ब्लॉगर : फ्री ब्लॉग बनाने के लिए बेस्ट प्लेटफार्म (अंग्रेजी : Blogger: The Best Platform to Create Free Blogs) [ PDF डाउनलोड के साथ ] : मैं एक ब्लॉग बनाना चाहता हूं। हालांकि, इसके लिए मैं कोई पैसा खर्चा नहीं करना चाहता। क्या कोई फ्री ब्लॉग बनाने के लिए बेस्ट प्लेटफार्म है? यही विचार आपके मन में आता है; जब आप एक फ्री ब्लॉग बनाने के विषय में सोचते हैं। आज किस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि - कैसे ब्लॉगर फ्री ब्लॉग बनाने के लिए बेस्ट प्लेटफार्म है?

ब्लॉगर  फ्री ब्लॉग बनाने के लिए बेस्ट प्लेटफार्म - Blogger The Best Platform to Create Free Blogs [ PDF डाउनलोड के साथ ] - Online Vidyalay
Blogger The Best Platform to Create Free Blogs - Technical Prajapati

दोस्तों, इंटरनेट पर ब्लॉग बनाने के लिए blogger.com, wordpress.com, weebly.com, wix.com आदि प्रसिद्ध प्लेटफॉर्म है। आप इनमें से किसी भी प्लेटफार्म पर अपना ब्लॉग बना सकते हैं। हालांकि जब बात आती है; एक फ्री ब्लॉग बनाने की तो हम आपके लिए ब्लॉगर प्लेटफार्म को चुनने की सलाह देंगे। यह बिल्कुल सही है की - WordPress के मुकाबले Blogger पर आपको प्रगत सेवाएं नहीं मिलेंगी। हालांकि जितना एक शुरुआती ब्लॉगर को चाहिए; वह सभी Blogger प्लेटफार्म पर उपलब्ध हैं। आइए दोस्तों आपको बताते हैं -आखिर क्यों है? ब्लॉगर फ्री ब्लॉग बनाने के लिए बेस्ट प्लेटफार्म।

ब्लॉगर : फ्री ब्लॉग बनाने के लिए बेस्ट प्लेटफार्म

दोस्तों, आपको बता दें - ब्लॉगर या ब्लॉगस्पॉट गूगल का ही एक प्रोडक्ट है। जो Blog Web Hosting Service प्रदान करता है; जोकि पूर्णता: नि:शुल्क है। इसी के साथ यह बहुत ही आसान है तथा सभी के लिए खुली है। कोई भी व्यक्ति ब्लॉगर पर बहुत ही आसानी से अपना ब्लॉग बना सकता है; बिना किसी कोडिंग के यह बहुत ही मजेदार बात है।

दोस्तों, ब्लॉगर प्लेटफॉर्म पर ब्लॉग बनाने के लिए हमें केवल एक Gmail ID की आवश्यकता होती है। जो कि आजकल सभी के पास उपलब्ध है। जी हां! केवल एक Gmail ID से आप ब्लॉगर पर अपना ब्लॉग बना सकते हैं। वह भी बिल्कुल नि:शुल्क और बहुत ही आसानी से। इसी के साथ इसका उपयोग करना बेहद आसान है; अन्य प्लेटफार्म के मुकाबले। यदि आपको कोडिंग आती है तो - आप अपने अनुसार अपने ब्लॉग में कई बदलाव कर सकते हैं; जैसे कि हमने अपने ब्लॉग में किया है।

दोस्तों, ब्लॉगर का चुनाव एक ब्लॉग बनाने के लिए लोग इसलिए करते हैं। क्योंकि, वह ब्लॉगिंग क्षेत्र में नए होते हैं। उन्हें ब्लॉगिंग के बारे में कुछ नहीं पता होता। कहीं ओर पैसे खर्च करके ब्लॉगिंग सीखने से अच्छा है कि - आप ब्लॉगर पर फ्री ब्लॉग बनाकर सीखे।

समस्या तब उत्पन्न नहीं होती जब आप अपने ब्लॉग को पर्सनल रखते हैं। क्योंकि, इसमें आपको पैसे से कोई लेना देना नहीं होता। हालाँकि, समस्या तो तब उत्पन्न होती है - जब आप अपने ब्लॉग पर लिखे गए कंटेंट के बदले पैसे कमाना चाहते हैं। जो लोग अपने ब्लॉग पर लिखे गए कंटेंट के बदले पैसे कमाना चाहते हैं; उनके मन में यह विचार जरूर आता है कि - Blogspot के सबडोमेन के साथ क्या पैसे कमाए जा सकते हैं? आइए आपको इस बारे में बताते हैं

Blogspot के सबडोमेन के साथ क्या पैसे कमाए जा सकते हैं?

यकीनन यह सवाल आपके मन में, दिमाग में आना जायज है। क्योंकि, इस विषय में जब हमने रिसर्च की थी। तब यूट्यूब पर हमें ऐसे कई सारे वीडियो मिले जिन में बताया गया था कि - एक ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए आपके पास एक स्टैण्डर्ड डोमेन नाम होना चाहिए। नहीं तो आप अपने ब्लॉग को Google Adsense के साथ जोड़ नहीं पाएंगे और पैसे नहीं कमा पाएंगे।

सफेद झूठ! ऐसी कोई बात नहीं है। जी हां! दोस्तों इस बात को हम प्रूव कर सकते हैं। हमने एक ही गूगल एडसेंस अकाउंट पर तीन ब्लॉगस्पॉट सबडोमेन ब्लॉग को अप्रूव कराया है। जिसे आप निचे दिए गए इमेज में देख सकते है या आप उन ब्लॉग पर जाकर भी देख सकते है। इन तीनों ब्लॉग पर गूगल एडसेंस द्वारा विज्ञापन चलाया जाता है।

हमने - Technical Prajapati, Tech Hindi Tricks तथा घरचा वैद्य : तुमसे आरोग्य तुमच्या हातात इन सभी पर ब्लॉगस्पॉट सब डोमेन के साथ गूगल एडसेंस को अप्रूव कराया।

Blogspot के सबडोमेन के साथ क्या पैसे कमाए जा सकते हैं? - Online Vidyalay
Blogspot के सबडोमेन के साथ क्या पैसे कमाए जा सकते हैं? - Proved - Online Vidyalay

***तो दोस्तों अब आपको पता चल ही गया होगा की - ब्लॉगर के सब डोमेन के साथ गूगल ऐडसेंस अकाउंट अप्रूव कराया जा सकता है और पैसे कमाए जा सकते हैं। हालांकि एक स्टैंडर्ड डोमेन नेम और सब डोमेन नेम के साथ तैयार किये गए ब्लॉग पर होने वाली आय में अंतर होता है। सब डोमेन नेम के साथ तैयार किये गए ब्लॉग पर होने वाली आय एक स्टैंडर्ड डोमेन नेम के साथ तैयार किये गए ब्लॉग पर होने वाली आय से कम होती है। कारण - आप फ्री डोमेन नेम का उपयोग कर रहे हैं।

क्या स्टैंडर्ड डोमेन नेम के साथ ब्लॉगर का उपयोग किया जा सकता है?

जी हां! बिल्कुल आप एक स्टैंडर्ड डोमेन नेम के साथ ब्लॉगर पर ब्लॉग बना सकते हैं। जैसे कि आप हमारे ही ऑनलाइन विद्यालय ब्लॉग को देख लीजिए। यह .COM के स्टैंडर्ड डोमेन नेम के साथ ब्लॉगर प्लेटफॉर्म पर है। इसका मतलब है कि - आप 1 स्टैंडर्ड डोमेन नेम के साथ ब्लॉगर पर अपना ब्लॉग बना सकते हैं।

1 स्टैंडर्ड डोमेन नेम आप यहां से खरीद सकते हैं। 1 स्टैंडर्ड डोमेन को ₹800 से भी कम में 1 वर्ष के लिए रजिस्टर कर सकते हैं। क्लिक करें @BigRock

हमारी राय

दोस्तों एक ब्लॉग बनाने के लिए हम ब्लॉगर का सुझाव इसलिए दे रहे हैं। क्योंकि, आमतौर पर इस पर काम करना बेहद आसान है क्यूंकि, फ़िलहाल आपको ब्लॉगिंग के बारे में कुछ भी नहीं पता। ऐसे में यदि आप किसी अन्य प्लेटफार्म पर अपना ब्लॉग बनाते हैं तो वेब होस्टिंग के लिए आपको पैसे देने होंगे। इसी के साथ अन्य प्लेटफार्म पर काम करना आपके लिए इतना आसान नहीं होगा; जितना कि ब्लॉगर प्लेटफार्म आपको आसानी से काम करने की सुविधा प्राप्त कराता है। और तो और यह बिल्कुल नि:शुल्क सभी के लिए खुला है। ब्लॉगर पर चुटकियों में ब्लॉग क्रिएट किया जा सकता है। ब्लॉगर बहुत ही सिंपल तरीके से डिजाइन किया गया है। जिसे कोई भी आसानी से समझ सकता है। यही कारण है कि हम आपको ब्लॉगर का उपयोग करने का सुझाव दे रहे हैं।

दोस्तों इस पोस्ट में हमने जाना कि कैसे? ब्लॉगर : फ्री ब्लॉग बनाने के लिए बेस्ट प्लेटफार्म है। अगली पोस्ट में हम जानेंगे कि - ब्लॉग बनाने से पहले किन बातों पर ध्यान देना चाहिए?

इस जानकारी की PDF File Download

दोस्तों, यदि आप इस जानकारी को सहेज कर रखना चाहते हैं। तो नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके इस जानकारी की PDF File Download करें।
⇩⇩⇩

उम्मीद करते हैं दोस्तों - हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आप सभी दोस्तों को बेहद पसंद आई होगी और इसे आप अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करेंगे। साथ ही साथ कमेंट बॉक्स में दी गई जानकारी के बारे में अपनी राय जरूर देंगे। क्योंकि, दोस्तों कमेंट बॉक्स आपका ही है।

Post a Comment

इस आर्टिकल के बारे में आप अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं।

Previous Post Next Post