Blogger, Blog Ke Liye Terms & conditions page Kaise banaye? यह एक ऐसा लीगल पेज है; जो लगभग आपको इंटरनेट पर सभी ब्लॉग वेबसाइट पर देखने को मिल जाएगा। इसका सीधा मतलब हिंदी में नियम और शर्तें होता है। इंटरनेट पर उपलब्ध किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट का उपयोग करने के लिए पाठकों को कौन से नियम और शर्तों का पालन करना होगा? यह इस पेज में विस्तार पूर्वक बताया गया होता है। यदि आप अपने ब्लॉग से पैसे कमाने का विचार बना रहे हैं; तो आपके ब्लॉग पर यह पेज होना अत्यावश्यक है। अन्यथा आपके ब्लॉग के लिए गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल कभी नहीं मिलेगा। इन्हीं सभी बातों को मद्देनजर रखते हुए - आज की पोस्ट में हम आपको ''Terms & Conditions page कैसे बनाए? किसी ब्लॉग वेबसाइट के लिए'' की जानकारी दे रहे हैं।

Blog Website Ke Liye Terms & Conditions Page Kaise Banaye? - Technical Prajapati
Blog Website Ke Liye Terms & Conditions Page Kaise Banaye? - Technical Prajapati

दोस्तों, terms and conditions हमें हर जगह देखने को मिलता है। यहां तक कि हमारे घर में भी हम नियम एंव शर्तों का पालन करके ही रहते हैं। लेकिन, कभी आपने सोचा है कि - हम टर्म्स एव कंडीशन को क्यों फॉलो करते हैं। ताकि, हम अनुशासित रह सके। बिल्कुल इसी प्रकार इंटरनेट पर भी हमारे ब्लॉग पर किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार ना हो। इसलिए, हम अपने ब्लॉग के लिए टर्म्स और कंडीशन पेज बनाते हैं। जिसमें हम अपने पाठकों को उनके अधिकार और जिम्मेदारियों से रूबरू कराते हैं। आइए अधिक विस्तार में जानते हैं - टर्म्स और कंडीशन क्या होता है?

What is the terms and condition?

Terms and conditions, खासकर इंटरनेट पर उपलब्ध ब्लॉग वेबसाइट के लिए एक लीगल एग्रीमेंट है। यह एग्रीमेंट सेवा देने वाला ब्लॉग या वेबसाइट तथा सेवा का उपभोग लेने वाला पाठक या कोई व्यक्ति के बीच होता है। अगर कोई भी व्यक्ति या पाठक आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर लिखे गए कंटेंट को पढता है या उस कंटेंट का उपयोग करता है; तो इसका मतलब यह है कि - वह व्यक्ति आपके ब्लॉग पर निर्धारित किए गए नियम एवं शर्तों का पालन कर रहा है।

इस एग्रीमेंट में आप साइट का उपयोग करने वाले पाठक या किसी भी व्यक्ति के अधिकार एवं जिम्मेदारियां कौन-कौन सी है निर्धारित करते हैं। इस एग्रीमेंट का मतलब यह होता है कि - आप प्रभावशाली रूप से उपयोगकर्ता तथा साइट के बीच एक कॉन्ट्रैक्ट बना रहे हैं। इसी के साथ साइट का उपयोग होने के दौरान यदि किसी भी प्रकार की क्षति या नुकसान के लिए वेबसाइट का मालिक जिम्मेदार नहीं है। यह भी एक लीगल डॉक्यूमेंट में साफ साफ शब्दों में कहा जाता है। इसीलिए ब्लॉग और वेबसाइट के लिए टर्म और कंडीशन पेज बहुत ही जरूरी हो जाता है। क्योंकि, यह हमारा बचाव पक्ष रखता है।

***तो दोस्तों, टर्म्स और कंडीशन क्या है? जानने के बाद - आइए अब हम जानते हैं, ब्लॉग के लिए टर्म्स एंड कंडीशन पेज क्यों बनाना चाहिए?

ब्लॉग के लिए टर्म्स और कंडीशन पेज क्यों बनाना चाहिए?

दोस्तों ऐसे बहुत सारे कारण है; जो बताते हैं कि - हमें अपने ब्लॉग वेबसाइट पर टर्म्स एंड कंडीशन पेज क्यों बनाना चाहिए? आइए आपको बताते हैं।

  1. इस पेज को अपने ब्लॉग वेबसाइट पर बनाने से सबसे पहला फायदा यह होता है कि - हमें गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल मिलने में मदद मिलती है। ताकि, हम अपने ब्लॉग वेबसाइट से पैसे कमा सकें।
  2. अगर कोई पाठक या कोई व्यक्ति हमारे मंजूरी के बगैर हमारे ब्लॉग वेबसाइट पर किसी गैर वेबसाइट की लिंक साझा करता है; तो हम बिना उसे बताएं उस लिंक या उस कमेंट को डिलीट कर सकते हैं।
  3. यह पेज हमारे ब्लॉग का उपयोग करने वाले पाठक तथा किसी भी व्यक्ति को यह बताता है कि - इस ब्लॉग वेबसाइट का उपयोग आप किस तरह कर सकते हैं?
  4. यह पेज हमारे पाठक और हमारे ब्लॉग के बीच एक लीगल कॉन्ट्रैक्ट होता है। यदि हमारे ब्लॉग का उपयोग करने के दौरान पाठक को कोई नुकसान या क्षति पहुंचती है; तो इसमें हमारे ब्लॉग का कोई दोष नहीं होता।
  5. इस पेज की सहायता से हम एक पूरी नियमावली बनाते हैं और अंत में यह भी बताते हैं कि - हम पूरा अधिकार रखते हैं; अपने ब्लॉग के नियमावली को बदलने का या ब्लॉग में किसी भी बदलाव का।

***तो दोस्तों इसलिए हमारे ब्लॉग वेबसाइट पर टर्म्स और कंडीशन पेज होना बेहद आवश्यक है। भले ही आज आप इसका महत्व नहीं जान रहे हैं। लेकिन, भविष्य में कभी यदि आपके ब्लॉग वेबसाइट पर कोई कानूनी समस्या उत्पन्न होती है। तब आपको आपके द्वारा बनाए गए टर्म्स और कंडीशन पेज का मोल समझ आएगा। इसलिए हम चाहते हैं कि - आप अपने ब्लॉग वेबसाइट पर इस पेज को जरुर बनाएं। आइए आपको बताते हैं - आप अपने ब्लॉग वेबसाइट पर इस पेज को कैसे बना सकते हैं या जनरेट कर सकते हैं?



इसे भी पढ़ें शायद आपको ब्लॉगिंग में कुछ मदद मिले।

1. डिस्क्लेमर पेज ब्लॉग के लिए क्यों जरूरी है और इसे कैसे बनाए?
2. ब्लॉगर के ब्लॉग में कांटेक्ट फॉर्म पेज कैसे बनाएं? हिंदी में
3. Blog Ke Liye Privacy Policy Page Kaise Banaye? Its Important
4. Blog Par Kaun Kaun Se Important Page Banaye? Hindi Me!
5. न्यू ब्लॉगर्स के लिए - ब्लॉगस्पॉट पर बेसिक सेटिंग कैसे करें?


Blog Ke Liye Terms And Conditions Page Kaise Banaye?

दोस्तों अभी तक हमने जितना भी टर्म्स और कंडीशन के बारे में जाना। उससे हमें यह पता चलता है कि - हमारे ब्लॉग वेबसाइट पर भी यह पेज होना चाहिए। क्योंकि, यह बहुत ही इंपॉर्टेंट तथा मददगार पेज है। साथ ही हम अपने ब्लॉग वेबसाइट से पैसे कमाना चाहते हैं; तो गूगल ऐडसेंस के अप्रूवल के लिए तो यह पेज हमारे ब्लॉग पर होना ही चाहिए। तो आइए दोस्तों, ब्लॉग के लिए टर्म्स एंड कंडीशन पेज कैसे बनाएं? स्टेप बाय स्टेप जानते हैं।

  • अपना ब्राउज़र ओपन करें और सर्च करें termsandconditionsgenerator.com या लिंक पर क्लिक करें।
  • साइट पर पहुंच जाने के बाद राइट साइड आप निचे दिखाया गया एक फॉर्म देख पा रहे होंगे।
  • Terms And Conditions Page Kaise Generate Kare? - Technical Prajapati
    Terms And Conditions Page Kaise Generate Kare? - Technical Prajapati

  • ब्लॉग के लिए टर्म्स एंड कंडीशन पेज बनाने के लिए इस फॉर्म को भरें।
  • Your Company Name और Your Website Name के नीचे वाले बॉक्स में अपने ब्लॉग वेबसाइट का नाम लिखें।
  • Your Website URL के नीचे वाले बॉक्स में अपने ब्लॉग का यूआरएल डालें और Next बटन पर क्लिक कर दें।
  • Blog Ke Liye Terms And Condition Page Generate - Technical Prajapati
    Blog Ke Liye Terms And Condition Page Generate - Technical Prajapati

  • फॉर्म के अगले पेज में सबसे ऊपर आपसे आपके देश का नाम (Country), नीचे राज्य का नाम (State) तथा सबसे नीचे आपका ईमेल एड्रेस (Your Email Address) पूछा जाएगा। आप उसे भरकर '''Generate My Terms and Conditions' पर क्लिक कर दें।

बधाई हो! आप ने सफलतापूर्वक अपने ब्लॉग के लिए टर्म्स एंड कंडीशन बना लिया है। यह आपको Link, Html & Text Formate में मिल जाएगा। आप अपने उपयोग के अनुसार इनमे से किसी भी ऑप्शन का चयन कर सकते हैं अपने ब्लॉग वेबसाइट में टर्म्स एंड कंडीशन पेज ऐड कर सकते हैं।

ब्लॉगिंग के बारे में आपको बता कर हमें बेहद खुशी की अनुभूति होती है। हम चाहते हैं कि - आप ब्लॉगिंग में सफल हो। हम इसके लिए आपके सामने अंदर की सभी जानकारियां आपके सामने प्रस्तुत करेंगे। यदि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई हो; तो कमेंट बॉक्स में जानकारी के बारे में अपनी राय जरूर दें। अगर हो सके तो - अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जानकारी को शेयर करें। ताकि आपके दोस्त भी ब्लॉगिंग क्षेत्र में आपके साथ मिलकर कुछ बेहतर कर सकें।

Post a Comment

इस आर्टिकल के बारे में आप अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं।

Previous Post Next Post