ब्लॉगर पर फ्री ब्लॉग कैसे बनाएं? (How to create free blog on blogger? in Hindi) यदि आप इस संबंध में गूगल खोज कर रहे हैं; तो आप एकदम सही जगह पर आकर रुक गए हैं। जी हां! ब्लॉगर एक फ्री ब्लॉग वेबसाइट बनाने के लिए बेस्ट प्लेटफार्म है। इस प्लेटफार्म पर कोई भी व्यक्ति - चाहे वह गरीब हो, चाहे अमीर, छोटा हो या बड़ा अपना फ्री ब्लॉग बना सकता है। आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि - किस प्रकार आप ब्लॉगर पर अपनी छोटी-सी वेबसाइट या ब्लॉग बना सकते हैं? (PDF Download के साथ!)

ब्लॉगर पर फ्री ब्लॉग अपनी छोटी-सी वेबसाइट कैसे बनाएं - Free Blog on Blogger How to create your own small website - ऑनलाइन विद्यालय
Free Blog On Blogger How To Create Your Own Small Website - Technical Prajapati


जी हां! दोस्तों, ब्लॉग को एक छोटी-सी वेबसाइट कह सकते हैं। जैसे कि, गूगल द्वारा निर्मित ब्लॉगर एक Free Blog Hosting Service प्रदान करता है। जिसकी सहायता से हर वह व्यक्ति अपनी छोटी-सी वेबसाइट (ब्लॉग) बना सकता है; जो बनाना चाहता है।

जैसे कि दोस्तों यह हमारा ब्लॉगिंग ट्यूटोरियल का पांचवा अध्याय है। इस अध्याय में हम जानेंगे कि - Blogger पर फ्री ब्लॉग वेबसाइट कैसे बनाया जाए? तो चलिए शुरू करते हैं।

ब्लॉगर पर फ्री ब्लॉग अपनी छोटी-सी वेबसाइट कैसे बनाएं?

दोस्तों, ब्लॉगर को कुछ इस तरह डिजाइन किया गया है; कि कोई भी व्यक्ति जिसे ब्लॉगिंग के बारे में कुछ भी ना पता हो। लेकिन, फिर भी वह बहुत ही आसान तरीके से कुछ ही मिनटों में अपना एक ब्लॉग बना सकता है। गौरतलब है कि एक ब्लॉग बनाने के लिए आपके पास एक Gmail ID होना आवश्यक है। अन्यथा आप ब्लॉगर पर ब्लॉग नहीं बना पाएंगे।

दोस्तों, अक्सर हमने देखा है; की ब्लॉग्गिंग क्षेत्र में कदम रखे हुए, अब तक के सभी लोगों ने (जिन्हें ब्लॉगिंग क्षेत्र के बारे में कुछ नहीं पता था।) ब्लॉगर से ही शुरुआत की है। इसलिए, हम ब्लॉगर को शुरुआती ब्लॉगर के लिए बेस्ट प्लेटफार्म मानते हैं। क्योंकि, यहां पर आपको ₹1 भी नहीं देना होता। इसके पश्चात आप फ्री में ब्लॉगिंग सीख सकते हैं और ब्लॉग बनाकर पैसे भी कमा सकते हैं; या आप अपने ब्लॉग को पर्सनल डायरी की तरह भी यूज कर सकते हैं।

दोस्तों, एक ब्लॉग बनाने से पहले ब्लॉगिंग क्षेत्र के बारे में या ब्लॉगर के बारे में या कहें ब्लॉग बनाने से पहले कौन-सी चीजों पर ध्यान देना चाहिए? आदि के बारे में हमने कुछ जानकारियां साझा की हैं। नीचे दिए गए लिंक आपकी मदद कर सकते हैं। इसे जरूर पढ़ें, आपको इससे सहायता मिलेगी।



ब्लॉगर पर एक ब्लॉग बनाने से पहले नीचे दिए गए आर्टिकल जरूर पढ़ें।

👉 ब्लॉगर क्या है? - What is Blogger? In Hindi
👉 ब्लॉग क्या है? - What is a Blog? In Hindi
👉 ब्लॉगर : फ्री ब्लॉग बनाने के लिए बेस्ट प्लेटफार्म
👉 ब्लॉग बनाने से पहले कौन-सी बातों पर ध्यान देना चाहिए?



अंततः चलो अब हमारे मुख्य विषय पर आते हैं और जानते हैं; ब्लॉगर पर फ्री ब्लॉग बनाने के विषय में!

दोस्तों जैसे कि हमने आपको बताया Blogger पर Blog बनाने के लिए आपको एक Gmail ID की आवश्यकता है। यदि आपके पास एक जीमेल आईडी है; तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें। आने वाले कुछ ही क्षण में आपके पास आपकी अपनी एक ब्लॉग वेबसाइट होगी।

SEO TIP'S : दोस्तों यदि हो सके तो अपने ब्लॉग के लिए एक नया जीमेल आईडी बनाएं। जीमेल आईडी आपके ब्लॉग टाइटल से मिलता जुलता होना चाहिए। जैसे.- आपके ब्लॉग का नाम Online Vidyalay है; तो आपका जीमेल आईडी onlinevidyalay@gmail.com होना चाहिए। यह SEO के नजरिए से काफी मददगार साबित होता है। हां! यह हो सकता है; कि आपके ब्लॉग के नाम का जीमेल आईडी आपको ना मिले। हालांकि, आप इस परिस्थिति में आंकड़ों की मदद से या सिंबॉल की मदद से ब्लॉग टाइटल से मिलता-जुलता जीमेल आईडी बनाकर ब्लॉग बना सकते है।

ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाने से पूर्व यदि हो सके तो क्रोम ब्राउजर पर अपने जीमेल आईडी से लॉगिन हो जाएं। उसके पश्चात नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

☑️ blogger.com पर जाएं।
☑️ यदि आपने अभी तक Blog नहीं बनाया है; तो पेज पर दिख रहे "CREATE YOUR BLOG" पर क्लिक करें।
☑️ अब आपको रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा - गूगल साइनिंग के लिए। यहां आपको अपना जीमेल आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगइन करना है।
☑️ सफलतापूर्वक लॉगइन होने के पश्चात आपको एक बार फिर से ब्लॉगर पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा। अब यहां आपको अपने प्रोफाइल पर दिखने वाले नाम को डालना है। याद रहे जब आप कोई आर्टिकल लिखेंगे; तो यह आर्टिकल किसने लिखा? यह इसी नाम से ही पता चलता है। यहां आप अपना नाम डाल सकते हैं। अपना नाम डालने के लिए उस पेज पर खोजें - Blogger profile के निचे Display Name के सामने आपको एक बॉक्स दिखाई देगा। उस बॉक्स में अपना नाम डालें और Continue to Blogger पर क्लिक कर दें।
☑️ अब आपका ब्लॉगर प्रोफाइल बन चुका है। ब्लॉग बनाने के लिए आपको लेफ्ट साइड दिए गए "create blog" पर क्लिक करना है।
☑️ अब आपके सामने एक पॉपअप विंडो ओपन होगी। जहां आपको Title, Address, Theme आदि दिखाई दे रहे होंगे।
☑️ Title के सामने बने हुए बॉक्स में आपको अपने ब्लॉग का नाम लिखना है। जैसे कि हमारे ब्लॉग का नाम "ऑनलाइन विद्यालय" है; बिल्कुल इस तरह।
☑️ Address के सामने बने हुए बॉक्स में आप अपने ब्लॉग का एड्रेस यानी यूआरएल बनाएं। याद रहे आपके यूआरएल में .blogspot.com डिफॉल्ट रहेगा। यूआरएल आपके ब्लॉग टाइटल से मिलता-जुलता होना चाहिए। यह हो सकता है कि - आपके ब्लॉग टाइटल से मिलता-जुलता यूआरएल आपको ना मिले। हालांकि आप अल्फाबेट या नंबर की मदद से टाइटल से मिलता जुलता ब्लॉग ऐड्रेस यानी यूआरएल बना सकते हैं। यदि आपके द्वारा बनाया गया ब्लॉग ऐड्रेस उपलब्ध होगा; तो बॉक्स के सामने नीले कलर के बॉक्स में सही का निशान आएगा।
☑️ Title और Address डालने के पश्चात - अब आपको अपने ब्लॉग के लिए एक Theme का चुनाव करना है। इसके लिए आप वहां दिए गए किसी भी एक Theme का चुनाव करें। जी हां! आप इस थीम को बाद में बदल भी सकते हैं।
☑️ जब आप टाइटल, ब्लॉग ऐड्रेस और थीम का चुनाव कर लेते हैं। उसके पश्चात आप Create Blog! पर क्लिक कर दें।

***जी हां दोस्तों अब आपका अपना ब्लॉग बनकर तैयार हो चुका है। लेफ्ट साइड दिख रहे "view blog" पर क्लिक करके आप अपने ब्लॉग को देख सकते हैं।

महत्वपूर्ण सूचना : यदि आप अपने ब्लॉग को पर्सनल डायरी की तरह यूज करना चाहते हैं; तो लेफ्ट साइड दिए गए सेटिंग पर क्लिक करें। उसके पश्चात सेटिंग के नीचे कुछ और ऑप्शन आपको दिखाई देंगे। जिसमें से आपको Basic पर क्लिक करना है और सबसे नीचे जाकर "Blog Readers : Public" को एडिट करके "Private - Only blog authors" पर क्लिक करके सेव चेंज कर देना है।

दोस्तों यदि आपने पैसे कमाने के उद्देश्य से या लोगों की मदद करने के लिए ब्लॉग बनाया है; तो आपसे निवेदन करूंगा कि - अभी आप अपने ब्लॉग पर एक भी आर्टिकल ना लिखें। अभी आपको अपने ब्लॉग में कई सारी सेटिंग करनी है। जिसे हम आने वाले ब्लॉगर ट्यूटोरियल में सीखेंगे। एक बात याद रखें - ब्लॉग बनाना आसान है। ब्लॉगिंग क्षेत्र में काम करना भी आसान है। लेकिन, अपने काम को निरंतर रख पाना थोड़ा मुश्किल है। क्योंकि, ब्लॉगिंग क्षेत्र में संयम अहम भूमिका निभाता है। सफल ब्लॉगर वही होता है; जिसमें संयम होता है।

***तो दोस्तों इस प्रकार आप कुछ ही क्षणों में ब्लॉगर पर अपना फ्री ब्लॉग बना सकते हैं; बेहद आसानी से। आपसे एक बार फिर कहेंगे कि - यदि आप ब्लॉगिंग क्षेत्र में कदम रख रहे हैं; तो ब्लॉगर प्लेटफार्म का ही उपयोग करें, क्योंकि यह आपके लिए ही बनाया गया है। समझ आने वाली और आसान भाषा में!

इस जानकारी की PDF File Download

दोस्तों, यदि आप इस जानकारी को सहेज कर रखना चाहते हैं। तो नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके इस जानकारी की PDF File Download करें।
⇩⇩⇩

उम्मीद करते हैं दोस्तों - हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आप सभी दोस्तों को बेहद पसंद आई होगी और इसे आप अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करेंगे। साथ ही साथ कमेंट बॉक्स में दी गई जानकारी के बारे में अपनी राय जरूर देंगे। क्योंकि, दोस्तों कमेंट बॉक्स आपका ही है।

Post a Comment

इस आर्टिकल के बारे में आप अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं।

Previous Post Next Post