सभी Android वर्जन के मुकाबले ज्यादा सिक्योर और यूजर फ्रेंडली बनाया गया है। Android 10 यानी Android Q को 3 सितंबर को Google Pixel सीरीज के लिए आधिकारिक तौर पर (Officially) रोल आउट कर दिया गया है। आइए आपको इसके बारे में अधिक जानकारी देते हुए बताते है की कैसे आप इस नए वर्शन को अपने स्मार्ट फ़ोन में इनस्टॉल कर पायेंगे?

Android 10 कैसे इनस्टॉल करें स्मार्टफोन में - How to install Android 10 on smartphone
Android 10 कैसे इनस्टॉल करें स्मार्टफोन में - How to install Android 10 on smartphone

नमस्कार दोस्तों,
फ्रेंड्स, जैसे कि अब हम सभी को पता चल गया है की Android 10 यानी Android Q को 3 सितंबर को Google Pixel सीरीज के लिए officially तौर पर रोल आउट कर दिया गया है। इसे पिछले सभी Android वर्जन के मुकाबले ज्यादा सिक्योर और यूजर फ्रेंडली बनाया गया है। यदि आप इस लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम को अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल करने में असफल हो रहे हैं। तो फिक्र छोड़िए क्योंकि आज के इस पोस्ट में हम एंड्राइड 10 को अपने स्मार्टफोन में कैसे इनस्टॉल करें पूरी जानकारी दे रहे हैं।

दोस्तों, Android 10 को Google Pixel सीरीज के बाद Android One प्लेटफॉर्म वाले स्मार्टफोन्स के लिए रोल आउट किया जाएगा। इसके अलावा OnePlus, HTC, Redmi K20 Series, Oppo Reno, Sony के फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स के लिए rolled out किया जाएगा।


एजुकेशन से जुड़े आर्टिकल पढ़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें।



***इसे भी पढ़ें शायद आपको पसंद आए***
☛ फ्री में अंग्रेजी सीखने के लिए सबसे बेहतरीन 3 ऐप | Best 3 App to learn English for free
☛ अंतर्राष्ट्रीय गांधी शांति पुरस्कार विजेताओं की सूची 1995-2019


Android 10 कैसे Download करें

दोस्तों आपको बता दें, Google Pixel सीरीज को यूजर्स अपने स्मार्टफोन की सेटिंग्स में जाकर Android 10 को Download कर सकते हैं। Android 10 की इंस्टालेशन फाइल की साइज 1183MB है। 

महत्वपूर्ण टिप्स :- यदि आप इस फाइल को मोबाइल नेटवर्क के जरिए डाउनलोड करने की कोशिश करेंगे तो काफी समय लग सकता है। इसके अलावा अगर आप wifi connection के साथ इसे डाउनलोड या इंस्टॉल करेंगे तो बहुत ही कम समय में यह फाइल डाउनलोड हो जाएगी।

***डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें
  1. अपने स्मार्टफोन की सेटिंग्स में जाएं।
  2. सेटिंग्स में आपको एडवांस सेटिंग्स का ऑप्शन दिखाई देगा।
  3. इसके बाद आप Check for System Update पर टैप करें।
  4. अगर Android 10 Update Available होगा तो अपडेट का ऑप्शन दिखाई देगा।
  5. Android 10 के अपडेट पर टैप करके इसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।
  6. Download complete होने के बाद आप अपने फोन को री-स्टार्ट करके New Android Version Install कर सकते हैं।
  7. इंस्टॉल करने के बाद आप नए ऑपरेटिंग सिस्टम का आनंद ले सकते हैं।
आसान तरीके से बताया जाए तो आपको - Settings > System > Advanced > System Update > Check for update steps फॉलो करने होगा।

महत्वपूर्ण नोट्स :- याद रहे Android 10 को फेज वाइज रोल आउट किया जा रहा है। यह 1 सप्ताह से लेकर 1 महीने तक सभी Google Pixel Devices के लिए रोल आउट कर दिया जाएगा।

Android 10 में यूजर्स की डिमांड को देखते हुए system wide dark mode, sharing features, dual screen compatibility, multi tasking mode, single button use, digital wellbeing जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसे अब तक का सबसे सिक्योर Android OS कहा जा रहा है।

Android 10 वीडियो के जरिए जानिए अधिक


उम्मीद करते हैं दोस्तों, हमारे द्वारा दी गई है जानकारी आप सभी दोस्तों को बेहद पसंद आई होगी। अगर जानकारी पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। साथ ही साथ कमेंट बॉक्स में दी गई जानकारी के बारे में अपनी राय जरूर दें, क्योंकि दोस्तों कमेंट बॉक्स आपका ही है।

Post a Comment

इस आर्टिकल के बारे में आप अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं।

Previous Post Next Post