2018 - साहित्य अकादमी अनुवाद पुरस्कार विजेताओं की सूची [ Sahitya Akademi Anuvad Puraskar Winners List - 2018 ] : सृजनात्मक लेखन के लिए दिए जाने वाले पुरस्कारों के अतिरिक्त भारतीय साहित्य अकादमी ने सन 1989 से अनुवादों के लिए पुरस्कार प्रदान करने का निर्णय लिया। यह पुरस्कार साहित्य अकादमी द्वारा मान्यता प्राप्त कुल 24 भाषाओं में विशिष्ट अनुवादकों को प्रदान किया जाता है। इस पुरस्कार के विजेता को पुरस्कार के स्वरूप ₹50000 की राशि और प्रशस्ति पत्र दिया जाता है। साहित्य अकादमी अनुवाद पुरस्कार संपूर्ण जानकारी अधिक जाने के लिए क्लिक करें। आज की इस पोस्ट में हम आपके सामने सन 2018 के साहित्य अकादमी अनुवाद पुरस्कार विजेताओं की सूची प्रस्तुत कर रहे हैं।

जानकारी का स्त्रोत : साहित्य अकादमी अधिकृत वेबसाइट

2018 - साहित्य अकादमी अनुवाद पुरस्कार विजेताओं की सूची - Sahitya Akademi Anuvad Puraskar Winners List - 2018 - Online Vidyalay
Sahitya Akademi Anuvad Puraskar Winners List - 2018 - Technical Prajapati


साहित्य अकादमी अनुवाद पुरस्कार विजेताओं की सूची 2018

टिप : यदि आप मोबाइल यूजर है तो - पूरे टेबल को देखने के लिए टेबल को दाएं-बाएं स्लाइड करें।

भाषा अनुवाद-शीर्षक अनुवाद-लेखक मूल कृति-शीर्षक

(भाषा/विधा)
लेखक
असमिया रामायण : गंगार पोरा ब्रह्मपुत्रालोई पार्थ प्रतिम हाजरिका रामायण : फ्राम गंगा टू ब्रह्मपुत्र
(निबंध-विनिबंध अंग्रेजी)
इंदिरा गोस्‍वामी
(मामोनी रायसम गोस्‍वामी)
बांग्ला लेप ओ अन्‍यान्‍यो गल्‍प मबिनुल हक लिहाफ
(द क्विल्‍ट, 1942) एंड अदर स्‍टोरीज, उर्दू
इस्‍मत चुगताई
बोडो बिनदिनी नबीन ब्रह्म चोखेर बाली
(उपन्‍यास बांग्‍ला)
रबीन्‍द्रनाथ ठाकुर
डोगरी पखेरू नरसिंह देव जम्‍वाल पखेरू
(कहानी उर्दू)
रामलाल
अंग्रेजी द तमिऴ स्‍टोरी - थ्रू द टाइम्‍स, थ्रू द टाइड्स सुबाश्री कृष्‍णास्‍वामी संकलन
(कहानी-संग्रह तमिऴ)
विभिन्‍न लेखक
गुजराती मायादर्पण विनेश अंतानी कहानी-संग्रह, हिंदी निर्मल वर्मा
हिंदी वंश
(महाभारत कविता)
प्रभात त्रिपाठी वंश
(ओडि़या काव्‍य)
हरप्रसाद दास
कन्नड़ जय : महाभारत सचित्र मारुकथन स्‍व. गिरड्डी गोविंदराज जय : री-टेलिंग ऑफ द महाभारत
(अंग्रेजी महाकाव्‍य)
देवदत्‍त पट्टनायक
कश्मीरी सखतियात पास सखतियात ते मशरिकी शेरियात मो. ज़मां आजुर्दा सखतियात पास सखतियात ते मशरिकी शेरियात
(उर्दू साहित्यिक समालोचना)
गोपीचंद नारंग
कोंकणी राजवाडे लेखसंग्रह नारायण भास्‍कर देसाय राजवाडे लेख संग्रह
(मराठी निबंध)
विश्‍वनाथ के. राजवाडे
मैथिली हेराएल जकाँ किछु सदरे आलम 'गौहर' खोया हुआ सा कुछ
(कविता उर्दू)
निदा फ़ाजली
मलयालम श्रीमद् वाल्‍मीकि रामायण एम. लीलावती श्रीमद् वाल्‍मीकि रामायण
(काव्‍य संस्‍कृत)
वाल्‍मीकि
मणिपुरी मपुंग फडब राजकुमार मोबि सिंह आधे अधूरे
(नाटक हिंदी)
मोहन राकेश
मराठी संशयात्‍मा प्रफुल्‍ल शिलेदार संशयात्‍मा
(कविता हिंदी<)/td>
ज्ञानेंद्रपति
नेपाली यो प्राचीन वीणा मणिका मुखिया यो प्राचीन वीणा
(कविता मलयालम)
ओ. एन. वी. कुरुप
ओड़िया श्रीमयी माँ श्रद्धांजलि कानूनगो श्रीमयी माँ
(उपन्‍यास बांग्‍ला)
नब कुमार बसु
पंजाबी गोपाल प्रसाद व्‍यास दा चौनवन हास व्‍यंग के. एल. गर्ग गोपाल प्रसाद व्‍यास के चौवन हास्‍य व्‍यंग्‍य
(व्‍यंग्‍य हिंदी)
गोपाल प्रसाद व्‍यास
राजस्थानी नाव अर जाळ मनोज कुमार स्‍वामी चेम्‍मीन
(उपन्‍यास मलयाऴम्)
तक़षी शिवशंकर पिल्‍लै
संस्कृत असमा वांग्‍मंजरी दीपक कुमार शर्मा असमा वांग्‍मंजरी
(कविता असमिया)
विभिन्‍न कवि
संताली सेन दरयक'अन मेनखन चेदक रूपचंद हांसदा जेतेपरी किंतु केनो जबॅ
(कविता बांग्‍ला)
शक्ति चट्टोपाध्‍याय
सिंधी मनजोगी जगदीश लछाणी मनजोगी
(उपन्‍यास हिंदी)
प्रबोध कुमार गोविल
तमिल तिरुतन मण्‍यनपिल्‍लै कोलचेल मु. यूसुफ़ मण्‍यनपिल्‍लैयुदा आत्‍मक‍था
(आत्‍मकथा मलयालम)
जी. आर. इंदुगोपन
तेलुगु गुप्‍पेडु सूर्युडु मारि कोन्नि कविथलु ए. कृष्‍णाराव
(कृष्‍णुडु)
ए हैंडफुल ऑफ सन एंड अदर पोएम्‍स
(कविता डोगरी)
पद्मा सचदेव
उर्दू 2018 आख़री सलाम ज़किया मसद्दी शेष नमस्‍कार
(उपन्‍यास बांग्‍ला)
संतोष के. घोष

उम्मीद करते हैं दोस्तों - हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आप सभी दोस्तों को बेहद पसंद आई होगी। आप अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करेंगे। साथ ही साथ कमेंट बॉक्स में दी गई जानकारी के बारे में अपनी राय जरूर देंगे। क्योंकि, पता है ना दोस्तों - कमेंट बॉक्स आपका ही है।

Post a Comment

इस आर्टिकल के बारे में आप अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं।

Previous Post Next Post