Blogger - Blog के लिए privacy policy page कैसे बनाते हैं? क्या यह पेज हमारे ब्लॉग पर होना आवश्यक है? अगर हां! तो यह पेज ब्लॉग के लिए क्या काम करता है? अगर मैं अपने ब्लॉग पर इस पेज को ना बनाऊं; तो इसका क्या परिणाम होगा? आदि महत्वपूर्ण बातों का ज्ञान एक नए ब्लॉगर को होना चाहिए। इसी बात को मद्देनजर रखते हुए - आज की इस पोस्ट में हम ''नए ब्लॉगर के लिए ब्लॉग पर प्राइवेसी पॉलिसी पेज का महत्व और इस पेज को ब्लॉग पर कैसे बनाएं या जनरेट करें?'' कि महत्वपूर्ण जानकारी दे रहे हैं।

Blog Ke Liye Hindi Privacy Policy Page Kaise Banaye? - Technical Prajapati
Blog Ke Liye Hindi Privacy Policy Page Kaise Banaye? - Technical Prajapati

अक्सर हम यह देखते हैं कि - नए ब्लॉगर जो कि ब्लॉगिंग क्षेत्र में नए हैं। उन्हें नहीं पता होता कि - ब्लॉग पर आर्टिकल लिखने के साथ-साथ ब्लॉग के लिए आवश्यक पेज भी बनाना होता है। इसीलिए जब वह ब्लॉगर अपने ब्लॉग से पैसे कमाने के बारे में सोचता है और इसके लिए गूगल ऐडसेंस पर अप्लाई करता है; तो उसे अप्रूवल नहीं दिया जाता।

अगर आप अपने ब्लॉग से पैसे कमाना चाहते हैं और इसके लिए आप गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल पाना चाहते हैं; तो आपके ब्लॉग पर privacy policy page पेज होना बेहद आवश्यक है। क्योंकि, आप गूगल ऐडसेंस के साथ अपने ब्लॉग के जरिए एक बिजनेस कर रहे हैं और प्रत्येक बिजनेस के लिए एक प्राइवेसी पॉलिसी जरूर होता है। आइए आपको बताते हैं - ब्लॉग के लिए privacy policy page क्या होता है?

ब्लॉग के लिए प्राइवेसी & पॉलिसी पेज क्या होता है?

ब्लॉग के लिए privacy पेज बनाना बेहद जरूरी होता है। यह हमारे पाठकों को हमारे ब्लॉग के विषय में अधिक जानकारी देने के काम आता है। इस पेज में पाठक यह जान सकते हैं कि - उनकी पर्सनल जानकारी का उपयोग ब्लॉग के ओनर किस तरह करने वाले हैं। इसी के साथ ब्लॉग पर कौन-कौन से तथा किस प्रकार के विज्ञापन का उपयोग किया गया है।

ब्लॉग पर उपस्थित privacy page की सहायता से पाठक यह भी जान सकते हैं कि - यह ब्लॉग या वेबसाइट अपने पाठकों की कौन-कौन सी जानकारी किस किस माध्यम से इकट्ठा कर रही है।

***तो दोस्तों अब आपको पता चल ही गया होगा कि - ब्लॉग के लिए प्राइवेसी पॉलिसी में क्या होता है? आइए अब आपको बताते हैं कि - इस पेज का हमारे ब्लॉग को क्या फायदा है?

ब्लॉग पर प्राइवेसी और पॉलिसी पेज के फायदे

दोस्तों जब हम अपने ब्लॉग पर इस पेज को बना लेते हैं। उसके उपरांत हमें या हमारे ब्लॉग को कई सारे फायदे होते हैं। जिसे हम नीचे आपके सामने प्रस्तुत कर रहे हैं।

  • इस पेज की सहायता से हम अपने ब्लॉग तथा अपने पाठकों के बीच में पारदर्शिता निर्माण करते हैं।
  • हमारे ब्लॉग का उपयोग करने वाले रीडर यह जान सकते हैं कि - हम उनके कौन-कौन सी जानकारी का उपयोग किस तरह करने वाले हैं। जिस वजह से वह हमारे ब्लॉग पर अपना भरोसा जताते हैं।
  • अगर कोई बिजनेसमैन हमसे या हमारे ब्लॉग से कोई समझौता करना चाहता है; तो हमारे ब्लॉग पर उपस्थित यह पेज हमारी तथा हमारे ब्लॉग की रणनीति क्या है? बताने का कार्य करता है।
  • अगर आप अपने ब्लॉग से पैसे कमाने का विचार बना रहे हैं; तो आपके ब्लॉग का यह पेज गूगल ऐडसेंस को यह समझने में मदद करता है, कि - आपका ब्लॉग किस तरह गोपनीयता निति के साथ कार्य करता है? जिस वजह से आपके ब्लॉग पर गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल जल्दी मिल जाता है।
  • यह हमारे ब्लॉग का एक लीगल डॉक्यूमेंट भी है। इसका उपयोग हम तब कर सकते हैं; जब हम अपने ब्लॉग पर किसी व्यक्ति के गलत कमेंट को डिलीट कर देते हैं और वह व्यक्ति या गूगल एडसेंस इसके खिलाफ जब आवाज उठाता है।

***तो दोस्तों इस प्रकार हमारे ब्लॉग पर उपस्थित इस पेज का हमें तथा हमारे ब्लॉग को फायदा होता है। यह पेज हर ब्लॉग तथा वेबसाइट पर होना आवश्यक है। यदि किसी कारणवश यह पेज आपने अपने ब्लॉग वेबसाइट पर अभी तक नहीं बनाया है; तो आइए आपको बताते हैं कि - आप अपने ब्लॉग वेबसाइट पर इस पेज को कैसे बना सकते हैं? इसी के साथ यदि आपकी साइट हिंदी में है; तो आप अपने ब्लॉग के लिए हिंदी में privacy & policy पेज कैसे बना सकते हैं?

Blogger Blog Ke Liye Privacy Aur Policy Page Kaise Banaye?

ब्लॉग के लिए यह पेज बहुत ही इंपॉर्टेंट होता है। लगभग सभी ब्लॉग वेबसाइट पर यह पेज हमें देखने को मिल जाता है। इंटरनेट की बात करें - तो इंटरनेट पर ऐसी कई सारी साइट है; जो हमें Online Free Privacy Policy Generate करने की सुविधा देती है। हालांकि, यह सभी अंग्रेजी में ही होती हैं।

अगर आपकी साइट हिंदी में है; तो आप जरूर चाहेंगे कि आपके ब्लॉग पर बना यह पेज भी हिंदी में ही हो। इसीलिए हम आपको हिंदी में यह पेज कैसे बनाए? के बारे में भी जानकारी देंगे।

प्राइवेसी एंड पॉलिसी जनरेटर साइट से कैसे बनाएं? ब्लॉग के लिए यह पेज

दोस्तों यहां हम आपको दो अलग-अलग साइट से ब्लॉग के लिए privacy & policy page कैसे बनाए या जनरेट करें? के बारे में बता रहे हैं। ताकि आप अपने हिसाब से किसी भी साइट का उपयोग करके अपने ब्लॉग के लिए यह पेज आसानी से बना लें।

Privacy Policy Online साइट से

दोस्तों, इस साइट से अपने ब्लॉग के लिए privacy और policy पेज बनाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।

  • अपना ब्राउज़र ओपन करें और टाइप करें - privacypolicyonline.com या इस लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आप साइट पर पहुंच चुके हैं। थोड़ा नीचे स्क्रॉल करें - आपको नीचे दिखाया गया इंटरफेस दिखाई देगा।

  • ऑनलाइन प्राइवेसी और पॉलिसी जनरेटर साइट - १ (Technical Prajapati)
    ऑनलाइन प्राइवेसी और पॉलिसी जनरेटर साइट - १ (Technical Prajapati)

  • generate privacy policy पर क्लिक करें।
  • अब यहां आपको अपने ब्लॉग का प्राइवेसी पॉलिसी बनाने के लिए फॉर्म भरने की आवश्यकता है। आपको वहां दिखाई दे रहे फॉर्म में - Your Website/App Name के नीचे वाले बॉक्स में अपने ब्लॉग वेबसाइट का नाम लिखें और Your Website URL के नीचे वाले बॉक्स में अपने ब्लॉग वेबसाइट का यूआरएल लिखकर Next पर क्लिक कर दें।
  • नेक्स्ट पेज पर आपसे पूछा जाएगा कि - आप अपने ब्लॉग के लिए प्राइवेसी पॉलिसी क्यों बना रहे हैं? जिसके तहत आप से नीचे इमेज में दिखाए गए सवाल पूछे जाएंगे।

  • ब्लॉग के लिए प्राइवेसी पॉलिसी बनाने की कारण - १ (Technical Prajapati)
    ब्लॉग के लिए प्राइवेसी पॉलिसी बनाने की कारण - १ (Technical Prajapati)

  • Do you use cookies? - No सिलेक्ट करें।
  • Do you show ads through Google AdSense? Yes सिलेक्ट करें। (अगर आप गूगल ऐडसेंस के विज्ञापन से पैसे कमाना चाहते हैं; अन्यथा No कर दें।)
  • Do you show advertising from third parties (except Google)? Yes सिलेक्ट करें। (अगर आप गूगल ऐडसेंस के अलावा भी किसी ऐड नेटवर्क से या एफिलिएट मार्केटिंग से जुड़ कर पैसे कमाना चाहते हैं; अन्यथा No कर दें।)
  • Country - अगर आप भारत में रहते हैं; तो India सिलेक्ट करें। यदि आप किसी दूसरे देश में रहते हैं; तो अपने देश का नाम सेलेक्ट करें।
  • State - आप जिस राज्य में रहते हैं; उस राज्य का नाम सिलेक्ट करें। उपरांत सभी सवालों के जवाब देने के बाद Next पर क्लिक करें।
  • अगले पेज में आपसे आपके जीमेल आईडी की मांग की जाएगी। आप अपना जीमेल आईडी डालकर Create Privacy Policy पर क्लिक कर दें।

***तो दोस्तों इस तरह आपके ब्लॉग के लिए प्राइवेसी पॉलिसी बनकर तैयार हो जाएगा। आप अपने ब्लॉग के लिए बनाए गए इस प्राइवेसी पॉलिसी को Html, Text Or Link के जरिए अपने ब्लॉग पर लगा सकते हैं।

यदि आप सोच रहे हैं - इस तरह कॉपी पेस्ट करने से ब्लॉग पर कॉपीराइट स्ट्राइक आने की संभावना है; तो आपको बता दें - आप निश्चिंत रहें ऐसा कुछ होने वाला नहीं है। क्योंकि, बहुत सारे लोग इस तरह फ्री प्राइवेसी पॉलिसी अपने ब्लॉग के लिए जनरेट करते हैं और गूगल ऐडसेंस भी इसे मान्य करता है।

Privacy Policy Generator साइट से

दोस्तों privacy policy generator साइट से भी कई लोग अपने ब्लॉग के लिए इस पेज को बनाते हैं। अगर आप भी इस साइट का उपयोग अपने ब्लॉग पर प्राइवेसी पॉलिसी पेज बनाने के लिए करना चाहते हैं; तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • अपना ब्राउज़र ओपन करें और टाइप करें - privacypolicygenerator.info या इस लिंक पर क्लिक करें।
  • साइट पर पहुंच जाने के बाद आप राइट साइड, नीचे दिखाया गया फॉर्म देख पा रहे होंगे।

  • प्राइवेसी पॉलिसी जेनरेटर साइट - २ (Technical Prajapati)
    प्राइवेसी पॉलिसी जेनरेटर साइट - २ (Technical Prajapati)

  • इस फॉर्म में आपको Your Company Name और Your Website Name के नीचे वाले बॉक्स में अपने ब्लॉग का नाम लिख देना है।
  • Your Website URL के नीचे वाले बॉक्स में आपको अपने ब्लॉग वेबसाइट का यूआरएल डालना है और नीचे दिए गए Next बटन पर क्लिक कर देना है।
  • अगले पेज में प्राइवेसी पॉलिसी बनाने का कारण बताना है। जिसमें आप से कुछ सवाल पूछे जाएंगे; आपको उसका जवाब Yes और No में देना है।
  • Do you use cookies on your website? - No
  • Do you show advertising through Google AdSense on your website? - अगर आप गूगल ऐडसेंस से पैसे कमाना चाहते हैं; तो Yes करें।
  • Do you show advertising from third parties (except Google)? - अगर आप गूगल ऐडसेंस के अलावा भी किसी तृतीय पक्ष ऐड नेटवर्क का उपयोग करके पैसे कमाना चाहते हैं; तो Yes करें और नीचे दिए गए नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर दें।
  • अगले पेज में आपको अपना देश, राज्य और ईमेल आईडी दर्ज करके Generate My Privacy Policy पर क्लिक कर देना है।

***तो दोस्तों अब आपके ब्लॉग के लिए प्राइवेसी पॉलिसी जनरेट हो चुका है। आप इसे आप अपने ब्लॉग पर Html, Text Or Link की सहायता से लगा सकते हैं। यह तीनों विकल्प आपको वहां पर दिखाई देंगे।

दोस्तों यदि आप अपने ब्लॉग वेबसाइट पर सही तरीके से पेज बनाना चाहते हैं; तो हमारा यह आर्टिकल जरूर पढ़ें : ब्लॉग पर कौन कौन से पेज होने चाहिए? पेज बनाने का सही तरीका

दोस्तों अभी तक हमने जितने भी प्राइवेसी पॉलिसी जनरेटर से ब्लॉग के लिए प्राइवेसी पॉलिसी जनरेट की है। वह सभी हमें इंग्लिश में प्राप्त हुआ है। अगर हमारी हिंदी साइट है और हम चाहते हैं कि - हमारे ब्लॉग पर प्राइवेसी पॉलिसी पेज हिंदी में हो, जो सभी के समझ में आए। तो आइए आपको बताते हैं कि - आप अपने ब्लॉग के लिए हिंदी में प्राइवेसी पॉलिसी कैसे लिख सकते हैं? हालांकि, हिंदी साइट के लिए भी आप अंग्रेजी में प्राइवेसी पॉलिसी पेज बना सकते हैं।



इसे भी पढ़ें शायद आपको ब्लॉगिंग में कुछ मदद मिले।

1. डिस्क्लेमर पेज ब्लॉग के लिए क्यों जरूरी है और इसे कैसे बनाए?
2. ब्लॉगर के ब्लॉग में कांटेक्ट फॉर्म पेज कैसे बनाएं? हिंदी में
3. Google Analytics क्या है? ब्लॉग को इससे कैसे जोड़ें? हिंदी मे
4. Feedburner क्या है? ब्लॉग को इससे क्यों और कैसे जोड़ें?
5. न्यू ब्लॉगर्स के लिए - ब्लॉगस्पॉट पर बेसिक सेटिंग कैसे करें?


Blog Ke Liye Hindi Me Privacy Policy Kaise Banaye?

Blog के लिए हिंदी में Privacy Policy कैसे बनाये? गूगल पर यह खोजने वाले लोगों के लिए खास हमने नीचे इसकी जानकारी दी है। आप निचे दिए स्टेप को फॉलो करें।

  • अपने ब्लॉगर डैशबोर्ड पर जाएं और लेफ्ट साइड दिए गए page ऑप्शन पर क्लिक करके लेफ्ट साइड ऊपर की ओर दिए गए next page पर क्लिक कर दें।
  • पेज टाइटल में privacy policy लिखकर पेज को पब्लिश कर दें। नीचे फिलहाल के लिए कुछ ना लिखें।
  • पब्लिश किए गए प्राइवेसी पॉलिसी पेज को एक बार फिर ओपन करें और अब इसमें लिखना शुरू करें।
  • पहले पैराग्राफ में अपने ब्लॉग वेबसाइट के बारे में लिखें। जैसे.- ब्लॉग का नाम, ब्लॉग का यूआरएल, ब्लॉग के संस्थापक का नाम, ब्लॉग किस कैटेगरी में आता है? ब्लॉग पर कौन कौन से कैटेगरी के आर्टिकल पब्लिश्ड किए जाते हैं? आदि।
  • पाठक आपके ब्लॉग वेबसाइट का उपयोग किस तरह कर सकते हैं? इस बारे में लिखें।
  • इस बारे में बताएं कि - कोई भी व्यक्ति आपके ब्लॉग वेबसाइट पर आपके स्वीकृति के बिना किसी भी लिंक या किसी वेबसाइट का प्रमोशन नहीं कर सकता।
  • अपने पाठकों को यह भी बताएं कि - यदि आपके साइट पर कोई गलत भाषा में या विवादित कमेंट करता है; तो इस पर आप क्या कार्यवाही करेंगे?
  • अपने पाठकों को भरोसा दिलाए कि - यदि वह अपनी जानकारी कभी इस ब्लॉग वेबसाइट पर देते हैं; तो उनकी पर्सनल जानकारी को किसी के साथ शेयर नहीं किया जाएगा।
  • आपके ब्लॉग वेबसाइट के नियम और शर्तों का उल्लंघन करने वाले पाठकों के साथ आप क्या कर सकते हैं?
  • ब्लॉग तथा ब्लॉग के ओनर, अपने पाठकों की मदद किस तरह से करता है।
  • अपने ब्लॉग के लिए प्राइवेसी पॉलिसी में all rights reserved को भी जरूर ऐड करें। ताकि, आप स्वतंत्रतापूर्वक निर्णय ले सके।
  • आपसे कोई पाठक किस तरह संपर्क कर सकता है? इसके लिए आप जीमेल आईडी, कांटेक्ट फॉर्म लिंक आदि को जोड़ सकते हैं।

दोस्तों ब्लॉग के लिए उपरांत दिए गए सभी टॉपिक ऐड कर लेने के बाद या प्राइवेसी पॉलिसी लिख लेने के पश्चात आप राइट साइड ऊपर की ओर दिए गए अपडेट बटन पर क्लिक कर दें। इस तरह आपके ब्लॉग का प्राइवेसी पॉलिसी बनकर तैयार हो जाएगा।

ब्लॉगिंग के बारे में आपको बता कर हमें बेहद खुशी की अनुभूति होती है। हम चाहते हैं कि - आप ब्लॉगिंग में सफल हो। हम इसके लिए आपके सामने अंदर की सभी जानकारियां आपके सामने प्रस्तुत करेंगे। यदि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई हो; तो कमेंट बॉक्स में जानकारी के बारे में अपनी राय जरूर दें। अगर हो सके तो - अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जानकारी को शेयर करें। ताकि आपके दोस्त भी ब्लॉगिंग क्षेत्र में आपके साथ मिलकर कुछ बेहतर कर सकें।

Post a Comment

इस आर्टिकल के बारे में आप अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं।

Previous Post Next Post