ATM क्या है और इसका उपयोग कैसे करें? जानकारी हिंदी में
ATM Full Form : Automated Teller Machine 

ATM क्या है और इसका उपयोग कैसे करें?  हमारे जो दोस्त जिन्होंने अभी-अभी बैंकों में खाता खुलवाया है या हमारे वह दोस्त जो अभी अपने विद्यार्थी जीवन में है, अक्सर उनके दिमाग में यह सवाल आना लाजमी है। चलो कोई बात नहीं, आज की इस पोस्ट में आपके सारे douts clear कर देते हैं। आइए जानते हैं, एटीएम के बारे में संपूर्ण जानकारी हिंदी में,

ATM क्या है और इसका उपयोग कैसे करें जानकारी हिंदी में, Technical Prajapati

महत्वपूर्ण जानकारी :- दोस्तों, एटीएम क्या है? बस यह जान लेने से ही सब कुछ नहीं होगा। एटीएम का उपयोग करते समय बर्ती जाने वाली सावधानियों का भी ख्याल रखना चाहिए। जिसे इस आर्टिकल में बताया गया है।


ATM क्या है? (What is ATM in Hindi)

ATM यह एक संक्षिप्त शब्द है इस का full form होता है Automated Teller Machine. जिसे Automatic Banking Machine (ABM) भी कहा जाता है जो Customers के Basic Transaction को पूरा करने का काम करता है। मजे की बात यह है की, इस ट्रांसक्शन को पूरा करने के लिए किसी भी Bank Representatives की आवश्यकता नहीं होती।

लेकिन, Users को अपने account को access करने के लिए एक special type वाले plasic card की आवश्यकता होती है। जिसके पिछले हिस्से पर एक magnetic strip होता है और इसी में user की इनफार्मेशन encode की गई होती है। इस magnetic strip में यूजर का एक identification code होता है जो की कार्ड इस्तेमाल होते वक्त identification code बैंक के सेंट्रल कंप्यूटर को modem के सहारे Send किया जाता है।

जब कोई User ATM कार्ड को एटीएम मशीन में डालता है, तो ऊपर दी गई प्रोसेस को दोहराया जाता है और जब बैंक के सेंट्रल कंप्यूटर से डिटेल्स मैच हो जाती है, तो आप अपने एटीएम कार्ड का उपयोग करके ट्रांसक्शन कर सकते है।

ATM का उपयोग कैसे करें? (How to use ATM in Hindi)

अब जो हमारे पास एटीएम कार्ड उपलब्ध है तो हम इसका उपयोग कैसे करें? किस तरह हम एटीएम मशीन से एटीएम कार्ड के द्वारा पैसे निकाले? निचे स्टेप्स बाय स्टेप बताया गया है।

1. सबसे पहले आप अपने नजदीकी एटीएम पर जाएं। आपके पास जिस बैंक का कार्ड उपलब्ध है, अगर उसी बैंक का एटीएम हो तो यह अतिउत्तम है, अन्यथा आप किसी भी एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं।

2. अब आपको अपने एटीएम कार्ड को एटीएम मशीन में डालना होगा। जहां कार्ड डालना है वहां अक्सर हरी लाइट होती है। इस बात हमेशा याद रखें कि, कार्ड को एटीएम मशीन में सीधे तरीके से डालें वरना मशीन कोड को रीड न कर पाने की वजह से एक्सेप्ट नहीं करेगी और आपको इस प्रोसेस को दोबारा करना होगा।

3. जब एटीएम मशीन आपके कार्ड को सफलतापूर्वक मान्य कर लेती है तो आपको स्क्रीन पर भाषा चुनने का ऑप्शन दिखाई देता है। वहां आप अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी भाषा का चुनाव कर सकते हैं। आमतौर पर एटीएम में हिंदी और अंग्रेजी भाषा का ऑप्शन दिखाई देता है।

4. अब एटीएम कार्ड को यूज करने के लिए मशीन आपसे एक पिन डालने के लिए कहती है। याद रहे यह वही पिन है, जो बैंक द्वारा एटीएम के साथ या इसी संदर्भ में आप को दी जाती है। एक बात और याद रखें की, आपको इस पिन को किसी के साथ शेयर नहीं करना है।

5.जैसे ही आप एक मान्य पिन डाल देते हैं उसके अगले क्षण ही आपके स्क्रीन पर आपके अकाउंट टाइप के बारे में पूछा जाता है। जहां आप savings यानी बचत खाता या current यानि चालू खाता जो भी आपका अकाउंट है उसे सिलेक्ट करें।


6. अब आपको वह राशि डालनी है जो कि, आप अपने बैंक अकाउंट से निकालना चाहते हैं। एक बात याद रखें अलग-अलग बैंकों की पैसे निकालने की सीमा विभिन्न होती है। इसीलिए पहले अपने बैंक से इसके बारे में जानकारी ले लें।

7. राशि डालने के बाद एक बार इसे जरूर जांच लें। जब सब कुछ ठीक हो तो ओके पर क्लिक कर दें। आपके द्वारा डाली गई राशि एटीएम मशीन से बाहर आ जाएगी। यहां आपको इस बात का ध्यान रखना है, आप जितनी राशि निकालने के लिए आवेदन कर रहे हैं। उससे अधिक राशि आपके बैंक अकाउंट में होना आवश्यक है। अन्यथा आपको इसके लिए फीस भरनी पड़ सकती है।

8. इस तरह आप अपना पहला ट्रांजैक्शन एटीएम के द्वारा पूरा कर सकते हैं। अगर आप कोई दूसरा ट्रांजैक्शन भी करना चाहते हैं, तो उसके लिए वहां पर ऑप्शन दिया होता है। अगर आप नहीं करना चाहते तो Cancel button पर क्लिक कर दें। आपका  transaction वहीं समाप्त हो जाएगा।

**तो दोस्तों इस प्रकार आप एटीएम का उपयोग करके अपने बैंक अकाउंट के पैसों को निकाल सकते हैं।

एटीएम का उपयोग करते समय अपनाए यह सावधानियां

जब कोई भी यूजर एटीएम कार्ड या डेबिट कार्ड का उपयोग करते समय नीचे दी गई सावधानियों का पालन करता है, तो वह अपने बैंक में पड़े पैसों को स्पैमर्स और ऑनलाइन हैकर से बचाता है।

1. एटीएम या डेबिट कार्ड को कैश मनी की तरह ही संभालना चाहिए। अन्यथा कभी यह किसी कारणवश खो जाता है, तो हमें इसके लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

2. एटीएम पिन को लेकर हमें काफी सतर्क रहने की आवश्यकता है। हमें कभी भी अपने एटीएम पिन को कहीं भी लिख कर नहीं रखना चाहिए या हमें इसे किसी को नहीं बताना चाहिए। वक्त वक्त पर अपने एटीएम पिन को बदलते रहना चाहिए ताकि अगर किसी को हमारे एटीएम पिन के बारे में पता भी चले तो वह हमारे बैंक अकाउंट से पैसे ना निकल पाए।

3. सिर्फ 2 मिनट का कॉल और आपके बैंक के सारे पैसे गायब। आजकल यही ट्रेंड चल रहा है हैकर्स का। जो आपको लालच दिखाकर आपके एटीएम कार्ड की जानकारी ले लेते हैं और उसके अगले ही क्षण आपके बैंक अकाउंट के सारे पैसे गायब हो जाते है। इसीलिए इस बात को ध्यान में रखे की, किसी भी अनजान व्यक्ति को फ़ोन पर एटीएम कार्ड की जानकारी न दे। भले ही वह व्यक्ति बैंक अधिकारी होने का दावा ही क्यों न करे।

4. आजकल ऑनलाइन शॉपिंग का भी ट्रेंड चल रहा है, तो कई लोग ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं। लेकिन पेमेंट करते समय इस बात पर जरूर गौर करें कि, आप जिस वेबसाइट पर अपने कार्ड की डिटेल डाल रहे हैं। वह वेबसाइट सिक्योर है या नहीं। इसके लिए वेबसाइट के लेफ्ट साइड ऊपर की ओर url के पास बंद ताला जरूर देखें।

5. किसी कारणवश अगर आपका एटीएम कार्ड कहीं खो जाता है, तो इसके बाद आपको नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर इसकी रिपोर्ट लिखवा नी है। साथ ही साथ आपको बैंक के कस्टमर केयर को कॉल लगाकर अपने कार्ड को ब्लॉक करवाना है।

6. आजकल लगभग सभी बैंक ऑनलाइन बैंकिंग की सेवा प्रदान करते हैं जिसे हर यूजर को अपनाना चाहिए। जिससे हम हमारे बैंक अकाउंट में हो रहे सभी हलचल पर नजर रख सकते हैं। अगर हम अपने बैंक स्टेटमेंट में किसी प्रकार का कोई भी अवैध ट्रांजैक्शन पाते हैं तो हमें इसके बारे में तुरंत बैंक को कंप्लेंट करनी चाहिए।

7. हालांकि जब आप एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई करते हैं तब आपको अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करवाना पड़ता है। लेकिन अगर जब आप अपना मोबाइल नंबर चेंज करते हैं तो आपको बैंक में जाकर नए मोबाइल नंबर को अपडेट जरूर करना है। जिससे आपको बैंक ट्रांजैक्शन के मैसेज आ सके।


निष्कर्ष

दोस्तों कहते हैं, जिस चीज से हमें अत्याधिक फायदा होता है, उस चीज से हमें उससे भी ज्यादा नुकसान उठाना पड़ सकता है, जब हम उसका सही तरीके से इस्तेमाल नहीं करते हैं, सावधानियां नहीं अपनाते हैं। इसी का एक बेहतरीन उदाहरण एटीएम कार्ड भी है। जब अगर आप एटीएम कार्ड का सही उपयोग करते हैं तो यह आपके लिए अत्याधिक फायदे वाला साबित होता है। लेकिन अगर आप बिना सावधानी बरतें एटीएम कार्ड की जानकारियां किसी के साथ भी शेयर करेंगे तो आपको अपने बैंक अकाउंट में पड़े मेहनत के पैसों को गंवाना पड़ सकता है। इसीलिए हमेशा अपने ATM CARD को लेकर सावधान और सतर्क रहें।

उम्मीद करते हैं दोस्तों, हमारे द्वारा दी गई है जानकारी आप सभी दोस्तों को बेहद पसंद आई होगी। अगर जानकारी पसंद आए, तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। साथ ही साथ कमेंट बॉक्स में जानकारी के बारे में अपनी राय जरूर दें, क्योंकि दोस्तों कमेंट बॉक्स आपका ही है।

Post a Comment

इस आर्टिकल के बारे में आप अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं।

Previous Post Next Post