कंप्यूटर सिस्टम को हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर की सहायता से बनाया जाता है; जैसे कि - हमने अपने पिछले कुछ आर्टिकल्स में जाना था। कंप्यूटर के दिखाई देने वाले पार्ट्स को हार्डवेयर कहा जाता है। जिनमें Input Devices, Output Devices और CPU शामिल होते हैं। आज की इस पोस्ट में हम आपको कंप्यूटर सिस्टम के बेसिक पार्ट्स और ब्लॉक डायग्राम (Basic Parts And Block Diagram Of Computer Systems) के साथ रूबरू करा रहे हैं।
दोस्तों शायद ही आज के जमाने में कोई ऐसा व्यक्ति भी हमें मिल जाए; जिसे कंप्यूटर क्या होता है? और कैसा दिखता है? पता ना हो। आज के डिजिटल जमाने में हमें हर जगह कंप्यूटर दिखाई देते हैं। आमतौर पर एक कंप्यूटर के बाहरी हिस्सों (Outer Parts / External Parts) में हमें Monitor, Keyboard, Mouse, CPU, Printers, Web Camera आदि दिखाई देते हैं। हालांकि, कंप्यूटर के दिखाई देने वाले External Parts के अलावा भी कंप्यूटर के आंतरिक हिस्से (Internal Parts) होते हैं। खैर, चलो शुरू से शुरुआत करते हैं और जानते हैं - कंप्यूटर सिस्टम के बेसिक पार्ट्स और उनकी ब्लॉक डायग्राम
①. Input Devices
②. Output Devices
③. CPU
इन्हीं तीन तरह के पार्ट्स की सहायता से कंप्यूटर को बनाया जाता है। हालांकि कंप्यूटर को चलाने के लिए सॉफ्टवेयर की आवश्यकता होती है। खैर, आइए कंप्यूटर का बेसिक पार्ट, इनपुट डिवाइस के बारे में विस्तार से जानते हैं।
इनपुट डिवाइस की परिभाषा (Definition Of Input Device) :
दोस्तों जैसे कि हमने आपको पहले ही बताया कि - कंप्यूटर के कई सारे इनपुट डिवाइसेज होते हैं; जो अपने विशिष्ट उद्देश्य के लिए जाने जाते हैं। आइए कंप्यूटर के इनपुट डिवाइसेज कौन से हैं? जानते हैं।
Input Devices कौन से हैं? :
आउटपुट डिवाइस की परिभाषा (Definition Of Output Device) :
Output Device कौन से हैं? :
CPU के बिना हम कंप्यूटर की कल्पना भी नहीं कर सकते। अर्थात इसके बिना कंप्यूटर सिस्टम पूर्ण नहीं हो सकती। क्योंकि, इसी डिवाइस से कंप्यूटर के अन्य डिवाइस जैसे आउटपुट तथा इनपुट डिवाइस कनेक्ट होते हैं। इसका मुख्य कार्य प्रोग्राम को कार्यरत करना तथा memory, input-output devices के कार्य को Control करना होता है।
सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट के प्रमुख 3 भाग होते हैं; जिनकी सहायता से CPU कार्य करता है। आइए जानते हैं - अधिक विस्तार से!
①. A.L.U (Arithmetic Logic Unit) : अंकगणितीय क्रियाएं (eg.- addition, subtraction, multiplication & division) और तार्किक क्रियाएं करने के लिए इस (ALU) यूनिट का उपयोग CPU या Computer करता है। इस यूनिट को कंट्रोल यूनिट (CU) से निर्देश प्राप्त होते हैं। यह मेमोरी से डाटा प्राप्त करता है तथा प्रोसेसिंग के करने के बाद सूचना मेमोरी को वापस लौटा देता है। ALU की कार्य करने की गति अति तीव्र होती है। यह लगभग 1 मिलियन (10 LAKH) कैलकुलेशन / सेकंड की गति से कर सकता है। इसमें एक ऐसा Electronic Circuit होता है; जो Binary Arithmetic Calculations कर सकता है।
②. Memory : कंप्यूटर का वह स्थान जहां सभी सूचनाओं, आंकड़ों तथा निर्देशों को स्टोर किया जाता है; उसे मेमोरी कहते हैं। दरअसल यह इनपुट डिवाइस द्वारा प्राप्त निर्देशों को कंप्यूटर में संग्रहित करके रखने का कार्य करता है। यह सीपीयू का एक आंतरिक अंग है; जिसे हम Storage Device के रूप में जानते हैं। स्कूल में हमने कंप्यूटर को मुख्य मेमोरी को आंतरिक मेमोरी व प्राथमिक मेमोरी के नाम से भी जाना है।
③. C.U. (Control Unit) : कंट्रोल यूनिट सीपीयू का एक मुख्य भाग है; जो नीचे दिए गए सभी कार्यों को पूर्ण करता है।
***तो दोस्तों इस प्रकार सीपीयू के भीतर उपस्थित यह तीन आंतरिक भाग अपने कार्य को अंजाम देते हैं। इस प्रकार कंप्यूटर सिस्टम के बेसिक पार्ट्स के बारे में हमने जानकारी हासिल कर ली है। आइए अब हम कंप्यूटर के ब्लॉक डायग्राम के बारे में जानते हैं।
Diagram Explanation :
1] Input - कंप्यूटर के इनपुट डिवाइस का उपयोग करके उपयोगकर्ता कंप्यूटर को आदेश तथा निर्देश देता है; वह सभी इनपुट होते हैं।
2] CPU - उपयोगकर्ता द्वारा दिए गए आदेशों तथा निर्देशों पर प्रक्रिया करने का कार्य सीपीयू करता है सीपीयू के भीतर 3 internal parts होते हैं।
***इस प्रकार सीपीयू के भीतर कार्य होता है। अंततः प्राप्त आउटपुट सीपीयू के कंट्रोल यूनिट तक पहुंचाया जाता है।
3] Output - उपयोगकर्ता द्वारा दिए गए इनपुट को सीपीयू के भीतर उपस्थित आंतरिक अंग जब प्रोसेसिंग क्रिया को पूर्ण कर लेते हैं; तो सीपीयू के भीतर उपस्थित कंट्रोल यूनिट डाटा को आउटपुट तक पहुंच जाता है। यह आउटपुट हमें आउटपुट डिवाइस के जरिए प्राप्त होता है। जैसे मॉनिटर प्रिंटर स्पीकर आदि।
***तो दोस्तों इस प्रकार कंप्यूटर सिस्टम के बेसिक पार्ट्स कार्य करते हैं; जिसे हमने ब्लॉक डायग्राम के जरिए जाना।
***तो क्या जीनियस कैसा लगा आज का हमारा यह पोस्ट? कमेंट करके जरूर बताएं और हो सके तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर इस जानकारी को शेयर करें।
कंप्यूटर सिस्टम के बेसिक पार्ट्स और ब्लॉक डायग्राम - Basic parts and block diagrams of computer systems - Technical Prajapati |
कंप्यूटर सिस्टम के बेसिक पार्ट्स
मुख्य तौर पर कंप्यूटर के तीन प्रकार के पार्ट्स होते हैं।①. Input Devices
②. Output Devices
③. CPU
कंप्यूटर सिस्टम के बेसिक पार्ट्स - Basic Parts of Computer System - Technical Prajapati |
इन्हीं तीन तरह के पार्ट्स की सहायता से कंप्यूटर को बनाया जाता है। हालांकि कंप्यूटर को चलाने के लिए सॉफ्टवेयर की आवश्यकता होती है। खैर, आइए कंप्यूटर का बेसिक पार्ट, इनपुट डिवाइस के बारे में विस्तार से जानते हैं।
इनपुट डिवाइस (Input Device)
कंप्यूटर के वह डिवाइस जिनकी सहायता से हम कंप्यूटर तक Data or Information पहुंचाते हैं; उन सभी डिवाइस को इनपुट डिवाइस कहा जाता है। कंप्यूटर के कई सारे इनपुट डिवाइस होते हैं; जो कंप्यूटर के मस्तिष्क यानी CPU को निर्देशित ( संचालित) करते हैं कि उसे क्या करना है। जैसे कि - Keyboard की सहायता से हम कंप्यूटर को टाइप करके निर्देश देते हैं; तो कीबोर्ड भी एक प्रकार का इनपुट डिवाइस है। बिल्कुल इसी प्रकार कंप्यूटर के कई सारे इनपुट डिवाइसेज उपलब्ध होते हैं तथा सभी के अपने अपने विशिष्ट उद्देश्य भी होते हैं।कंप्यूटर सिस्टम के इनपुट डिवाइस - Input devices of computer systems - Technical Prajapati |
इनपुट डिवाइस की परिभाषा (Definition Of Input Device) :
In Hindi : इनपुट डिवाइस उन उपकरणों को कहा जाता है; जो हमारे आदेशों तथा निर्देशों को कंप्यूटर के मस्तिष्क यानी सीपीयू तक पहुंचाते हैं। जैसे कीबोर्ड, माउस, जॉयस्टिक, ट्रैकबॉल, लाइट पेन, स्कैनर आदि।
In English : Input devices are called those devices; Which deliver our commands and instructions to the computer's brain ie CPU. Such as keyboard, mouse, joystick, trackball, light pen, scanner etc.
दोस्तों जैसे कि हमने आपको पहले ही बताया कि - कंप्यूटर के कई सारे इनपुट डिवाइसेज होते हैं; जो अपने विशिष्ट उद्देश्य के लिए जाने जाते हैं। आइए कंप्यूटर के इनपुट डिवाइसेज कौन से हैं? जानते हैं।
Input Devices कौन से हैं? :
- Keyboard,
- Image Scanner,
- Microphone,
- Pointing Device,
- Graphics Tablet,
- Game Controller,
- Light Pen,
- Mouse (Optical),
- Pointing Stick,
- Touchpad,
- Touchscreen,
- Trackball,
- Refreshable Braille Display,
- Sound Card,
- Webcam,
- Video Card etc.
आउटपुट डिवाइस (Output Device)
कंप्यूटर के वह डिवाइस जिनकी सहायता से हम कंप्यूटर तक पहुंचाए गए डाटा या इंफॉर्मेशन के बदले परिणाम प्राप्त करते हैं; उन सभी डिवाइस को आउटपुट डिवाइस कहा जाता है। प्रचलित आउटपुट डिवाइस के रूप में हम मॉनिटर तथा प्रिंटर को जानते हैं। आमतौर पर आउटपुट के रूप में कंप्यूटर द्वारा प्राप्त सूचनाएं या तो हम स्क्रीन पर देख सकते हैं या प्रिंटर पर पेज प्रिंट आउट कर सकते हैं। इसके अलावा स्पीकर भी एक आउटपुट डिवाइस है; जिसकी सहायता से हम संगीत सुन सकते हैं।कंप्यूटर सिस्टम के आउटपुट डिवाइस - Computer system output devices - Technical Prajapati |
आउटपुट डिवाइस की परिभाषा (Definition Of Output Device) :
In Hindi : कंप्यूटर के वे सभी उपकरण जिनकी सहायता से उपयोगकर्ता द्वारा दिए गए आदेशों तथा निर्देशों के परिणाम प्राप्त किए जाते हैं; उन सभी को आउटपुट डिवाइस कहा जाता है। जैसे - मॉनिटर, प्रिंटर, स्पीकर, आदि।
In English : All the equipment of the computer with the help of which the results of the commands and instructions given by the user are obtained; All of them are called output devices. Such as - monitor, printer, speaker, etc.
Output Device कौन से हैं? :
- Monitor,
- Printer,
- Plotter,
- Projector,
- Speaker,
- Sound Card / Audio Card,
- Video Card / Graphics Card / Display Card / Graphics Adapter / Display Adapter,
- Refreshable Braille Display / Braille Terminal
सीपीयू (CPU)
CPU का फुल फॉर्म सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (Central Processing Unit) होता है। हिंदी में हम इसे केंद्रीय संसाधन इकाई कहते हैं। जिस तरह किसी भी व्यक्ति के शरीर का महत्वपूर्ण हिस्सा उसका दिमाग होता है। बिल्कुल उसी प्रकार कंप्यूटर का भी महत्वपूर्ण हिस्सा उसका दिमाग यानी CPU होता है।CPU सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट - Central Processing Unit - Technical Prajapati |
सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट के प्रमुख 3 भाग होते हैं; जिनकी सहायता से CPU कार्य करता है। आइए जानते हैं - अधिक विस्तार से!
①. A.L.U (Arithmetic Logic Unit) : अंकगणितीय क्रियाएं (eg.- addition, subtraction, multiplication & division) और तार्किक क्रियाएं करने के लिए इस (ALU) यूनिट का उपयोग CPU या Computer करता है। इस यूनिट को कंट्रोल यूनिट (CU) से निर्देश प्राप्त होते हैं। यह मेमोरी से डाटा प्राप्त करता है तथा प्रोसेसिंग के करने के बाद सूचना मेमोरी को वापस लौटा देता है। ALU की कार्य करने की गति अति तीव्र होती है। यह लगभग 1 मिलियन (10 LAKH) कैलकुलेशन / सेकंड की गति से कर सकता है। इसमें एक ऐसा Electronic Circuit होता है; जो Binary Arithmetic Calculations कर सकता है।
②. Memory : कंप्यूटर का वह स्थान जहां सभी सूचनाओं, आंकड़ों तथा निर्देशों को स्टोर किया जाता है; उसे मेमोरी कहते हैं। दरअसल यह इनपुट डिवाइस द्वारा प्राप्त निर्देशों को कंप्यूटर में संग्रहित करके रखने का कार्य करता है। यह सीपीयू का एक आंतरिक अंग है; जिसे हम Storage Device के रूप में जानते हैं। स्कूल में हमने कंप्यूटर को मुख्य मेमोरी को आंतरिक मेमोरी व प्राथमिक मेमोरी के नाम से भी जाना है।
③. C.U. (Control Unit) : कंट्रोल यूनिट सीपीयू का एक मुख्य भाग है; जो नीचे दिए गए सभी कार्यों को पूर्ण करता है।
- इनपुट और आउटपुट क्रियाओं को कंट्रोल करना।
- Memory और ALU के बीच डाटा के आदान-प्रदान को निर्देशित करना।
- हार्डवेयर की क्रियाओं को नियंत्रित और संचालित करना।
- प्रोग्राम को क्रियान्वित करने के लिए निर्देशों को मेमोरी से प्राप्त करना।
- निर्देशों को विद्युत संकेतों में परिवर्तित करना और उसे उचित डिवाइस तक पहुंचाना।
***तो दोस्तों इस प्रकार सीपीयू के भीतर उपस्थित यह तीन आंतरिक भाग अपने कार्य को अंजाम देते हैं। इस प्रकार कंप्यूटर सिस्टम के बेसिक पार्ट्स के बारे में हमने जानकारी हासिल कर ली है। आइए अब हम कंप्यूटर के ब्लॉक डायग्राम के बारे में जानते हैं।
कंप्यूटर का ब्लॉक डायग्राम (Computer Block Diagram)
कंप्यूटर के Block Diagram को आप नीचे दिए गए इमेज में देख सकते हैं।कंप्यूटर का ब्लॉक डायग्राम - Computer Block Diagram - Technical Prajapati |
Diagram Explanation :
1] Input - कंप्यूटर के इनपुट डिवाइस का उपयोग करके उपयोगकर्ता कंप्यूटर को आदेश तथा निर्देश देता है; वह सभी इनपुट होते हैं।
2] CPU - उपयोगकर्ता द्वारा दिए गए आदेशों तथा निर्देशों पर प्रक्रिया करने का कार्य सीपीयू करता है सीपीयू के भीतर 3 internal parts होते हैं।
- Control Unit - जब भी कोई उपयोगकर्ता कंप्यूटर को इनपुट देता है; तो वह सर्वप्रथम कंट्रोल यूनिट के पास ज्यादा है। क्योंकि यह इनपुट तथा आउटपुट क्रियाओं को नियंत्रित करने का कार्य करता है। इसी के साथ मेमोरी और ALU के साथ डाटा का आदान प्रदान करता है।
- Arithmetic & Logical Unit - अंकगणितीय क्रियाएं और तार्किक क्रियाएं करने के लिए ALU का उपयोग होता है। जब कंट्रोल यूनिट को लगता है कि - दिए गए इनपुट में अंकगणितीय या तार्किक क्रियाएं करने की आवश्यकता है; तो वह ALU को निर्देश देता है। इसके पश्चात ALU मेमोरी से डाटा प्राप्त करता है तथा उस पर प्रोसेसिंग करके सूचना को मेमोरी / Control Unit को वापस लौटा देता है।
- Memory Unit - आदेशों, निर्देशों और आंकड़ों को कंप्यूटर के जिस स्थान पर स्टोर किया जाता है; वह मेमोरी होती है। इसीलिए कोई भी ऑपरेशन करने के लिए कंट्रोल यूनिट और ALU मेमोरी के पास आते हैं और मेमोरी से डाटा प्राप्त करके वापस कंट्रोल यूनिट / ALU के पास चला जाता है।
***इस प्रकार सीपीयू के भीतर कार्य होता है। अंततः प्राप्त आउटपुट सीपीयू के कंट्रोल यूनिट तक पहुंचाया जाता है।
3] Output - उपयोगकर्ता द्वारा दिए गए इनपुट को सीपीयू के भीतर उपस्थित आंतरिक अंग जब प्रोसेसिंग क्रिया को पूर्ण कर लेते हैं; तो सीपीयू के भीतर उपस्थित कंट्रोल यूनिट डाटा को आउटपुट तक पहुंच जाता है। यह आउटपुट हमें आउटपुट डिवाइस के जरिए प्राप्त होता है। जैसे मॉनिटर प्रिंटर स्पीकर आदि।
***तो दोस्तों इस प्रकार कंप्यूटर सिस्टम के बेसिक पार्ट्स कार्य करते हैं; जिसे हमने ब्लॉक डायग्राम के जरिए जाना।
***तो क्या जीनियस कैसा लगा आज का हमारा यह पोस्ट? कमेंट करके जरूर बताएं और हो सके तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर इस जानकारी को शेयर करें।
Post a Comment
इस आर्टिकल के बारे में आप अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं।