Interview Questions And Answers For Freshers In Hindi
Interview Questions And Answers For Freshers In Hindi या Common Interview Questions & Answers for Freshers आदि कीवर्ड गूगल पर सर्च कर रहे है तो, अब आप एकदम सही जगह आ गए है। आज हम आपको इसी बारें में पूरी जानकारी देने वाले है।
Interview Questions And Answers For Freshers Technical Prajapati

Interview Questions And Answers For Freshers

दोस्तों, किसी भी नौकरी में महत्वपूर्ण सिलेक्शन प्रक्रिया पर्सनल इंटरव्यू ही होता है। आमतौर पर कोई भी उमेदवार इस के लिए चांस नहीं ले सकता। क्यूंकि इसमें आप सामान्य इंटरव्यू में पूछे गए सवालों के जवाब कैसे देते हैं? इसी से आपको नौकरी मिलेगी या नहीं यह सब आपके व्यक्तिगत प्रदर्शन पर निर्भर करता है।

फ्रेंड्स, यह स्थिति तब और भी ज्यादा गंभीर हो जाती है, जब आप एक फ्रेशर हैं और अपना पहला जॉब इंटरव्यू दे रहे हैं।

लेकिन अगर क्या हो, जब आपको पहले से ही इस बात का पता हो की, इस जॉब इंटरव्यू में आपसे कौनसे सवाल पूछे जा सकते है। जी हाँ यह बिलकुल मुमकिन है आम तौर पर कुछ ऐसे सवाल होते है, जो लगभग सभी उम्मीदवारों से पूछे जाते है। इसीलिए, यहाँ हम फ्रेशर्स के लिए जॉब इंटरव्यूज में पूछे जाने वाले प्रश्न और उनके उत्तर लेकर आये हैं। जो की आपको पहले से ही इंटरव्यू के लिए तैयार होने में मदद करेंगे, आइये जानते हैं।

-----इसे भी पढ़े शायद आपके कुछ काम आ जाए-----

1. क्या आप मुझे अपने बारे में थोड़ा बता सकते हैं?

👉 आमतौर पर बहुत सारे उम्मीदवार इस सवाल को हल्के में ले कर बहुत बड़ी गलती कर देते हैं और इस सवाल के लिए कोई तैयारी नहीं करते। लगभग सभी उम्मीदवारों को यही लगता है की, क्या हम अपने बारे में नहीं बता सकते? लेकिन किसी भी जॉब इंटरव्यू में आपको अपने बारे में सामने बैठे हायरिंग मैनेजर को क्या बताना है क्या नहीं इसके बारे में लगभग 80%  फ्रेशर्स को पता ही नहीं होता। और जब उनसे यह सवाल पूछा जाता है तो वह अपनी पसंदीदा डिश, फिल्म या अभिनेता आदि के बारे में बताने लगते है। जो की नहीं करना चाहिए। जब जॉब इंटरव्यू में हायरिंग मैनेजर आपसे यह सवाल पूछे तो आपको इस सवाल का जवाब देते समय अपने Family Background, Education, और Hobbies के बारे में हायरिंग मैनेजर को बताना चाहिए। एक बात और की यह सब बताते समय जीवन की कहानी की तरह नहीं दिखना है। इसी के साथ आप अपनी ताकत के बारे में भी थोड़ा बताए।

*इस सवाल के लिए टिप्स :
  • आपके सीवी में पहले से बताई गई बातों का वर्णन न करते हुए कुछ हटकर बताए। 
  • इस सवाल के लिए अपनी उपलब्धियों और सीखों के बारे में बात करने पर अधिक ध्यान दें।
  • जवाब को ज्यादा खींचे ताने नहीं इसे छोटा ही रखें।

2. क्या आप अपने हॉबी के बारे में कुछ बता सकते है?

👉 आमतौर पर यह सवाल पूछने का कारण यह होता है की, सामने बैठा उम्मीदवार कंपनी के लिए कितना योग्य है। इस सवाल के जरिए इंटरव्यू में आपके व्यक्तित्व, आपकी एनर्जी आदि का पता लगाया जाता है। इसीलिए आप कुछ ऐसा बताएं जो आपके कौशल को महत्व और बढ़ावा देता है। जैसे कि, लोगों से मिलना यात्रा करना यहां तक कि आप सामान्य हॉबीज जैसे कोई खेल या पढ़ना आदि के बारे में बता सकते हैं जिससे आपकी एक्टिवनेस हायरिंग मैनेजर को दिखेगी।

इस सवाल के लिए आप अपने उन हॉबी को ना ही बताएं जो आपके नौकरी से तालमेल नहीं रखते।

* इस सवाल के लिए टिप्स:
  • आप उन हॉबीज को ना ही शेयर करें जो जुआ जैसी बुरी आदतों को प्रकट करे।
  • इस सवाल के लिए आप उन्हीं हॉबी को महत्व दें जो, आपके जीवन में आपको एक संतुलित व्यक्ति दिखते हैं।

3. क्या आप अपनी ताकत और कमजोरियों के बारे में बता सकते हैं?

👉 यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण सवाल है। किसी भी जॉब इंटरव्यू में आप से यह सवाल पूछने का हायरिंग मैनेजर का यही उद्देश्य होता है कि, जब आप नौकरी की भूमिका में आएंगे; तब आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए आप योग्य है या नहीं। इस सवाल का जवाब देते हुए अपनी किसी भी ताकत या कमजोरी को बताते हुए बहुत ही सतर्कता अपनानी होगी।

अपनी ताकत बताते समय अपने उन अच्छे विचारों को बताना होगा, जो नौकरी से संबंधित है। जैसे की अगर आप कंप्यूटर इंजीनियर जॉब इंटरव्यू के लिए जा रहे हैं तो इस सवाल का जवाब देते हुए आपको अपने किये हुए कोर्सेस, आपकी डिग्री आदि में आपकी विशेषज्ञताओं के बारे में बात करना होगा। अंत में, आपको यह भी कहना है कि आप इस से सम्बंधित कोई कोर्स करने की तैयारी भी कर रहे है। ताकत का मतलब है की आपकी पकड़ उस नौकरी के लिए कितनी है, जिसे आप अपनी नॉलेज और अच्छे विचारों से दर्शा सकते है।

क्या बात बहुत ही महत्वपूर्ण हो जाती है जब आपको, काम पर रखने वाले प्रबंधकों के सामने अपनी कमजोरी के बारे में बताना होता है। हालांकि इसकी उम्मीद बिलकुल भी नहीं की जाती है की आपकी कोई भी कमजोरी नहीं है। अगर आप ऐसा कहते हैं तो यह आपके गर्व को दर्शाता है। इसीलिए आप कोई ऐसी कमजोरी चुनें जिसका परिणाम आपके जॉब इंटरव्यू पर ना पड़े। उदाहरण के लिए आप यह कह सकते हैं कि, मुझे अकेले सोने से डर लगता है, जो कि आप की एक कमजोरी हो सकती है।

* इस सवाल के लिए टिप्स:
  • कभी भी उन शक्तियों या कौशल के बारे में झूठ ना बोलें जिन्हें आप सही साबित नहीं कर सकते।
  • हमेशा कुछ त्वरित उदाहरणों के साथ ही अपनी ताकत और अपनी कमजोरियों को प्रस्तुत करें।

4. हमें आपको नौकरी क्यों देनी चाहिए?

👉 जॉब इंटरव्यू में पूछे जाने वाला यह एक बहुत ही पेचीदा सवाल है। इस सवाल के साथ हायरिंग मैनेजर आपके कौशल और ठोस शक्ति को पिच करने की क्षमता को देखना चाहता है। साथ ही साथ यह सवाल उम्मीदवार को नौकरी के लिए अपनी इच्छा प्रकट करने का अवसर देता है।
इस इंटरव्यू प्रश्न का उत्तर देने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि, आप अपने कौशल और ताकत के बारे में बात करें जो की आपके इस नौकरी की भूमिका से मेल खाती है। आप अपने कॉलेज में कुछ प्रोजेक्ट या महत्वपूर्ण असाइनमेंट आदि उदाहरण भी शेयर कर सकते हैं जो आपकी ताकत को दर्शाते हैं।

* इस सवाल के लिए टिप्स:
  • आपके द्वारा बताया जा रहे ताकत और कौशल जो आपके नौकरी विवरण के लिए प्रासंगिक है। लेकिन इससे आप कम ही रखें।
  • इस सवाल का जवाब देते समय आप इस बात पर भी गौर करें कि, हायरिंग मैनेजर आपकी बातें मान्य करने के लिए कोई विशेष उदाहरण जानना चाहता है या नहीं। इसके लिए आप बीच-बीच में थोड़ी प्रतीक्षा करते रहें।

5. आप इस कंपनी के साथ काम क्यों करना चाहते हैं?

👉 ज्यादातर कंपनियां इस सवाल को फ्रेशर्स से पूछते हैं क्योंकि, वह यह जानना चाहते हैं कि, आप क्या चाहते हैं? और आपने जिस कंपनी में आपने नौकरी के लिए आवेदन किया है उस कंपनी के बारे में आपको क्या पता है?  इसीलिए किसी भी कंपनी में जॉब इंटरव्यू जाने से पहले कंपनी की पृष्ठभूमि, मूल्यों, संचालन, सेवाओं और अन्य महत्वपूर्ण विवरणों के बारे में जान लेना चाहिए।

* इस सवाल के लिए टिप्स:
  • कंपनी की वैल्यू और आपका करियर इन दोनों को जोड़ें और उन्हें बताएं कि, इस कंपनी के साथ काम करने से आपको अपने कौशल और ज्ञान को बढ़ाने में मदद मिल सकती है।

6. आज से 5 साल बाद आप अपने आपको कहां देखना चाहते हैं?

👉 अपने पहले इंटरव्यू के रूप में इस सवाल का जवाब देना थोड़ा मुश्किल साबित होता है। इसमें कोई दोहराय नहीं है कि, हम अपने पहले इंटरव्यू को लेकर काफी चिंतित है और लगभग 5 वर्षों की योजना कई फ्रेशर्स के लिए चुनौतीपूर्ण साबित होता है। लेकिन इस बारे में चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। इस सवाल के जरिए कंपनी आपसे दो चीजें जानना चाहती है। सबसे पहले कि, आप इस कंपनी के साथ लंबे समय तक रहने की इच्छा रखते हैं या नहीं और दूसरी बात कि आप अपने करियर के लक्ष के लिए कितने योजनाबद्ध हैं।

* इस सवाल के लिए टिप्स:
  • कभी भी यह ना जताएं कि आप यह नौकरी केवल अनुभव हासिल करने के लिए कर रहे हैं और आप आने वाले भविष्य में कुछ बड़ा करने की इच्छा रखते हैं।
  • कंपनी में अपनी रुचि दिखाने के लिए आप अपने वर्तमान की नौकरी की भूमिका में ही आगे कुछ बड़ा करने के बारे में बता सकते हैं।

7. आप इस नौकरी से कितने वेतन की उम्मीद रखते हैं?

👉 एक फ्रेशर्स के रूप में अपने पहले वेतन के बारे में बात करना रोमांचक है। लेकिन यह एक मुश्किल काम है, जिसके बारे में आप को जान लेना चाहिए। इस सवाल का जवाब देने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि, आप पहले ही कुछ शोध कर ले कि आप जिस नौकरी के लिए आवेदन कर रहे हैं। उस नौकरी के लिए कितना वेतन दिया जाता है, ताकि आप आत्मविश्वास के साथ एक उचित सीमा ले सकें।

* इस सवाल के लिए टिप्स:
  • कभी भी बहुत अधिक वेतन या बहुत कम वेतन पैकेज के बारे में न बताएं इस वजह से आपको इन दोनों ही परिस्थिति में काम करना पड़ सकता है। 
  • जब आपको नौकरी के भूमिका के लिए वेतन के बारे में उचित जानकारी ना हो, तो उद्योग के मानकों के अनुसार पैकेज स्वीकार करने का जवाब दे सकते हैं। आपकी यह बात बहुत ही मायने रखती है

8. क्या आप हमसे कोई सवाल पूछना चाहते हैं?

👉 अधिकतर जॉब इंटरव्यू इसी सवाल के साथ समाप्त हो जाते हैं जब हायरिंग मैनेजर आपसे यह सवाल इसलिए पूछता है। इस सवाल को पूछने का उद्देश्य यह होता है की आप अपने अंदर चल रहे संदेह को दूर कर सकें। लेकिन कई बार फ्रेशर्स प्रश्न पूछने से संकोच करते हैं। मगर आपको कुछ परिस्थितियों में प्रश्न जरूर पूछ लेना चाहिए।

* इस सवाल के लिए टिप्स:
  • पहले से ही उन प्रश्नों की सूची तैयार करें जो आपके नौकरी की भूमिका से परिचित कराने में मदद कर सकें।
  • ऐसे बुद्धिमानी सवाल पूछे जो कंपनी, उसकी नीतियों, लोगों और किसी विशिष्ट कौशल के बारे में जानने की आपकी उत्सुकता को दिखाते हैं। जो कि आपके नौकरी के भूमिका को प्राप्त करने के लिए अत्यावश्यक है।
  • कंपनी में लंच का वक्त, कंपनी ने कितनी बार पार्टियों का आयोजन किया जाता है, तथा आपको कितनी जल्दी प्रमोशन दिया जाएगा, आदि सवाल पूछने से बचें।
जब आपका इंटरव्यू खत्म हो जाए तो, जाते समय आपको वहां बैठे सभी लोगों का आधार मानकर ही वापस जाना है, जो कि आप की सभ्यता को दर्शाता है।

महत्वपूर्ण टिप्स : जॉब इंटरव्यू में सवालों के जवाब देते समय तथा सुनते समय आपके चेहरे पर एक कॉन्फिडेंस झलकना चाहिए जिसके लिए आप स्मित हास्य अपने चेहरे पर रख सकते हैं। जिसका आपको बहुत ज्यादा फायदा होगा।

निष्कर्ष

तो दोस्तों, अगर आप अपने जॉब इंटरव्यू में जा रहे हैं और आप फ्रेशर हैं तो ऊपर दिए गए सवाल आपसे पूछे जा सकते हैं। जब भी आप किसी जॉब इंटरव्यू के लिए जाएं तो ऊपर दिए गए सवालों को अच्छे से प्रिपेयर करें ताकि इंटरव्यू देते समय आपके चेहरे पर कॉन्फिडेंट झलके और आप बेझिझक उन सवालों का जवाब दे सके।

उम्मीद करते हैं दोस्तों, हमारे द्वारा दी गई है जानकारी आपके लिए बेहद कारगर साबित होगी। अगर जानकारी पसंद आए तो, अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। साथ ही साथ कमेंट बॉक्स में दी गई जानकारी के बारे में अपनी राय जरूर दें, क्योंकि दोस्तों कमेंट बॉक्स आपका ही है।

Post a Comment

इस आर्टिकल के बारे में आप अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं।

Previous Post Next Post