Responsive, SEO Friendly & Mobile Friendly Free Blogger Theme को खोजने का कार्य हमारा शुरू होता है; तब जब हम अपना ब्लॉग बना लेते हैं। एक बात और आप इस विषय में खोज कर रहे हैं; इसका मतलब यह भी है कि - आप ब्लॉगिंग के क्षेत्र में कुछ अच्छा करना चाहते हैं। आप ब्लॉगिंग को seriously ले रहे हैं; जो आगे चलकर आपके लिए एक अच्छा कदम साबित होगा। एक ब्लॉग वेबसाइट बना लेने के बाद हमारी साइट सभी तरह के device में सही तरीके से open होना चाहिए। जिसे हम user friendly site कहते हैं और यह एक अच्छे Blogger template के साथ आसानी से हो सकता है। आपकी इस problem को हम भलीभांति समझ रहे हैं। इसीलिए आज की यह पोस्ट आपको टॉप 5 रिस्पॉन्सिव, एसईओ फ्रेंडली और मोबाइल फ्रेंडली ब्लॉगर थीम साथ अवगत कराएगी। साथ ही साथ आपको इस तरह के टेंप्लेट use करने पर होने वाले फायदों के साथ भी रूबरू कराएगी।

टॉप 5 - रिस्पॉन्सिव, एसईओ और मोबाइल फ्रेंडली फ्री ब्लॉगर थीम - Technical Prajapati
टॉप 5 - रिस्पॉन्सिव, एसईओ और मोबाइल फ्रेंडली फ्री ब्लॉगर थीम - Technical Prajapati

दोस्तों ब्लॉगिंग क्षेत्र में हार्ड वर्क से ज्यादा स्मार्ट वर्क का उपयोग किया जाता है। अपने ब्लॉग के लिए रिस्पॉन्सिव, एसईओ फ्रेंडली और मोबाइल फ्रेंडली थीम का उपयोग भी इन्हीं में से एक है। जब आप अपने ब्लॉग के लिए बेस्ट थीम का चुनाव कर लेते हैं; उसके पश्चात आपका बहुत सारा काम आसान हो जाता है। लेकिन दोस्तों हम जो भी कर रहे हैं; सबसे पहले हमें पता होना चाहिए कि - हम ऐसा क्यों कर रहे हैं? आखिर क्यों हमें अपने ब्लॉग के लिए बेस्ट ब्लॉगर थीम का उपयोग करना चाहिए? इससे क्या होगा? इसीलिए ब्लॉगर थीम की लिस्ट देने से पहले - आइए, आपको Default blogger theme को चेंज करके अपने ब्लॉग के लिए बेस्ट थीम का चुनाव क्यों करना चाहिए? के बारे में बताते हैं।

डिफॉल्ट ब्लॉगर थीम को क्यों चेंज करें?

ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाने के पश्चात ऑटोमेटेकली ब्लॉगर की डिफॉल्ट थीम हमारे ब्लॉग के लिए चुन ली जाती है। लेकिन, यह डिफॉल्ट थीम हमें जिस तरह की थीम चाहिए, वैसे नहीं होती है। यह एक मुख्य कारण है कि - हमें डिफॉल्ट ब्लॉगर थीम को चेंज करना पड़ता है।

दोस्तों जब आप प्रोफेशनल ब्लॉगर बनना चाहते हैं; तब आप यह नहीं चाहेंगे कि - आपके यूजर को आपके ब्लॉग का टेंप्लेट पसंद ना आए। आप यह भी नहीं चाहेंगे कि - आपके ब्लॉग पर लिखे गए आर्टिकल सही तरीके से ना दिखाई दे। आपके द्वारा अपलोड किए गए इमेज की साइज छोटी बड़ी दिखाई दे या स्क्रीन से बाहर जाए। जब हम ब्लॉगर की डिफॉल्ट थीम के साथ काम करना जारी रखते हैं; तो हमें इस तरह की कई सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। आगे चलकर हमें हमारे ब्लॉग टेंप्लेट से संबंधित कोई समस्या उत्पन्न ना हो। इसीलिए, हमें शुरुआत में ही अपने डिफॉल्ट ब्लॉगर थीम को चेंज कर देना चाहिए।

***तो दोस्तों अब आपको पता चल गया है कि - ब्लॉगर के डिफॉल्ट थीम को आखिर क्यों चेंज करना चाहिए? आइए, अब आपको बताते हैं कि - हमें अपने ब्लॉग के लिए किस तरह के थीम का चयन करना चाहिए?

ब्लॉगर ब्लॉग के लिए थीम / टेंप्लेट कैसा होना चाहिए?

दोस्तों ब्लॉगर ब्लॉग के लिए थीम / टेंप्लेट का चयन करते समय हमें बहुत सारी बातों पर ध्यान रखना होता है। ताकि हम अपने ब्लॉग के लिए एक अच्छे थीम का चयन कर पाए। आइए आपको बताते हैं कि - ब्लॉगर ब्लॉग के लिए थीम सिलेक्ट करने से पहले कौन-कौन सी बातों पर ध्यान देना चाहिए।

Responsive Blogger Template : इस तरह के ब्लॉगर टेंप्लेट में आपके द्वारा लिखे गए आर्टिकल सही ढंग से किसी भी आकार के डिवाइस में अच्छे से दिखाई देते हैं।

Seo Friendly Blogger Template : इस तरह का ब्लॉगर टेंप्लेट सर्च इंजन के अनुकूल होता है। यानी जब भी कोई सर्च इंजन में आपके ब्लॉग से संबंधित आर्टिकल सर्च करता है। तब सर्च इंजन आपके ब्लॉग को आसानी से क्रॉल करके आपके आर्टिकल को प्रदर्शित करता है।

Mobile Friendly Blogger Template : इस तरह के ब्लॉगर टेंप्लेट का मुख्य कार्य सभी तरह के मोबाइल डिवाइस में आपके द्वारा लिखे गए आर्टिकल को सही ढंग से अपलोड करना होता है।

Fast Loading Blogger Template : इस तरह का ब्लॉगर टेंप्लेट आपके ब्लॉग पर उपलब्ध कंटेंट को बहुत ही जल्द लोड करता है; जो आपके यूजर और ब्लॉग दोनों के लिए काफी अच्छा होता है।

***तो दोस्तों ब्लॉगर ब्लॉग के लिए टीम सिलेक्ट करने से पहले हमें ऊपर दी गई सभी बातों का ध्यान रखना है। हालांकि, हमें इस बात का भी पूरा ध्यान रखना होगा कि - गूगल ऐडसेंस किस तरह के ब्लॉगर थीम को पसंद करता है? क्योंकि, हमें अपने ब्लॉग का अप्रूवल गूगल ऐडसेंस से ही प्राप्त होगा। जिसके पश्चात हम अपने ब्लॉग पर विज्ञापन से पैसे कमा सकते हैं; तो आइए बताते हैं गूगल ऐडसेंस को किस तरह की थीम पसंद है।

दोस्तों गूगल ऐडसेंस हमेशा ऐसे ब्लॉगर थीम को पसंद करता है; जिसमें सफेद कलर का बैकग्राउंड और ब्लैक कलर का फोंट होता है। इसी के साथ उस थीम में सही तरीके से दर्शाया गया नेविगेशन बार, एक साइड बार और 1 फूटर होता है। ब्लॉगर की थीम रिस्पॉन्सिव, फ़ास्ट लोडेड और मोबाइल फ्रेंडली होती है।

तो दोस्तों कुल मिलाकर अगर देखा जाए; तो हमें अपने ब्लॉग के लिए रिस्पॉन्सिव, फ़ास्ट लोडेड, एसईओ और मोबाइल फ्रेंडली ब्लॉगर थीम की आवश्यकता होती है। इसलिए अब हम आपके सामने टॉप 5 - रिस्पॉन्सिव, एसईओ और मोबाइल फ्रेंडली ब्लॉगर थीम प्रस्तुत कर रहे हैं।

ब्लॉगर ब्लॉग के लिए टॉप 5 फ्री ब्लॉगर थीम

दोस्तों यहां हम अपनी ओर से ब्लॉगर ब्लॉग के लिए सबसे बेहतरीन थीम जो फ्री है; प्रस्तुत कर रहे हैं। साथ ही साथ हम जिस थीम का उपयोग करते हैं; उसे भी इस लिस्ट में शामिल किया गया है। आप अपने अनुसार किसी भी थीम का चयन कर सकते हैं। यदि आपको हमारे द्वारा सुझाए गए - टॉप 5 फ्री ब्लॉगर थीम पसंद नहीं आते; तो अंत में हम आपको एक लिंक भी प्रोवाइड कराएंगे। जिस पर क्लिक करके आप अपने पसंद अनुसार फ्री ब्लॉगर थीम का चयन कर पाएंगे।

FlatBlog Free Blogger Template

FlatBlog Template Features : This is a highly SEO optimized theme with a great set of widgets, so don’t worry about the rankings. Slideshow, Red, White, Orange, Green, Gallery, 3 Columns Footer, Ads Ready, 1 Sidebar, 1 Right Sidebar, Clean, Minimalist, Seo Ready, Magazine, Free Premium, Right Sidebar, Post Thumbnails, Responsive, Social Bookmark Ready, Drop Down Menu, 2 Columns, Fast Loading, Browser Compatibility, WhatsApp Sharing, Elegant, Google, AMP, Blogger Layout Version 3.0, Mega Menu.

FlatBlog Free Blogger Template - Technical Prajapati


Speedy Free Blogger Template

Speedy Template Features : Simple, Fast Loading, Responsive, Seo Ready, Adapted From WordPress, Ads Ready, Retina Ready, Breadcrumb Navigation Ready, Drop Down Menu, Social Bookmark Ready, Page Navigation Menu, Post Thumbnails, Clean, Browser Compatibility, Multi Colors, 3 Columns Footer, 2 Columns, Elegant, White, Minimalist, Stylish, WhatsApp Sharing, Google, AMP.

Speedy Free Blogger Template - Technical Prajapati


Responso Free Blogger Template

Responso Template Features : Seo Ready, Browser Compatibility, Responsive, Adapted From WordPress, Social Bookmark Ready, Post Thumbnails, Ads Ready, Drop Down Menu, White, Black, Blue, Fashion, Elegant, Simple, 2 Columns, WhatsApp Sharing, Magazine, News, Breadcrumb Navigation Ready, Business, Blogger Layout Version 3.0, 1 Right Sidebar, Right Sidebar, 2 Columns, 3 Columns Footer, AMP, Google

Responso Free Blogger Template - Technical Prajapati


Seo Mag Free Blogger Template

Seo Mag Template Features : Seo Ready, Browser Compatibility, Responsive, Adapted From WordPress, Social Bookmark Ready, Post Thumbnails, Ads Ready, Drop Down Menu, White, Black, Green, Magazine, Elegant, Simple, WhatsApp Sharing, Magazine, News, Breadcrumb Navigation Ready, Business, Blogger Layout Version 3.0, 1 Right Sidebar, Right Sidebar, 3 Columns Footer, Email Subscription Widget Ready.

Seo Mag Free Blogger Template - Technical Prajapati


Magify Free Blogger Template

Magify Template Features : Simple, Fast Loading, Responsive, Seo Ready, Adapted From WordPress, Ads Ready, Retina Ready, Breadcrumb Navigation Ready, Fashion, Drop Down Menu, Social Bookmark Ready, Page Navigation Menu, Post Thumbnails, Clean, Browser Compatibility, Red, 2 Columns, Elegant, White, Minimalist, Stylish, WhatsApp Sharing, Free Premium, Right Sidebars, 1 Right Sidebar, Black, Girly.

Magify Free Blogger Template - Technical Prajapati


दोस्तों वर्तमान में हम Magify फ्री ब्लॉगर टेंप्लेट का उपयोग कर रहे हैं; आप चाहे तो इसका उपयोग कर सकते हैं। दोस्तों यह मुमकिन है कि - हमारे द्वारा सुझाए गए ब्लॉगर टेंप्लेट आपको पसंद नहीं आए होंगे। खैर, कोई बात नहीं है। इसलिए हम आपको नीचे एक लिंक प्रोवाइड कर रहे हैं। जिसपर क्लिक करके आप अपने पसंद अनुसार ब्लॉगर थीम का चुनाव कर सकते हैं।



इसे भी पढ़ें शायद आपको ब्लॉगिंग में कुछ मदद मिले।

① ब्लॉगर में ब्लॉग का टेंप्लेट कैसे चेंज करें? थीम इंस्टॉलेशन
② न्यू ब्लॉगर्स के लिए - ब्लॉगस्पॉट पर बेसिक सेटिंग कैसे करें?
③ ब्लॉग को गूगल सर्च कंसोल में क्यों और कैसे सबमिट करें?
④ Google Analytics क्या है? ब्लॉग को इससे कैसे जोड़ें? हिंदी मे
⑤ बिंग वेबमास्टर टूल क्या है? ब्लॉगर ब्लॉग को इससे कैसे जोड़े?



ब्लॉगिंग के बारे में आपको बता कर हमें बेहद खुशी की अनुभूति होती है। हम चाहते हैं कि - आप ब्लॉगिंग में सफल हो। हम इसके लिए आपके सामने अंदर की सभी जानकारियां आपके सामने प्रस्तुत करेंगे। यदि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई हो; तो कमेंट बॉक्स में जानकारी के बारे में अपनी राय जरूर दें। अगर हो सके तो - अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जानकारी को शेयर करें। ताकि आपके दोस्त भी ब्लॉगिंग क्षेत्र में आपके साथ मिलकर कुछ बेहतर कर सकें।

Post a Comment

इस आर्टिकल के बारे में आप अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं।

Previous Post Next Post